-पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश
-पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे प्रष्न चिन्ह
-समय पर चेत जाती पुलिस तो बस सकती थी युवक की जान
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पुलिस कितनी सजग है और कितना अपना दमखम दिखाती है आप इसी बात से उसका पता लगा सकते है कि एक युवक अपने घर से लापता होने के बाद उसकी सूचना पुलिस को दिया गया लेकिन पुलिस ने उसको गंभीरता से न लेकर उसके मामले मे टाल मटोल किया जिसके बाद लापता युवक की हत्या करके उसका शव नहर की पटरी के किनारे फेंककर हत्यारे फरार हो गये है। हलाकि हत्या के इस मामले को पुलिस दबाने मे जुटी रही। जिले के कोतवाली सलोन के अन्तर्गत गांव बसंतगंज निवासी छोटेलाल 35 वर्ष पुत्र झेदीलाल अपने घर से गुरूवार की सांयकाल बाजार के लिये निकला था जहां से वापस न आने पर उसकी पत्नी पार्वती ने कोतवाली प्रभारी को पति के गायब होने की सूचना दी। मामले को पुलिस ने नजर अंदाज कर दिया जिसके बाद छोटेलाल की हत्या करके उसका शव गांव के निकट पटरी के किनारे फेंककर हत्यारे फरार हो गये। जिसका खुलाशा तब हुआ जब परिजनो के द्वारा उसकी खोजबीन जारी रखी गयी। छोटेलाल की हत्या के पीछे क्या राज है किन कारणों से किया गया है क्या कोतवाली प्रभारी की शिथिलता हत्यारों से मिली भगत तो नही।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कई एम0ओ0वाई0सी0 एवं बी0पी0एम0 के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। सी0एच0सी0 सरेनी की खराब प्रगति पर सरेनी ब्लाक प्रोग्राम मेनेजमेन्ट यूनिट को हटाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने अगले माह तक प्रगति में सुधार लाने को कहा, प्रगति खराब रहने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने 30 दिसम्बर 2017 को समिति की बैठक पुनः कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि माह नवम्बर तक जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का 83.97 तथा आशाओं का 86.30 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 48630 के सापेक्ष माह नवम्बर 2017 तक 31029 प्रसव हुए है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 63.81 प्रतिशत है। जननी सुरक्षा योजना में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाभेला, डीह, महराजगंज में जनपद के औसत से कम भुगतान किया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में प्रत्येक ब्लाक में 02 मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा जनपद के स्कूल एवं आगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
विद्यालय समिति ने गरीबो में बाटें ऊॅनी कपड़े
महराजगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। न्यू स्टेंडर्ड विद्यालय सलेथू ने जहाँ एक ओर शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयास कर लोगो के बीच अपनी एक खास जगह बना ली है वही अब लोगो की मदद के लिये आगे आकर गरीबो के लिये कुछ करने की पहल की है। ठण्ड को देखते हुए विद्यालय समिति ने शुक्रवार को सलेथू गाँव मे गरीबो के बीच ऊनी कपड़े बांटे। गाँव के गरीब ठण्ड मे ऊनी कपड़े पाकर बहुत खुश नज़र आये और विद्यालय के इस सराहनीय कार्य की प्रशंशा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बताया कि विद्यालय समिति हर वर्ष गरीबो के लिये कपडो का कलेक्शन करती है और ज़रूरत मंद लोगो को वितरित करती है जिससे गरीबो की मदद भी हो जाती है और समाज के लोगो को गरीबो की मदद के लिये प्रोत्साहन भी होता है ताकि गरीबो की मदद हो सके।
Read More »बाल्मीकि समाज ने सलमान का पुतला फूंका
हाथरसः जन सामना संवाददाता। बाल्मीकि समाज व बाल्मीकि समाज के संगठनों द्वारा आज फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा बाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी किये जाने से आक्रोशित होकर अभिनेता का तालाब चैराहा पर पुतला फूंका गया और उनकी फिल्म टाईगर जिन्दा है का विरोध किया गया।
बाल्मीकि समाज व समाज के संगठनों का कहना है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा फिल्म टाईगर जिन्दा है की शूटिंग के दौरान बाल्मीकि समाज को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अवैध टिप्पणी की गई जिससे समाज में आक्रोश है। बाल्मीकि समाज द्वारा शहर में सलमान खान के पोस्टरों को लेकर जहां प्रदर्शन किया गया वहीं तालाब चैराहा पर पुतला फूंका गया तथा समाज के लोगों की मांग है कि सलमान खान पर रासुका व हरिजन एक्ट की कार्यवाही की जाये।
कस्बे को स्वच्छ बनाने के लिए हुई बैठक
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। आने वाली 4 जनवरी से शुरू हो रहे भारत सरकार के कार्यक्रम स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में आदर्श नगर पालिका घाटमपुर को अच्छी रैकिंग दिलवाने व कस्बे को सम्मानजनक स्थान पर पहुंचाने के लिए शुक्रवार दोपहर अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर दीपक अग्रवाल के साथ व नगरपालिका कर्मचारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। अधिशाषी अधिकारी ने कार्यालय स्टाफ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि आप सब को विशेष मेहनत करके घाटमपुर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाना है। बैठक में प्रमुख बिंदु नगर में निकलने वाले सूखा एवं गीला गीला कूड़ा को अलग अलग लेने खुले में शौच बंद करने के विषय में लोगों को जागरुक करने के लिए कहा गया एवं नगर पालिका में शिकायत प्रकोष्ठ भी खुलवाया गया है जिसमें सफाई एवं अंन्य प्रकार की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
राहुल गांधी द्वारा भेजे गये कम्बलों का क्षेत्र के गरीबों में हुआ वितरण
डीह, रायबरेलीः ब्यूरो। अमेठी सांसद राहुल गाँधी द्वारा क्षेत्र की गरीब असहाय लोगों के लिए कड़ाके की ठण्ड से बचने के लिए कम्बल ब्लाक कार्यालयो पर भेजे गए जिसे ब्लॉक अध्यक्ष फूल चन्द्र अग्रहरि की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायत अध्यक्षों के द्वारा चुने गए करीब 250 गरीब असहाय महिला पुरूषो को कंबल वितरित किया गया। कम्बल पाकर गरीब महिलाये व पुरुष काफी खुश नजर आये कम्बल वितरण के दौरान बिधान सभा प्रभारी रजवाड़ी प्रसाद पासी ने कहा की हमारे सांसद राहुल गांधी जी हर साल गरीब लोगो को ठण्ड से बचने के लिए कम्बलो का वितरण करवाते आये है अग्नि पीड़ितों को भी किट दिया जाता है
Read More »दयानंद सरस्वती शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में 23 दिसम्बर को पारस्परिक मिलन समारोह
लालगंज, रायबरेलीः ब्यूरो। कस्बे के बाईपास रोड स्थित डिवाईन लाईट इंग्लिस स्कूल में स्वामी दयानंद सरस्वती शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में 23 दिसम्बर को पारस्परिक मिलन समारोह आयोजित होगा। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदो का सम्मान होगा। इसके साथ ही समारोह में लालगंज नगर के सर्वागींण विकास हेतु एक विस्तृत चर्चा गोष्ठी भी आयोजित होगी जिसमें सभी के सहयोग से लोकतात्रिक व्यवस्था के तहत एक कार्य योजना पर समीक्षा की जायेगी।
Read More »नगर पंचायत को साफ-सुथरा रखना पहली प्राथमिकता होगी-शिवेन्द्र सिंह
बछरावां, रायबरेलीः ब्यूरो। नगर पंचायत चेयरमैन शिवेन्द्र चैधरी उर्फ रामजी नें कस्बे की समस्याओं को अमली जामा पहनानें के लिए अधिशाषी अधिकारी अजीत बागी के साथ कस्बे के आधा दर्जन वार्ड़ो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर अध्यक्ष नें कहा कि कस्बे के किसी भी वार्ड में साफ-सफाई न की गयी तो सफाई कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनंे बताया कि कस्बे के सभी वार्ड व मुहल्लों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराया जायेगा। और समय समय पर नगर पंचायत के वाहनो द्वारा कूड़े को इकट्ठा कर कस्बे से बाहर फेंका जायेगा। यही नहीं बछरावां की ज्वलन्त समस्या बरसात में जल निकासी की है। इसके लिए प्रयास करके ऐसी व्यवस्था की जायेगी। जिससे जलभराव से बछरावां नगर को मुक्ति दिलायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही योजना तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजकर धन की मांग की जायेगी।
Read More »नहीं दिख रहे गायों की सुध लेने वाले गौसेवक…!
चकरनगर, इटावाः राहुल तिवारी। कहां गए वह गौ सेवक और अपने को गौ भक्त बताने वाले भी परलक्षित नहीं हो रहे, गायों के बुरे हाल हैं। इन ब्लेड युक्त तारों से कटे पशु बेमौत मर रहे हैं और अपने जख्मों को ठीक कराने के लिए पशु स्वास्थ्य विभाग का मुंह देख रहे हैं, लेकिन कहीं कोई भी उनकी सुनने सुनने वाला नहीं। विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत सैकड़ों पशु बेमौत काल-कवलित हो रहे हैं जहां एक तरफ सरकार गायों के रक्षार्थ बड़े बड़े कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनके अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारी उन को बेरहमी से मारने में कोई भी चुक नहीं ले रहे हैं। विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में ऐसे दृश्य देखने को मिलेंगे जैसा कि ग्रामसभा गौहानी में करीब 2 पशु बेमौत काल का शिकार होना चाह रहे हैं। उनकी न तो पशुस्वास्थ्य विभाग सुन रहा है और ना ही कोई गौ सेवक ही नजर आ रहा है। पशु बेतहाशा तड़प रहे हैं जिनकी हालत देखकर रूह कांप जाती है।
दिन दहाड़े बैंक में लूट होते होते बची
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बैंक में घुस कर फायरिंग कर बैंक लूट की घटना होने से बच गई। सूचना से थाना सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान बैंक के अंदर गोली चलने से लोग डरे सहमे बैंक के अंदर ही छिपने की जगह ढूढंने लगे। लेकिन एक व्यक्ति की हिम्मत से दोनों लुटेरे पकड़ लिए गए।
बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही रोड पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा में दिन दहाड़े फिल्मी स्टाईल से आये दो युवकों में से एक बैंक के अंदर गया और अन्दर का जायजा लेने के बाद कैश काउन्टर पर जाकर पैसे की डिमान्ड की। इस पर बैंक कैशियर ने परिचय पूंछा। इस पर लुटेरे ने कमर में खंुसी पिस्टल निकाल कर दो हवाई फायर कर दिए, फायर होने से बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर उधर भागने लगे। इसके बाद गोली चलाने वाला लुटेरा भी बैंक से बाहर भागने लगा। तभी वहीं पर खड़े 54 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह ने लूटेरों को ललकरा व पीछे से एक की जैकेट पकड़ ली जिससे वो गिर पड़ा। इतना ही नहीं हड़बड़ी में दूसरा लुटेरा भी कुछ ही दूरी पर जाकर गिर पड़ा। गिरते ही दोनों लुटेरों को राहगीरो ने मारना शुरू कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची।