देखिये, उत्तर प्रदेश के रहने वाले इन फेवरेट सितारों को और भई क्या चल रहा है,में रात 9.30 बजे और हप्पू की उलटन पलटन में रात 10.00 बजे हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!
खाना पकाना, साफ.सफाई, कपड़े धोना, सफर करना और काफी सारे रोजमर्रा के ऐसे कामों से पर्यावरण पर किसी ना किसी रूप में प्रभाव पड़ता है। पर्यावरण को लेकर हमारी बढ़ती चिंता और जलवायु परिवर्तन इंसानों तथा पशु.पक्षियों की जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं। अब अनुशासित जीवन जीना पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है। अनुशासित जीवन का मतलब है किसी की मांगों को पूरा करने के लिये प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल कम करना और जितना संभव हो सके पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपनाना। इस साल “विश्व पर्यावरण दिवस” का विषय है। ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली’ (इकोसिस्टम रजिस्ट्रेशन)। एण्डटीवी के कलाकार और उत्तरप्रदेश के रहने वाले, योगेश त्रिपाठी उर्फ ‘ हप्पू की उलटन पलटन’ के दरोगा हप्पू सिंह, और भई क्या चल रहा है। के अंबरीश बाॅबी उर्फ रमेश प्रसाद मिश्रा, फरहाना फातिमा उर्फ शांति मिश्रा और अनु अवस्थी उर्फ बिट्टू कपूर, ने अनुशासित जीवन के लिये अपनायी गयी अपनी छोटी.छोटी कोशिशों के बारे में बताया। योगेश त्रिपाठी उर्फ “हप्पू की उलटन पलटन” के दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, ‘प्रकृति मां की गोद ही हमारा घर है’ और उसे बचाना हमारा परम कर्तव्य। हमें पर्यावरण के अनुकूल आदतों का पालन करना चाहिये ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिये हम पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।
Read More »