Friday, November 8, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री 26 जून को ‘आत्‍मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी का सामान्य कामगारों, विशेषकर प्रवासी श्रमिकों पर अत्‍यंत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने-अपने राज्य वापस लौट चुके हैं। कोविड-19 को फैलने से रोकने की चुनौती प्रवासियों और ग्रामीण श्रमिकों को बुनियादी सुविधाएं एवं आजीविका के साधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता के कारण और भी अधिक बढ़ गई। ऐसी स्थिति में भारत सरकार ने विभिन्न सेक्‍टरों में विकास को नई गति प्रदान करने के लिए आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की। देश के पिछड़े क्षेत्रों में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं तैयार करने पर विशेष जोर देते हुए रोजगार सृजन के लिए 20 जून, 2020 को ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का शुभारंभ किया गया।

Read More »

वित्त मंत्री ने एसआरएन हाॅस्पिटल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अस्पताल में साफ-सफाई व कोविड 19 के दृष्टिगत बरती जाने वाली सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाय- मंत्री, वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मिंयों व डाॅक्टरों के द्वारा किये गये कार्यों की मुक्तकंठ से की सराहना
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मंत्री वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उ0प्र0 सुरेश कुमार खन्ना ने प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एसआरएन हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी एवं मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य एस0पी0 सिंह मौजूद थे।
मंत्री जी ने एसआरएन हाॅस्पिटल के प्रधानाचार्य से कोविड 19 से संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्हें जिस वार्ड में रखा गया है, वहां की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। मा0 मंत्री जी ने भर्ती मरीजों का उपचार किस प्रकार से किया जा रहा है, के बारे में जानकारी ली साथ ही शासन स्तर से जो सुविधा अनुमन्य है, उसका लाभ भर्ती मरीजों को दिया जा रहा है कि नहीं, इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए व उनकी देखभाल की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। मंत्री जी ने एसआरएन हाॅस्पिटल में बनाये गये कोविड 19 रोगी सहायता केन्द्र में स्वयं जाकर यह देखा कि ड्यूटी में तैनात कर्मी किस प्रकार से मरीजों की देखभाल करते है। उन्होंने मरीजों की देखभाल में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मिंयों व डाॅक्टरों की इस महामारी के दौरान किये गये कार्यों की सराहना की और कहा कि मानव सेवा ही सर्वोपरी है। उन्होंने एसआरएन के प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।

Read More »

उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध के दिशा निर्देश दिये गये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी कानपुर नगर द्वारा बताया गया है कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्तर से प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन के पुर्नवासन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संगठनों, विभागों एवं दिव्यांग खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत इन पुरस्कारों हेतु दिनांक 10 अगस्त 2020 तक आवेदन पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये हैं।
उन्होनें बताया है कि उक्त प्रश्नगत प्रकरण में अल्पसंख्यक समुदाय के अन्तर्गत संलग्न. प्रख्यापित नियमावली 2017 के प्राविधानों के अनुरूप पात्र श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन कराये जाने के उद्देश्य से शासन की योजना का जनपद स्तर पर विद्यालय/मदरसों में तथा अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि इच्छुक आवेदक जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकतें हैं।

Read More »

प्यार करने वालों को किसी तरह की कोई आजादी क्यों नहीं है? – डॉo सत्यवान सौरभ

हाल ही में तमिलनाडु के तिरुपर में 2016 में ऑनर किलिंग के बहुचर्चित मामले में मद्रास हाईकोर्ट का फैसला आया है। कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मुख्य आरोपी लड़की के पिता के साथ-साथ, लड़की की मां और एक अन्य को बरी कर दिया है और पांच आरोपियों की सजा को फांसी से बदल कर उम्रकैद में तब्दील कर दिया है। लड़की कौशल्या के परिवार वालों ने कुमारलिंगम निवासी शंकर की हत्या इसलिए की क्योंकि वह दलित जाति का था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने कौशल्या से शादी कर ली, जो उच्च जाति की थी। कालेज में पढ़ते वक्त दोनों में प्रेम हो गया और दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी, जिससे कौशल्या के परिवार वाले काफी नाराज थे। इसके बाद 13 मार्च, 2016 को कुछ लोगों ने शंकर को बीच बाजार मौत के घाट उतार दिया था।

Read More »

आत्मनिर्भरता में सहायक होगा उचित विकल्पों का चयन

आज देश की अर्थव्यवस्था जहाँ कोरोना महामारी के कारण धराशायी हो गई है वहीं प्राकृतिक प्रकोपों ने भी खूब सताया है। इन सबसे ज्यादा प्रभावी पड़ोसी मुल्कों का हमारी सीमाओं पर अतिक्रमण और सेंधमारी की आए दिन हो रही वारदातों चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच भारत व चीनी सेनाओं के बीच झड़प में हमारे देश के २० जवानों की शहादत ने पूरे देश में चीनी सामानों के बहिष्कार ने क्रांति ला दिया है । जिसके भी मुँह पर देखें बस एक बात ही मौजूद है कि चीन की इस धोखाधड़ी का बदला हम उसके बहिष्कार से पूरा करना चाहते हैं। वहीं भारत के बड़े-बड़े स्पॉन्सर अपनी स्पॉन्सरशिप को चीन के साथ खतम करने से इंकार कर रहे हैं। आखिर क्या वजह है जो भारत में इस तरह के स्पॉन्सरशिप बंद नहीं हो पा रहे हैं ? जब भी भारत व चीन सीमा विवाद होता है तो इसे बंद करने की कवायद शुरू तो होती है फिर भी यह विफल हो जाती है। बीते कुछ वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में चीनी निवेश में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। देखा जाए तो चीनी निवेशकों ने देश के स्टार्टअप अर्थव्यवस्था में काफी निवेश किया है जिस वजह से चीनी सामानों ने भारत में गहरी पैठ बना ली है। गौरतलब हो कि ऐसे हालात तभी पनपते हैं जब देश में आत्मनिर्भरता की कमी हो।

Read More »

डीएम ने आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश

कोविड-19 महामारी के चलते कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाकर की जाये थर्मल स्कैनिंग: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में निर्माण व विकास कार्यो की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जो आधे अधूरे निर्माण कार्य पडे है उन्हें अगले 15 जुलाई तक पूर्ण कराये तथा जिन कार्यो का अनुबन्ध नही हुआ है उसे शीघ्र ही अनुबन्ध कराये तथा जो कार्य बजट के आभार में पडे है उसे पत्र लिखकर बजट प्राप्त कर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी, सेतु निर्माण, सिडको आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कम प्रगति पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये है।

Read More »

अधिकृत संस्था निलीट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के चयन हेतु समय सारिणी निर्गत

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2020-21 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के संचालन हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलीट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के चयन हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाईट backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के इच्छुक मान्यता प्राप्त संस्थाओं जिनका पंजीकरण भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट‘ से ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 के प्रशिक्षण के लिए है तथा पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को वर्ष 2020-21 के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते है, वे अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट पर दिये गये लिंक दिनांक 20.06.2020 से 26.06.2020 के मध्य आनलाईन करते हुए अपनी संस्था की मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों एवं आधारभूत ढाचें का विवरण अपलोड करने के साथ आनलाईन आवेदन के प्रिंट की मय संलग्नकों सहित प्रति निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन 10 वां तल लखनऊ एवं एक प्रति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय विकास भवन कानपुर देहात के कक्ष सं0 107 में दिनांक 26 जून 2020 तक उपलब्ध कराये।

Read More »

3 दिन में 3 हत्या से जनपद में फैली सनसनी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनपद में 3 दिन में तीन हत्याओं से सनसनी फैल गई है वही आज एक महिला का शव खेत में पड़ा मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई कोई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इटावा जनपद में 3 दिन से हो रही लगातार हत्याओं के मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम होती दिखाई दे रही है। इसी दौरान बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 के किनारे आज सुबह 25 वर्षीय महिला का शव एक खेत में पड़ा मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नजदीकी थाने को सूचना दी वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया वही फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा वही पुलिस लगातार अज्ञात महिला की शिनाख्त करती रही लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है अब देखना होगा कि लगातार जनपद में हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इन मामलों पर कब रोक लगाई जाएगी।

Read More »

प्रवासी श्रमिकों को जागरूक कर बाटी की गई खाद्य सामग्री

महामारी में सीमांत व गरीब सबसे अधिक प्रभावित
चंदौली/चकिया, दीपनारायण यादव। देश में कोविड-19 संक्रमण दिन प्रतिदिन अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है। यह महामारी सभी के लिए चुनौती बन समाज को प्रभावित कर रही है, जिसमें सीमांत और गरीब सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। महामारी को रोकने व भूखमरी से बचाने के लिए जहां  एक तरफ सरकार द्वारा विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दस्तावेज के अभाव में समाज के बनवासी आदिवासी सहित अन्य पिछड़ा वर्ग तमाम तरह की परेशानियों को झेल रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा चंदौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में  प्रवासी श्रमिकों व उनके परिवार को खाद्यान्न सामग्री व सुरक्षा कीट देकर रोकथाम के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

Read More »

डीएम ने ईवीएम व वीवी पैट गोदाम कार्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर के निकट वीवी पैट गोदाम कार्यालय का चल रहे निर्माण कार्य एवं ईवीएम वेयर हाउस में रखे वीवीपैट व ईवीएम मशीनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवी पैट का सही प्रकार से रख रखाव व साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी तथा तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। वहीं जिलाधिकारी ने विद्युत के तार सही प्रकार से न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत के तारो को सही प्रकार से लगाये तथा इसी लापरवाही न की जाये।

Read More »