सासनी, हाथरस। शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पीटल(रूसा हॉस्पीटल) के बैनरतले ईएनटी सर्जन डा. जितेन्द्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में आगरा अलीगढ रोड स्थित गुप्ता नर्सिंग होम में निःशुल्क कान, नाक, और गला तथा कैंसर जांच शिविर का आयोजन कियागया। जिसमें करीब पचास से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाओें का वितरण किया गया।
डा. वार्ष्णेय ने बताया कि शिविर के माध्यम से उन मजलूम मरीजों को लाभ मिलता है जो अपना मंहगा उपचार नहीं करा सकते। मंहगा उपचार न कराने के कारण बहुत लोगों को समय से ही पूर्व अपने जीवन से हाथ धोना पडता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने लिए कार्र करते हैं उसकी प्रकार हमंे दूसरों का भी ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि समाज में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति समाज के एक परिवार की तरह होता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर समाज सेवा करने से जो पुण्य लाभ अर्जित होता है वह कहीं तीर्थयात्राओं से भी संभव नहीं है। क्यों कि कहा जाता है कि दवा से ज्यादा जरूरत दुआओं की होती है। सहायता मिलने के बाद जो मजलूम के दिल से दुआ निकलती है, वह कहंीं न कहीं हमारे काम आती है। इसलिए हमें प्रतिदिन एक मजलूम की सहायता अवश्य करनी चाहिए। शिविर में कैंसर, नाक, कान, और गला करीब पचास से अधिक मरीजों की जांच की गई। साथ ही मरीजों को दवाओं का वितरण भी मुफ्त किया गया। इस दौरान नरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, रॉबिन वार्ष्णेय, विजय कुमार वार्ष्णेय, डॉ प्रिंस (ऑडियोलॉजिस्ट), डॉ अमर आशुतोष पाठक डॉ अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।