Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री राज्य सभा में गरजेः कल राहुल गांधी थे निशाने पर आज पंडित नेहरु की बारी थी…

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरु का जिक्र करते हुए गांधी परिवार पर बड़ा हमला किया। कहा, 600 से ज्यादा योजनाएं गांधी-नेहरू के परिवार के नाम पर हैं। अगर अब किसी कार्यक्रम में नेहरू जी का नाम नहीं प्रयोग हुआ तो कुछ लोगों का खून गर्म हो जाता था, लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है। क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में। इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको और आपके परिवार को मंजूर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने संबोधन से पहले ही विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, तेज नारेबाजी और हूटिंग के बीच पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार जारी रखा।

Read More »

पं. जगन्नाथ मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

लालगंज, रायबरेली। पं. जगन्नाथ मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव आज सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूँज से उपस्थित दर्शकों सहित पूरा वातावरण संगीतमय बना रहा। कार्यक्रमों के साथ पढाई में सर्वश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों, खेलकूद में जनपद स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्राप्त बच्चों, साथ ही साहित्यिक अभिरुचियों के लिए सर्वाेत्तम छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रबंधक प्रमोद तिवारी, अध्यक्ष आशीष तिवारी, प्रधानाचार्य रविकांत की उपस्थिति में मुख्य अतिथि काँग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरेनी व श्री फाउंडेशन की सचिव सुधा द्विवेदी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश सिंह ने और कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन तरुणेंद्र कुमार शुक्ला ने किया।

Read More »

पुलिस की पीआरवी वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर-बाइक क्षतिग्रस्त

⇒ घटना का वीडियो बनाने पर दिखाया पुलिसिया रौब
⇒ बाइक सवार को पैर में लगी चोंट
हमीरपुर। बीती रात यूपी 112 पुलिस की पीआरवी वैन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जब बाइक सवार ने इसका विरोध करते हुए मोबाइल पर इसे कैद करना शुरू किया तो उसे पुलिसिया रौब का शिकार होना पड़ा। चूंकि मामला पुलिस का था इसलिए बाइक सवार के पक्ष में ना तो कोई बोलने वाला था और ना ही पुलिस ने उसकी सुनवाई की। पीआरवी वैन से हादसे का यह मामला मौदहा कोतवाली कसबे में बड़े चौराहे का है। यहां बड़े चौराहे पर इंगोहटा गांव का रहने वाला सूरज जो अपनी बाइक से गांव जा रहा था। तभी कमहरिया गांव की तरफ से आई पीआरवी वैन ने इसमें टक्कर मार दी। पुलिसिया रौब दिखाते हुए भागने की कोशिश की।

Read More »

प्रभारी मंत्री का दौरा, सरकार की बतायीं अच्छाइयां

हमीरपुर। प्रभारी मंत्री ने शौचालय, गौ आश्रय स्थल, स्कूल सहित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और पत्रकार वार्ता की, लेकिन पत्रकारों के सवालों से बचते रहे। हमीरपुर में डॉक्टरों की कमी होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं। गांव से लेकर शहर तक बने सामुदायिक शौचालयों में या तो ताला लटका है या अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। गौ आश्रय स्थलों में जानवरों को भूसे और चारे की जगह पराली खिलाई जा रही है। स्कूलों मैं भी अध्यापकों की कमी है। बोले, जिले में सबकुछ दुरुस्त, कोई कमी नहीं मिली। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर की निरीक्षण के दौरान आपको क्या कमियां मिलीं। मंत्री मंनु लाल कोरी ने जवाब देते हुए कहा को निरीक्षण के दौरान सब कुछ चुस्त और दुरुस्त मिला है।

Read More »

पीएमएसएम दिवस पर प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं की हुई जांचें

⇒ उच्च जोखिम वाली 18 महिलाएं चिन्हित
फिरोजाबाद। माह की प्रत्येक नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) में जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों पर डॉक्टरों द्वारा गर्भवतियों की प्रसव पूर्व सभी जांच की गईं और बेहतर स्वास्थ्य के लिए परामर्श दिया गया। जनपद में कुल 316 गर्भवतियों की जाँच की गयी, जिसमें 18 गर्भवती उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) की चिन्हित हुयीं। सीएमओ डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गर्भवतियों को व्यापक और गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल करना सुनिश्चित किया गया है। इस दिवस में गर्भवती को पहली और दूसरी तिमाही में विशेषज्ञों तथा एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया।

Read More »

कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे-डीएम

जिला टास्क फोर्स की बैठक में विभागीय समन्वय स्थापित कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि विशेष टीकाकरण अभियान में क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणरत रहकर कार्य करें और कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। उन्होंने पिछले टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के नोडल अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी रवि रंजन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यालय में इस टीकाकरण अभियान का कंट्रोल रूम स्थापित करें और नगर निगम, शिक्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि संबंधित विभागों का सहयोग लेकर अभियान को शत-प्रतिशत पूर्ण एवं सफल बनाएं।

Read More »

जी-20 पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन आज

फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पी.जी.) कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया न बताया कि महाविद्यालय में 10 फरवरी दिन शुक्रवार को जी-20 सम्मेलन के उपलक्ष्य में ‘‘वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका‘‘ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल (म.प्र.) के कुलपति प्रो. एस.के जैन मुख्य अतिथि होगें। तथा डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की कुलपति प्रो. आशुरानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। संगोष्ठी में कानपुर मण्डल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. रिपुदमन सिंह तथा आगरा मण्डल की क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. रेखारानी तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

Read More »

डीआईओएस ने हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। सड़क सुरक्षा माह-2023 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में जनपद स्तर पर सबसे सर्वश्रेष्ठ मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने वाले हिमांशु शर्मा डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद, लक्ष्मी पंत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला, सरिता यादव बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद को डीआईओएस निशा आस्थान ने प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया 5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया था। जिनमें मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने वाले हिमांशु शर्मा को सम्मानित किया गया है। हिमांशु शर्मा ने बताया कि कॉलेजों में यातायात नियमों के संबंध में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, स्लोगन, क्विज प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, रैली आदि का का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर नोडल अधिकारी केके यादव ने कहा कि सभी का जीवन अनमोल है।

Read More »

कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने किया अनूठा प्रदर्शन

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर टैंटीगांव के मध्य कट की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सुरीर में चल रहे धरना में पांचवें दिन किसानों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। सुरीर में अंबेडकर पार्क के समीप खेल मैदान पर चल रहे धरना में बृहस्पतिवार को अर्धनग्न प्रदर्शन किया।इस दौरान किसानों ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर टैंटीगांव के मध्य कट की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन चल रहे धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि अधिकारियों के उपेक्षित रवैया को लेकर रोष व्याप्त है। उधर धरने पर बैठे भूपेंद्र सिंह राजपूत ने आक्रोश जताते हुए कहा कि धरने का पांचवा दिन चल रहा है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी उनके बीच नहीं पहुंचा है।

Read More »

होली के पर्व से पहले अधिकारियों ने परखी वृंदावन की व्यवस्थाएं

⇒ अधीनस्थ अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
⇒ बांके बिहारी मंदिर, परिक्रमा मार्ग को लेकर तैयार की रणनीति
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। ब्रज मंडल में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वही इस उत्सव के आनंद को उठाने के लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु ब्रज मंडल में पहुंचते हैं। इस अनूठे रसरंग में झूमने को बेताब लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को प्रशासन के आला अफसरों ने नगर के प्रमुख मंदिरों के साथ यमुना के घाटों का भी जायजा लिया और अधीनस्थों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। ब्रज की प्रसिद्ध होली के रस में सराबोर होने के लिए जहां लाखों श्रद्धालु बेताब नजर आ रहे हैं। वहीं आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे व जिले के कप्तान शैलेश कुमार पांडेय ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर सहित यमुना के जुगल घाट चीर घाट व केसी घाट आदि क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी।

Read More »