Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

श्रेष्ठ कर्म और आचरण वाला ही मनुष्य: राधारमन

बिनौली/बागपत। बिनौली गांव के शिव मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन अर्थात बुधवार को कथावाचक आचार्य राधारमन महाराज ने कहा, मनुष्य वही है जिसका आचरण स्वच्छता से परिपूर्ण और कर्म दूसरों के लिए प्ररेणादायक हो।
उन्होंने कहा, क्या सभी को मनुष्य भी कहा जा सकता है? उनमें से अधिकांश दो पैर वाले मनुष्य जैसे दिखने वाले जानवर भी मिल सकते है। इस संसार मे राम भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ते है तो रावण भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ता है, श्री कृष्ण भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ते है तो कंस भी मनुष्य के रूप मे दिखालाई पड़ता है, युधिष्ठिर भी मनुष्य के रूप मे दिखालाई पड़ते ही तो दुर्याेधन भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ता है, बुद्ध महावीर नानक हिटलर माओ, मुसोलिनी लेनिन आदि भी मनुष्य के रूप मे दिखलाई पड़ते है

Read More »

बाल वैज्ञानिकों को किया गया पुरस्कृत

जन सामना संवाददाता: बिनौली/बागपत। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए चयनित बाल विज्ञानियों को पुरस्कृत किया गया।
जिवाना के गुरुकुल स्कूल में 26 नवंबर को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन हुआ था। जिसमें गुरुवार से मेरठ में शुरू हो रहे राज्य स्तर के आयोजन के लिए बेहतर प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले बाल विज्ञानियों का चयन किया गया। चयनित बाल विज्ञानियों गुरुकुल स्कूल के आर्यन व वंशिका, सनबीम पब्लिक स्कूल के वीशू तोमर, ग्रोवेल स्कूल के यश तोमर, देवास पब्लिक स्कूल की दिशा देशवाल व वेदांतिक स्कूल की अनुराधा को स्कूल में हुए कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ0 राजीव खोखर ने स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

Read More »

जिलाधिकारी ने किया राजकीय पशु पॉलीक्लिनिक एक्सरे मशीन का शुभारंभ

जन सामना संवाददाता बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने चौधरी चरण सिंह राजकीय पशु पॉलीक्लिनिक बिजरौल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पशु पॉलीक्लीनिक पर एक्सरे मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि एक्स रे मशीन का पशुपालकों के हित में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे कि उन्हें आवश्यकता पड़ने पर एक्स-रे मशीन का अपने पशुओं के स्वास्थ्य उपचार के लिए लाभ लिया जा सके।

Read More »

बागपत में नहीं होगी डीएपी व एनपीके उर्वरक की कमी

जन सामना संवाददाता बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सरूरपुर कला का जिलाधिकारी राजकमल यादव ने इफको, डीएपी की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने ए आर कोआपरेटिव मोहसिन जमील को निर्देश दिए कि खाद्य स्टॉक में रहना चाहिए। गेहूं की बुवाई हो रही है किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो। जिन समितियों में खाद की उपलब्धता नहीं है उन्हें चिन्हित करते हुए खाद पहुंचाया जाए जिससे कि किसान बंधुओं को अपनी फसल बोने में समस्या का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा जिन स्थानों पर डीएपी नहीं है उन स्थानों पर जल्द डीएपी मंगवाई जा रही है।

Read More »

मछली का सौदा करने का आरोप झेल रही पुलिस के मामले में आया नया मोड़

जन सामना संवाददाताः रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में हादसा करके भाग रहे ट्रक में लदी हुई मछली का सौदा करने का आरोप झेल रही सलोन पुलिस के मामले में फिर से नया मोड़ आया है। अब इसमें हादसे का शिकार इंजीनियर के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि बीती 23 नवंबर को मछली से लदे हुए ट्रक ने एनटीपीसी की निजी कंपनी के इंजीनियर हरिकेश राजभर को टक्कर मार दिया था। उसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया था। ट्रक में करीब तीन लाख रुपए कीमत की मछलियां लदी हुई थी। सलोन पुलिस ने ट्रक को पकड़ा था, किंतु उसके बाद ही आरोप लगा कि पुलिस ने ट्रक में लदी मछलियों का सौदा कर डाला, इस मामले को लेकर खासा हंगामा भी हुआ था, प्रकरण की जांच अभी चल ही रही थी कि इस बीच सलोन पुलिस ने अपने बचाव में मछली के मालिक से यह तहरीर ले लिया था कि उसने मछली अपने तालाब में उतरवाकर ट्रक को पुलिस को सौंपा था, मामला संदिग्ध बना हुआ है।

Read More »

नहर विभाग के खिलाफ ग्रामीणों के प्रदर्शन में शामिल हुए प्रधान बाद में डीएम को भेजा ज्ञापन

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर मजरे अरखा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, जगत बहादुर सिंह, दयाराम, भारत लाल, रामकली, श्यामलाल, ननकू, अमरेश कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूर अकोढ़िया बाजार लिंक रोड पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों के आवागमन को लेकर नहर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान मनीष कुमार ग्रामीणों के पास पहुंचे और उन्हें जल्द ही मामले का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाते हुए समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद सभी ग्रामीणों संग प्रधान ने डीएम को पत्र भेजकर समस्या का निदान कराने की बात कही है।

Read More »

लोडर और कार की टक्कर में घायल हुए शिक्षक की इलाज के दौरान मौत

जन सामना संवाददाताः महराजगंज, रायबरेली। लखनऊ में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत से शोक की लहर। बीती 24 नवंबर को पाली के पास कार सवार शिक्षक कृष्ण कुमार अवस्थी व लोडर की जोरदार भिड़ंत हो गई थी, जिसमें लोडर की चपेट में आने से पाली गांव की बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। कई दिन इलाज के बाद भी जान नहीं बच सकी और उनकी मौत हो गई। शिक्षक कृष्ण कुमार अवस्थी कचौंदा गांव के रहने वाले थे और प्राथमिक विद्यालय बेलवा में शिक्षक पद पर तैनात थे।

Read More »

दलित बस्तियों का निरीक्षण कर देखीं समस्यायें

कानपुर। सदस्य, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति समाज कल्याण नियोजन विभाग उ0प्र0 शासन रविशंकर हवेलकर ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार कर रहे हैं मोदी और योगी जी।
सरकार की योजनाएं दलित, शोषित, पीड़ित, वंचितों के अधिकार एवं उनके कल्याण के लिए समर्पित है, क्योंकि हमारा ध्येय है अंतिम व्यक्ति का उदय। श्री हवेलकर ने जानकारी देते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के नाम से जानी जाएगी। अभ्युदय से होगा दलितों का भाग्य उदय, जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों को उद्यमी बनाने का कार्य किया जाएगा, लेदर कलस्टर अन्य योजनाओं के माध्यम से सामूहिक ऋण वितरण की योजना तैयार की गई है। अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग एवं छात्रावास में रहने की व्यवस्था भी की गई है। सरकार पूर्णतः सत्ता के विकेन्द्रीकरण को लेकर कार्य कर रही है।

Read More »

गोंड समाज के साथ बैठक में विधायक ने प्रश्नगत प्रकरण पर की चर्चा

संतकबीरनगर। विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी एवं गोंड समाज के प्रतिनिधियों व अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुयी। बैठक में विधायक एवं अपर जिलाधिकारी को गोंड समाज के प्रतिनिधियों द्वारा अपना लिखित अभिकथन एवं उसके साथ कुछ अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत किया गया, जिसके क्रम में विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा उक्त लिखित अभिकथन एवं अभिलेखीय साक्ष्य अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को इस आशय के साथ उपलब्ध कराया कि सम्बन्धित का परीक्षण कराकर मन्तव्य तैयार करा लिया जाये तथा 15 दिवस के उपरान्त गोंड समाज के तीन प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में प्रश्नगत प्रकरण पर निर्णय लिया जायेगा।

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कारागार का किया निरीक्षण

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मण्डल कारागार बांदा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मण्डल कारागार बांदा में निरीक्षण के दौरान बन्दी बैरिकों एवं पाकशाला/ भोजनालय कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बैरिकों को चेक किया गया, जिसमें किसी भी प्रकार की अवैध समाग्री नही पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को आवश्यक सतर्कता के साथ पाकशाला एवं शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय उपस्थित जेलर से जेल में निरूद्ध बन्दियों के सम्बन्ध में तथा कितने सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे हुए हैं एवं उनके संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

Read More »