Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल्मीकि मंदिर पर भाजपा नेत्री के नेतृत्व में लगा शिविर

बाल्मीकि मंदिर पर भाजपा नेत्री के नेतृत्व में लगा शिविर

सिकन्दराराऊ। नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी में बाल्मीकि मन्दिर पर भाजपा जिलामंत्री मीरा माहेश्वरी के नेतृत्व में सदस्यता शिविर लगाया गया। जिसमें सौ नये सदस्य बनाये गए तथा पचास पुराने सदस्यों का पुनर्निरीक्षण किया गया। शिविर में महिलाओं ने जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। मीरा माहेश्वरी ने कहा 2024 को फतह करने से पहिले हमें 2022 को जीतना होगा तभी हम 2024 की कल्पना कर सकते हैं।शिविर में कमलेश शर्मा, शुशीला चौहान, सन्तोष पोरूष, शशीवाला वार्ष्णेय, मीना, नीलम , राविया उपस्थित रहीं।