Sunday, November 24, 2024
Breaking News

नारी जगत का सम्मान करना नई पीढ़ी को सिखाएं तो वो चरित्रवान बनेगी: संजय वर्मा

इटावा। जीवन प्रतिपल कुछ न कुछ सीखने का अवसर लेकर आता है, ज्ञान प्राप्त करने के लिए वृक्ष की तरह झुकना सीखिए। ढूंढनी है मंजिल अगर, तो अपना रहनुमा खुद ही बन,जिन्होंने तलाशा सहारा, वे मझधार में ही रह गए। महोपाध्याय डॉक्टर विद्या कांत तिवारी जी के अभिनंदन समारोह में आ कर में खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। इनका ज्ञान और सानिध्य जिसे मिल जाए उसका जीवन तो धन्य हो ही जायेगा।
यह उदगार एस एस पी संजय वर्मा ने श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में ख्याति लब्ध शिक्षाविद डॉक्टर विद्या कांत तिवारी को प्रयाग हिंदी साहित्य सम्मेलन में साहित्य महोपाध्याय की उपाधि से विभूषित किए जाने की कृतज्ञता स्वरूप आयोजित सार्वजनिक अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए।
सामाजिक सुधारक, आध्यात्मिक, शैक्षिक प्रोत्साहनकर्ता के रूप में उनके जोशीले अंदाज़ ने समा बांध दिया। धन पिपासु गुरु के त्याग को आवश्यक बताते हुए उनका कहना था कि सामने वाले के मूल्यांकन के बिना सही दिशा और सत्य सत्संग संभव नहीं है। ज्ञान हीन व्यक्ति के कुसंग से संस्कारों और व्यक्तित्व का क्षरण ही होगा जबकि ज्ञानवान का सत्संग आपको निखार देगा।।

Read More »

गणेश चतुर्थी: चंद्रयान की थीम पर एनटीपीसी में मनाया गया गणेश पूजन उत्सव का कार्यक्रम

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। इस वर्ष गणेश चतुर्थी को ऊंचाहार परियोजना में चंद्रयान की थीम पर गणेश पूजन उत्सव का कार्यक्रम आवासीय परिसर के शगुन हॉल में उत्साह के साथ मनाया गया। पूजा समिति के द्वारा पूरे परिसर को सजाया गया,भजन गायन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ और गणेश पूजन के कार्यक्रम में कर्मचारियों के बीच एक अलग ही उल्लास देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री छाबड़ा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी गणेश पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी ने विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की।
भगवान गणेश की आराधना के पश्चात परियोजना प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि भगवान आशुतोष की तरह ही भगवान गणेश भी बहुत ही भोले हैं, वह भी अपने भक्तों के द्वारा की गई आराधना से पल भर में प्रसन्न हो जाते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं, उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा गया है।

Read More »

हर्षिता माथुर ने जिला अधिकारी का संभाला पदभार

रायबरेली। जनपद की नवागंतुक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में विधिवत कार्यभार गृहण कर किया।
हर्षिता माथुर वर्ष 2013 बैच की आई0 ए0 एस0 अधिकारी है। मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर इससे पूर्व प्रयागराज, मेरठ, बस्ती, सिद्धार्थ नगर जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुकी है।
जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे गरीब, पीड़ित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित कराना, न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना आदि प्राथमिकताओ में शामिल होगा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितताओ पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही होगी। जनपद के विकास कार्यों को गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। शासकीय कार्याे में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम भावना से कार्य कराये जायेंगे तथा अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।

Read More »

अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के कार्यालय का उद्घाटन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। महाराज अग्रसैन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों हेतु महाराज अग्रसैन जयंती कार्यालय का शुभारम्भ लोहा मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला गली नं. एक में गणेश पूजन के साथ किया गया। पूर्व राजयमंत्री विवेक अग्रवाल ने महाराज अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री विवेक अग्रवाल ने कहा कि हम सभी अपनी एक जुटता परिचय दिखाते हुए 15 अक्टूबर को निकलने वाली महाराजा अग्रसैन शोभायात्रा मे तन, मन, धन से सहयोग करे। राजनीतिक क्षेत्र में भी एक एकजुटता दिखाते हुए अपनी पहचान बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मशाला के प्रबंधक ब्रजेश्वर प्रसाद बंसल ने कहा कि आज महाराजा अग्रसैन शोभायात्रा निकालने का श्रेय पूरे उत्तर भारत में फिरोजाबाद के अग्र बंधुओं का है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है।

Read More »

डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं और निस्तारण के दिए निर्देश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने किसान समाधान दिवस में आए सभी कृषकों की कृषि से सम्बंधित समस्याऐं सुन संबंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोल्ड स्टोरेज को लेकर आलू किसानों की समस्याओं को निस्तारण के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह कोल्ड स्टोरेज स्वामियो के साथ वार्ता कर किसानों की आ रही समस्याओं का निस्तारण कराए। प्रगृतिशील किसान शेर सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में दिन में विद्युत आपूर्ति नही होती है, जिससे रात्रि में खेतों में सिंचाई करनी पडती है। एक बुजुर्ग किसान ने बताया कि जसराना क्षेत्र के उनके गांव नगला जाजूमई के चारों तरफ जलभराव है, जिससे गांववासी बहुत परेशान है, इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बन्धित वीडीओ को भेजकर जल निकासी कराए।

Read More »

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन जरूरी हैः बीएसए

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की एक कार्यशाला बीआरसी सिविल लाइन दबरई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय एवं नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी अपने विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के पांच विद्यार्थियों के नामांकन अनिवार्य रूप से करा दें। यह भारत सरकार की बच्चों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को सभी सूचनाएं समय से भेजने के लिए भी प्रेरित किया। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं।

Read More »

समर्थकों ने विधायक का जन्मदिवस मनाया

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। सिरसागंज विधायक सर्वेश कुमार यादव का जन्म दिवस उनकी विधान सभा में धूमधाम से मनाया गया। सिरसागंज क्षेत्र में कई गावों में कार्यक्रम आयोजित कर सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। कई जगह उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। लोगों ने विधायक के स्वस्थ लंबे जीवन की कामना की। इस अवसर पर सुनील यादव, कमल सिहं, ग्रीस यादव, रवीकांत यादव, कृष्णकांत यादव, धर्मेंद्र यादव, कायम सिंह, प्रेम यादव, सुभाष यादव, रामब्रेश यादव, देवेंद्र राजपूत, अवनीश कुमारी, रामसिंह सुपारी वाले, असफाक अहमद, सत्यभान सिंह, ग्या प्रसाद सोमेश, अनोखेलाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

15 नवम्बर तक लागू रहेगी धारा 144

मथुरा। जनपद में 15 नवम्बर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला मजिस्टेªट शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद में धारा 144 लागू की है। उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर को ब्रजराज ठा. श्री दाऊजी महाराज बलदेव का छठ महोत्सव 23 सितंबर को श्रीराधाष्टमी 28 सितम्बर को ईद ए मिलाद, बारावफात, दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 23 अक्टूबर को महानवमी, 24 अक्टूबर को दशहरा (विजयदशमी), पांच नवम्बर को अहोई अष्टमी, 10 नवम्बर को धनतेरस, 11 नवंबर को छोटी दीपावली, 12 नवम्बर को दीपावली, 13 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 15 नवम्बर को भाई दूज (यमद्वितीया) पर्व मनाए जाएंगे। 28 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगितात्मक परीक्षाएं भी होनी हैं, मुख्य महाप्रबंधक (ह्यूमन रिसोर्स), इंडियन आयल कारपोरेशन मथुरा ने अपने पत्र 11 सितम्बर के द्वारा रिफाइनरी सम्बंधी कार्यों के सुगम संचालन के लिए धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा निर्गत करने का अनुरोध किया है।

Read More »

पत्रकारिता में विश्वास बहाल करना, पत्रकारों की नैतिक जिम्मेदारी!

पत्रकारिता, जिसे अक्सर चौथी सम्पत्ति के रूप में जाना जाता है, सूचना प्रसारित करने, सच्चाई को उजागर करने और सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेह बनाकर दुनिया भर के लोकतंत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हालाँकि, इस महान पेशे की प्रतिष्ठा हाल के दिनों में कुछ बिकाऊ पत्रकारों के कार्यों के कारण धूमिल हुई है, जो ईमानदारी पर सनसनीज को प्राथमिकता देते हैं। इस चुनौती से पार पाने और जनता का विश्वास बहाल करने के लिए, नैतिक पत्रकारों को पत्रकारिता के सार को कमजोर करने वालों के खिलाफ खड़े होने की पहल करनी चाहिए। नैतिक प्रथाओं को सक्रिय रूप से बढ़ावा देकर, वे पूरे पेशे की विश्वसनीयता की रक्षा कर सकते हैं।
सनसनीखेज और अनैतिक पत्रकारिता
डिजिटल मीडिया और 24×7 समाचार चक्र के युग में, सनसनीखेज और क्लिकबेट रणनीति प्रचलित हो गई है। कुछ पत्रकार तथ्य-जाँच और गहन रिपोर्टिंग के बजाय आकर्षक सुर्खियाँ बनाने और दर्शकों को आकर्षित करने को प्राथमिकता देते हैं। यह दृष्टिकोण न केवल जनता को गुमराह करता है बल्कि समग्र रूप से पत्रकारिता में विश्वास को भी ख़त्म करता है।
अनैतिक प्रथाएँ, जैसे मनगढ़ंत कहानियाँ, पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग और भुगतान की गई सामग्री, समस्या को और बढ़ा देती हैं।

Read More »

विधि-विधान से की गई भगवान गणेश की स्थापना

फिरोजाबाद। विध्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। वहीं घरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश की स्थापना की गई। वहीं कॉलौनी में सामूहिक गणेश पंडालों में भगवान गणेश की हवन-पूजन कर विधि-विधान से स्थापना की गई। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मंगलवार को सोहन मार्केट मित्र मंडल द्वारा गणेश प्रिंटर्स से भगवान गणेश की स्थापना शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। गणेश शोभायात्रा में गणेश भजनों पर महिलाएंे एवं पुरूष थिरकते दिखाई दिए। शोभायात्रा दुर्गा नगर से प्रारम्भ होकर, दुली मौहल्ला होते हुए कोटला रोड स्थित सोहन मार्केट पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान अशोक कुमार वर्मा, अमित चतुर्वेदी, विकास लहरी, कपिल अग्रवाल, मंदीप गुप्ता, अरविंद शर्मा, प्रखर अग्रवाल, विहाल लहरी आदि मौजूद रहे। वहीं गणेश नगर में भगवान गणेश की स्थापना शोभायात्रा निकली गई। जो गणेश नगर में भ्रमण कर संदीप तिवारी के आवास पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Read More »