Saturday, May 17, 2025
Breaking News

रंगोली के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वीप/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट प्रागढ़, अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे, शुक्ल तालाब परिसर में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा बनायी गयी मतदाता जागरूकता रंगोली का अवलोकन किया तथा छात्राओं द्वारा सुन्दर रंगोली बनाये जाने पर बधाई भी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान भारत निर्वाचन आयोग की एक पहल है। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मत के अधिकारों के प्रति व आगामी मतदान में शत प्रतिशत मत देने के लिए जागरूक करना है, साथ ही वह व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो उसको मतदाता बनने के लिए जागरूक करना था, उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को प्रशासन द्वारा पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे की कोई भी मतदाता छूटे नहीं।

Read More »

भाजपा युवा मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान

सिकन्दराराऊ। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में भाजपा नेता उदय पुंढीर ने युवा मोर्चा की टीम के साथ सदस्यता अभियान चलाया गया तथा भाजपा की नीतियों से लोगों को जागरूक किया। उदय पुंढीर के नेतृत्व में मिस्ड काल के माध्यम से काफी लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई तथा उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जो विकास किए हैं वह किसी से छिपे नहीं है। जनता भाजपा के साथ है।पुंढीर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम युद्घ स्तर पर होना चाहिए। पार्टी के हर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

Read More »

बिजली ट्रांसफार्मर फटने से घरों में अंधकार

सिकंदराराऊ। कस्बा के 33 / 11 उपकेंद्र पर लगा 5 एमबीए ट्रांसफार्मर गुरुवार को अचानक धूं धूं कर जल गया। जिसके चलते कस्बा में बिजली का गहरा संकट उतपन्न हो गया। विभागीय कर्मचारियों द्वारा उक्त ट्रांसफार्मर को दुरस्त करने का प्रयास किया गया। किंतु उन्हें कोई सफलता नहीं मिली । जिसके चलते हुए का पूरा कस्बा पूरी रात अंधकार में डूबा रहा ।सुबह 9 बजे अचानक 33/ 11 बिजली घर पर लगे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई । जिसके चलते हुए कस्बा की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। कर्मचारियों द्वारा उसको दुरस्त करने की काफी कोशिश की गई। किंतु कर्मचारियों को देर शाम तक इसमें कोई सफलता नहीं मिली। ट्रांसफार्मर के अचानक धूं धूं कर जाने के कारण कस्बा में बिजली का गहरा संकट छा गया ।

Read More »

अवैध कब्जा करने की एसडीएम से शिकायत

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नगला अदू में एक सार्वजनिक कुआं को अवैध रूप से पाटकर खेत में मिलाने की शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई है ।उप जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं।गांव नगला अदू निवासी दानसहाय ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा है कि गांव में एक सार्वजनिक कुआं है। जिस पर गांव के लोगों द्वारा शादी विवाह एवं अन्य अवसरों पर पूजन का कार्यक्रम किया जाता है ।उक्त कुआं को गांव के ही एक व्यक्ति रहे अवैध रूप से पाटकर अपने निजी खेत में मिला लिया है। जब मना किया तो झगड़ा करने पर अमादा हो गया। कुएं पर अवैध कब्जा किए जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जनहित में कुएं को कब्जा मुक्त कराया जाए। उप जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

Read More »

टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को किया मताधिकार के प्रति जागरूक

सिकन्दराराऊ । स्थानीय टेगौर इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया एवं प्रशिक्षण दिया गया। प्रबंधक किशनवीर सिंह यादव ने नए मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओं से बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की अपील की। साथ ही युवा व नए वोटरों को वोटर एप, हेल्पलाइन नंबर-1950 आदि के बारे में बताया। प्रधानाचार्या डॉ रंजना कुमार ने कहा कि उक्त वोटर एप और हेल्पलाइन से वोट और चुनाव संबंधी किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।इस दौरान मौजूद विद्यार्थियों ने वोट का इस्तेमाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर संध्या जादौन, सुमन प्रकाश, ब्रजेश शर्मा, शोभा शर्मा, अश्वनी वार्ष्णेय आदि थे।

Read More »

बाल्मीकि मंदिर पर भाजपा नेत्री के नेतृत्व में लगा शिविर

सिकन्दराराऊ। नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी में बाल्मीकि मन्दिर पर भाजपा जिलामंत्री मीरा माहेश्वरी के नेतृत्व में सदस्यता शिविर लगाया गया। जिसमें सौ नये सदस्य बनाये गए तथा पचास पुराने सदस्यों का पुनर्निरीक्षण किया गया। शिविर में महिलाओं ने जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। मीरा माहेश्वरी ने कहा 2024 को फतह करने से पहिले हमें 2022 को जीतना होगा तभी हम 2024 की कल्पना कर सकते हैं।शिविर में कमलेश शर्मा, शुशीला चौहान, सन्तोष पोरूष, शशीवाला वार्ष्णेय, मीना, नीलम , राविया उपस्थित रहीं।

Read More »

महिलाओं तथा बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा को मिलकर रोकने की आवश्यकता : मोनिका गौतम

हाथरस। महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं व बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा की रोकथाम दिवस के रूप में मनाया गया तथा एक संगोष्ठी का आयोजन पी 0सी0 बागला डिग्री कॉलेज में किया गया जिसमे कॉलेज के प्रधानाध्यापक  राजकमल दीक्षित का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी  डी0के0 सिंह के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि समाज में महिलाओं तथा बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा को मिलकर रोकने की आवश्यकता है।

Read More »

खाद्य विपणन अधिकारी खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में धान खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था खाद्य विभाग एवं भारतीय खाद्य निगम के अन्तर्गत संचालित सरकारी धान क्रय केन्द्र-नवीन मण्डी स्थल, हाथरस का निरीक्षण किया गया। धान क्रय केन्द्र प्रभारी राजीव कुमार वर्मा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तथा योगेश शैनी, तकनीकी सहायक उपस्थित मिले। मौके पर सोमप्रकाश गुप्ता, प्रबन्धक (खरीद), भारतीय खाद्य निगम भी मौजूद रहे।धान क्रय केन्द्र नवीन मण्डी स्थल (खाद्य विभाग) पर अब तक कुल 426.00 कुंटल धान 7 कृषकों से की गयी है। उक्त 7 कृषकों से धान खरीद के सापेक्ष 5 कृषकों के बेचे गये धान के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से हो चुका है।

Read More »

पेड़ पर लटककर की आत्महत्या

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रूहेरी में आज गांव के बाहर एक नीम के पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि उक्त युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई।

Read More »

हाथरस। पोलिंग बूथ सुरजोबाई इंटर कालेज के मौहल्ला सीयल किला गेट पर भाजपा ब्रज क्षेत्र मंत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष  डौली माहौर एवं बूथ प्रबंधन प्रमुख हाथरस विधानसभा बासुदेव माहौर ने बीएलओ को साथ लेकर वोट बनवाएं।

Read More »