हाथरस। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया गया।
एडीएचआर समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन मांग के अनुरूप करती रहती है। एडीएचआर के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान व्यक्ति को नियमित रूप से करना चाहिए। जिससे कि उसके शरीर में मौजूद रक्त दूसरे के जीवन को बचाने के काम आए। साथ ही साथ हमारे शरीर में मौजूद रक्त जब समय समय पर निकलता रहेगा तो उसी तेजी से हमारे शरीर में नया खून बनता रहेगा। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा। आइए इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान को जन-जन की मुहिम बनाएं। हम हाथरस ही नहीं अन्य जगहों पर भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें, जिससे किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी महसूस न हो और उसकी जान रक्त की कमी से न जाए। एडीएचआर अपने मानव अधिकारों के कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को भी बखूबी अंजाम दे रही है।
गरीब कन्या के विवाह के लिये दिया गया दान सर्वाेपरि
हाथरस। धन का प्रयोग तीन प्रकार से किया जाता है। दान, भोग और नाश। जिसमें दान को सर्वाेत्तम माना गया है और किसी गरीब कन्या के विवाह के लिए दिया गया दान को सर्वाेपरि माना गया है।
इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए समाजसेवी संस्थायें वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ सहेली द्वारा संयुक्त रूप से एक निर्धन कन्या (जिसके पिता का कुछ समय पूर्व देहांत हो गया एवं माता के पास अपने जीवन यापन के लिए संसाधन नहीं हैं) के विवाह का कुछ समान जिसमें कूलर, पलंग, मिक्सी, चांदी के आभूषण, कुकर, साड़ी, बेड शीट, बर्तन, डिनर सेट, कंबल, पेंट शर्ट, श्रृंगार का सामान, राशन, बैग, नकदी एवं विभिन्न प्रकार के उपहार दिए गये। सर्वप्रथम दोनों संस्थाओं की अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय एवं माधवी पचौरी द्वारा कन्या को चुन्नी उड़ाकर उसकी गोद भरी।
मतदाता सूची में नाम ना होने पर नहीं कर पायेंगे मतदान
हाथरस। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 को सम्पन्न कराये जाने हेतु तैनात सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा मतदेय स्थल, बूथों पर पूर्व में भ्रमण के दौरान जो कमियाँ पाई गई थीं, उनका निराकरण किया गया है कि नहीं के संबंध मे पुनः मतदेय स्थल, बूथों का भ्रमण यथास्थिति का जायजा लेते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में पाई गई कमियों का निराकरण करा दिया गया है और वर्तमान में कोई समस्या नहीं है तो उसके संबंध में निर्वाचन कार्यालय को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि पीठासीन को दिये जाने वाला थैला प्राप्त हो गया है कि नहीं और उस थैले में निर्वाचन संबंधी समस्त प्रपत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। मतदान के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय मतदान प्रक्रिया को प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान ससमय प्रारम्भ होने से किसी भी प्रकार से दबाव नहीं रहता है। मतदान के दौरान आरओ, एआरओ द्वारा हस्ताक्षर युक्त मतदाता लिस्ट का ही प्रयोग किया जाना है।
गरिमामय जीवन जीने की संवैधानिक अधिकार की गारंटी के लिए संघर्ष जारी रहेगा-अनिल पासवान
चकिया; चन्दौली। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर चकिया ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया तथा सभा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पासवान ने कहा कि देश भर में खेत मजदूरों, ग़ामीण गरीबों की हालत बहुत खराब है। कार्य दिवस सहित मजदूरी भी घट गई है । ऊपर से मंहगाई जानलेवा हो गई है। अब तक देश में किसान आत्महत्या कर रहे थे, लेकिन हाल ही में संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार सन् 2019 से 20 22 के बीच 4243 दिहाड़ी मजदूरों ने आत्महत्या की है। दिहाड़ी मजदूर, ग़ामीण मजदूरों का ही हिस्सा होते हैं। इनकी माली हालत ठीक करने एवं श्गरीमामय जीवन श् जीने की संवैधानिक अधिकार की गारंटी के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
भाकपा (माले) चकिया ब्लॉक सचिव कामरेड विजई राम ने कहा की बुलडोजर राज पर तत्काल रोक लगाया जाए दशकों से जिस जमीन पर गरीब बसे हैं उनको मालिकाना हक दिया जाए, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए घरों को ना गिराया जाए। घर के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया जाए। अनधिकृत बाशिंदों का सर्वे कराकर नया गृह कानून बनाया जाए।
मां गंगा की महाआरती का किया आयोजन
कानपुर। सरसैया घाट में माँ गंगा सप्तमी के अवसर पर पंडित सुमित मिश्रा द्वारा मां गंगा की महाआरती का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ.रोहित सक्सेना ने बताया कि मां गंगा को नदियों में सबसे पवित्र व पूजनीय माना जाता है। यही कारण है कि लोग दूर-दूर से गंगा नदी में स्नान करने आते हैं। माना जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से न सिर्फ व्यक्ति के सारे कष्ट मिटते हैं, बल्कि उसके सारे पाप भी धुल जाते हैं वही सभी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है। गंगा आरती के अद्भुत दृश्य को देखने के लिए शाम से ही लोगों का हुजूम घाट पर उमड़ उठा। गंगा सेवा परिवार के सभी भक्तों के साथ आचार्य सुमित मिश्रा की अगुवाई में अमित मिश्रा सत्यम, राहुल भारती, मनोज दिवाकर आदि गणमान्य लोगों ने मां गंगा की आरती की और समिति की ओर से सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। काव्या नाम की बच्ची ने मां गंगा की तर्ज पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
Read More »क्षत्रिय महासभा निकालेगी सद्भावना रैली
जयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 29 अप्रैल शनिवार को प्रातः 8ः30 बजे महल रजवाड़ा रिसोर्ट वैशाली नगर से स्टेच्यू सर्किल तक बाइक रैली निकालेगी ।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि रैली की अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर करेंगे। रैली में क्षत्रिय युवा भारी संख्या में हिस्सा लेने ।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ शक्ति सिंह राजावत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष स्टेच्यू सर्किल पर जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह की स्टेच्यू पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और तत्पश्चात मिलिट्री एरिया में स्थित जनरल सगत सिंह जी की स्टेच्यू पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे । रैली में राष्ट्रीय महामंत्री गुलाब सिंह, गौरीशंकर सिंह सिकरवार, रणवीर सिंह महन्दवास, लक्ष्मण सिंह तंवर, अन्नपूर्णा सिंह, मतेन्द्र सिंह गहलोत एडवोकेट, डॉ भूपेन्द्र सिंह खरेश, अजय चौहान जे पी राघव, रीता चौहान, भंवर सिंह शेखावत, मणिराज सिंह, रणजीत सिंह राठौड़, दिलीप सिंह पाटोदा, शिवसिंह भुरटिया, दशरथ सिंह बरड़वा, मानसिंह राठौड़, पदम सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह सांगलिया, नरेन्द्र सिंह राजावत, समंदर सिंह तंवर, शंभू सिंह जोंल आदि अनेक युवा केशरिया साफे में रैली में भाग लेकर आपसी सद्भावना का संदेश देंगे।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने नगर में किया जनसंपर्क
महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज में अध्यक्ष पद का चुनाव दिलचस्प होता नजर आ रहा है। सरला साहू भाजपा से प्रत्याशी हैं, तीन बार से लगातार अध्यक्ष हैं, चौथी बार भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है और अपने बीते कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता को गिन गिन कर बता रही हैं। भाजपा प्रत्याशी नगर में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। भाजपा कार्यकर्ता भी पूरी तरह से एकजुट होकर जनता के बीच में जाकर अपनी बात कह रहे है और सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। तीन पंचवर्षीय से सरला साहू ने चेयरमैन की कुर्सी संभाल रखी है। सरला साहू व प्रभात साहू की लोकप्रियता भी लोगों के दिलों को जीतती दिख रही है, अब आगे का परिणाम क्या होगा यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा।
Read More »सपा समर्थित प्रत्याशी शाहीन सुल्तान ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क
ऊंचाहार, रायबरेली। निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान नगर निकाय चुनाव 2023 में समाजवादी पार्टी की समर्थित प्रत्याशी के रूप में पुनः चुनावी मैदान में उतरी हैं। जिसको लेकर सभी सपा कार्यकर्ता भी उत्साहित दिख रहे। निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान और उनके प्रतिनिधि अरशद सुल्तान द्वारा लगातार नगरवासियों से जन संपर्क किया जा रहा है। इस दौरान वह पुनः अपने लिए नगरवासियों का समर्थन मांग रही हैं और पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को दोहरा रहीं हैं। निवर्तमान चेयरपर्सन के प्रतिनिधि अरशद सुल्तान ने बताया कि हमारे कार्यकाल के दौरान और अब तक चेयर पर्सन सहित हम सभी कार्यकर्ता नगर वासियों की सेवा में निरंतर मौजूद रहे हैं और हमारे कार्यकाल में हमेशा भाईचारा प्रेम भाव और सद्भाव, सौहार्द बना रहा है। हमने हिंदू मुस्लिम के सभी त्योहारों को मिलकर मनाया है। हम एकता में ही विश्वास करते हैं और एकता में बल है।
Read More »छात्रा जानवी ने बढ़ाया परिवार, विद्यालय व जनपद का गौरव: अभिमन्यु गुप्ता
जन सामना संवाददाता; बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी जानवी ने 95.67 प्रतिशत अंकों के प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाने का काम किया है। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से आर्य समाज मंदिर में कुमारी जानवी का पटका पहनाकर, उपहार देकर सम्मानित किया गया। अमीनगर सराय के सुप्रसिद्ध समाजसेवी लॉयन ईश्वर अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में स्थापित जियालाल प्रेमवती सम्मान से मंडलीय चेयरमैन वरिष्ठ लायन अभिमन्यु गुप्ता, जॉन चेयरमैन लॉयन दीपक गोयल, सचिव लॉयन पंकज गुप्ता, लॉयन डॉक्टर कमला अग्रवाल, लॉयन डॉ रामलाल,उपाध्यक्ष लॉयन अतुल जिंदल, लॉयन अजय मित्तल, लॉयन आशुतोष मित्तल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कुमारी जानवी ने परिवार विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है। इसके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आशीर्वाद प्रदान करते हैं। डॉक्टर कमला अग्रवाल ने कहा कुमारी जानवी जीवन में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ऐसा हमारा विश्वास है। इस अवसर पर जानवी सुपुत्री देवकरण कुशवाहा के दादा जयवीर कुशवाहा एवं माता श्रीमती प्रीति कुशवाहा को भी सम्मानित किया गया।
Read More »सभ्यता, संस्कृति, भाषा और जमीर की जननी नदियां
जन सामना संवाददाता; बड़ौत, बागपत। एनवायरनमेंट एंड सोशल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एस्रो) के तत्वाधान में आज ‘नदियों का दर्द, एस्रो की जुबानी’ श्रृंखला के अंतर्गत संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा और ऋषिकुल विद्यापीठ जागोस के प्रांगण में ‘आओ नदी को जाने’ नामक युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी बच्चों ने अपने विचार व अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतम सिंह वर्मा एवं जलपुरूष राजेंद्र सिंह के गुरु रमेश चंद्र शर्मा ने की।
संवाद कार्यक्रम में एस्रो के निदेशक संजय राणा ने कहा कि नदियां मानव सभ्यताओं को जन्म देने वाली होती है। वहीँ नदियां ही मानव की संस्कृति और जमीर भी तय करती है। बड़े बुजुर्गाे ने कहा है कि ‘जैसा खाओगे अन्न वैसा होगा मन, जैसा पियोगे पानी वैसी रहेगी वाणी’ अर्थात मानव के जमीर को नदियों का जल प्रभावित करता है। इसीलिये भारतीय संस्कृति में नदियों को माँ का दर्जा दिया जाता है। मगर आज के परिदृश्य में मानव नदियों के महत्व को भूल चुका है, इसीलिये नदियां आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।