
जिले की धरोहर एवं आस्था के केंद्र का शुरू हुआ जीर्णोद्धार

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|शासन के दिशा निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को तहसील कर्मियों ने सदभावना दिवस के रुप में मनाया।तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर हम लोगों द्वारा आज 20 अगस्त को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। सदभावना दिवस का मतलब सभी धर्म,भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण व संप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है और सद्भावना दिवस मनाए जाने का उद्देश्य यह भी है कि लोगों में हिंसा की प्रवृत्ति दूर हो और दया के भाव का विकास हो वहीं मेरे द्वारा तहसील सभागार में समस्त कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई।इस मौके पर तहसीलदार रिचा सिंह,अंजनी बाजपेयी, विकास कुशवाहा,संदीप सिंह,संदीप मिश्रा लेखपाल प्रीति गुप्ता,अर्चना प्रिया सिंह,दर्शिता श्रीवास्तव, संगीता यादव,चंद्रमोहन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने 684 करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
हमीरपुर। वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार बुंदेलखंड सहित संपूर्ण प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित है। केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न विकास परक परियोजनाओं के शिलान्यास करने के साथ ही उसका उद्घाटन करने का भी कार्य कर रही है तथा वर्तमान में विकास कार्य कागजों पर नहीं अपितु धरातल पर दौड़ रहा है। उपरोक्त विचार उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य द्वारा आज जनपद हमीरपुर में उनके प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस परेड ग्राउंड हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने हमीरपुर जनपद में लोक निर्माण विभाग के रु0 172.26 करोड़ के 69 कार्यों (250 किमी), विश्व बैंक झाँसी खंड के रुपए 350 करोड़ की लागत से 73 किमी लंबाई के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 146 करोड़ के 116 किमी के 23 कार्यों, सेतु निगम के 15.73करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया। इस प्रकार उन्होंने कुल 684 करोड़ की लागत के 439 किमी के 94 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
Read More »हमीरपुर। समाजसेवी अशोक निषाद गुरू ने बताया कि आज कैथी गांव निवासी गरीब महिला जहरी पत्नी कल्लू वर्मा जिनको बीमार होने पर हमीरपुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जहां उनकी जांच हुई व रिपोर्ट में खून की कमी निकली। जिस पर पीडित के पति खून के लिये ब्लड बैंक गये जहां बी पांजिटिव ग्रुप का खून न होने पर वह निराश हो गये। जिसकी सूचना बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली। सूचना मिलने पर समिति के लोग भर्ती वार्ड पहुंच महिला का हाल चाल जाना व खून के लिये समिति के मीडिया प्रभारी अंकुर पाण्डेय ने अपने मित्र से संपर्क किया तो दोस्त ब्लड देने को तैयार हो गया व फौरन बिवांर से बाइक से हमीरपुर के लिये निकले। रास्ते में बारिस होने पर भी वह भींगते हुये अस्पताल पहुंचे व पीडित के लिये एक यूनिट बी पांजिटिव ब्लड डोनेट किया। ऐसे साहसिक रक्तदानी को समिति दिल से सल्यूट करती है। इस मौके पर समिति सहयोगी प्रीति अशोक निषाद, अंकुर पाण्डेय, दीक्षा सिंह, मनीष कुशवाहा मौजूद रहे।
Read More »
हमीरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस सद्भावना दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित द्वारा पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, प्रतिसार निरीक्षक हमीरपुर, वाचक पुलिस अधीक्षक हमीरपुर व पीआरओ पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित पुलिसकर्मी हमीरपुर मौजूद रहे
हमीरपुर। आंल अंडिया फोटोग्राफर संघ ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप बताया कि आज के परिवेश में फोटोग्राफी इतना व्यापक और महत्वपूर्ण है कि इसके बिना विश्व की परिकल्पना भी संभव नही है। फिर भी इस कला के छायाकार फोटोग्राफर आज सरकार और समाज से उपेक्षित है। सरकार से उचित कला का दर्जा दिला सरकारी योजनाओं का लाभ दिला फोटोग्राफर की समस्यायें दूर की जाये। समस्त देश का फोटोग्राफर आपका आभारी रहेगा।
Read More »