हाथरस। बैंक कर्मचारियों द्वारा पूरे देश भर में आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के तहत आज दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे और बैंक कर्मियों ने तालाब चैराहा स्थित इलाहाबाद बैंक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार से मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।
उक्त दो दिवसीय हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले पूरे देश भर में आयोजित की गई थी और राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी 2 दिन से हड़ताल पर रहे तथा बैंकों की शाखाओं पर जहां ताले लटके रहे वहीं बैंक उपभोक्ता परेशान हुए और इधर-उधर भटकते दिखे। बैंक कर्मियों का कहना है कि पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्ची घटकों पर 20 प्रतिशत वृद्धि पर वेतन पुनरीक्षण समझौता, पांच दिवसीय बैंकिंग, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना को समाप्त करने, पेंशन अदयतनीकरण, पारिवारिक पेंशन में सुधार, परिचालन लाभ के आधार पर कर्मचारी कल्याण कोष को आवंटन, बिना सीमा के सेवानिवृत्त लाभों पर आयकर से छूट, शाखाओं में कारोबार के समय, भोजनावकाश आदि का एक समान निर्धारण, अवकाश बैंक की शुरुआत, अधिकारियों के लिए निश्चित काम के घंटे एवं ठेका कर्मचारियों बिजनेस करेंसपोंडेंट्स के लिए समान काम के लिए समान वेतन की मांग शामिल हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि आईबीए का रवैया अभी भी नकारात्मक बना हुआ है। आईबीए और फॉर्म के पदाधिकारियों में 30 जनवरी को जहां वार्ता हुई वही आईबीए ने 13.5 प्रतिशत वेतन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया जिसे पदाधिकारियों द्वारा ठुकरा दिया और कहा कि हमें 20 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी चाहिए। जिसके बाद वार्ता फेल हो गई और बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। बैंक कर्मियों द्वारा आईबीए के अधिकारियों के नकारात्मक रुख को लेकर जहां निन्दा की गई वहीं अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन न बढने से उनमें घोर असंतोष है। अधिकारियों कर्मचारियों की मांग है कि उनकी जायज मांगों पर तत्काल विचार-विमर्श कर उन्हें लागू किया जाए।
सरकार का लक्ष्य युवाओं के विकास पर-राणा
हाथरस। नेहरू युवा केंद्र के नेहरू युवती संगठन नवीपुर के द्वारा संजय गांधी हरियाणा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला हेमा में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा तथा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने मां सरस्वती जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता, युवा कल्याण अधिकारी सत्यवीर सिंह कुंतल, एडीओ पंचायत फौरन सिंह, प्रधानाचार्य संजय शर्मा, जिला लेखाकार संजय शर्मा, श्रीमती ऊषा सक्सेना मंचासीन रहीं।
इस मौके पर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि भारत सरकार का भी लक्ष्य युवाओं के नेतृत्व वाले विकास पर है। निष्क्रिय होकर बैठने की वजह युवाओं को देश के विकास तथा प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। युवाओं को प्रोत्साहित और सशक्त बनाने के लिए देश की सरकार ने राष्ट्रीय युवा नीति शुरू की है, इसका उद्देश्य युवाओं को सही दिशा में संभावित रूप से निर्देशित करना है जो संपूर्ण रूप से राष्ट्र को मजबूत करने में मदद करेगा। जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि लगभग 65 प्रतिशत भारतीय जनसंख्या युवाओं की है। हमारे देश में कई प्रतिभाशाली और मेहनतकश युवा हैं जिन्होंने देश को गर्व की अनुभूति कराई है। भारत में युवा पीढ़ी उत्साहित और नई चीजें सीखने के लिए उत्सुक है चाहे वह विज्ञान प्रौद्योगिकी हो या खेल का क्षेत्र हो, हमारे देश के युवा हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी सत्यवीर सिंह कुंतल ने कहा कि युवा कल की आशा है।
नासा की शैक्षिक यात्रा हेतु सी.एम.एस. छात्र चयनित
अब नहीं मिलेगी शिक्षिकाओं को सीसीएल
कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विकासखंड में किसी भी शिक्षिका को बाल्यकाल अवकाश प्रदान न करें। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाएं एवं लर्निंग आउटकम के द्वितीय चरण की परीक्षाएं तथा निष्ठा प्रशिक्षण की कार्यशाला जोकि ब्लॉक स्तर पर होनी है के कारण किसी को भी बाल्य देखभाल अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा। निष्ठा में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि जनगणना का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है जिसमें समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों आदि की जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। अतः उक्त सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि अब कोई भी बाल्य देखभाल अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन न करें, क्योंकि अब किसी का भी बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।
Read More »नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में जनजागरूकता अभियान चलाया
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा के मंत्री अनूप गुप्ता जो कि जिले के प्रवासी के रूप मे कानपुर भेजे गये हैं, के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में जनजागरूकता अभियान का दूसरा चरण छावनी विधानसभा के बगाही भट्टा बाबूपुरवा से प्रारम्भ किया गया। बगाही की घनी आबादी की गलियों में आमजनों ने जो भारी संख्या में अपने घरों से बाहर आकर जिले के तमाम पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुये नागरिकता अधिनियम की सच्चाई समझते हुये जनता ने नरेन्द्र मोदी के समर्थन में मोबाईल फोन से टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करवाने का काम किया। साथ ही उनका नाम पता भी एक फॉर्म पर लिखा गया। इस मौके पर अनूप गुप्ता ने बताया कि इस अधिनियम से यहां पर रहने वाले किसी भी मुस्लिम परिवार पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है। सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है। वहीं डॉ वीना आर्या ने कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से पिछले 70 वर्षों से देश मे आये हुये हिन्दू, सिक्ख और ईसाई समुदाय के लोग जो शरणार्थियों के रूप में रह रहे थे उनको भी समान रूप से देश में रहने का अधिकार प्राप्त होगा।
Read More »रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री रविवार को करेंगे शिरकत
⇒सुरक्षा के बेहतरीन प्रबन्ध,देवखत व अमदहां में बना हेलीपैड
नौगढ़-चंदौली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नक्सल क्षेत्र के अमदहां गांव स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शुभारंभ करने व देवखत गांव स्थित महर्षि बाल्मिकी सेवा संस्थान में आयोजित रजत जयंती समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन शनिवार को दिनभर तैयारियों में जुटा रहा। नक्सल क्षेत्र के अमदहां व देवखत गांव में जहां हेलीपैड को तैयार कराया गया वही समीप में मंच व पंडाल को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे रहे।आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल वीरेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके पश्चात स्थानीय थाना परिसर में आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने पुलिसअधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। कहां की मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर मुख्य मार्गों को चमकाया गया साथ ही जगह-जगह पैचिंग भी की गई।
आखर साहित्य ने संस्थान में किया कविताओं का पाठ, खूब बजी तालियां
नौगढ चन्दौलीः दीप नारायण यादव। महर्षि बाल्मीकी सेवा संस्थान देवखत के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय बसंत मेला के तीसरे दिन परिसर में आखर साहित्य के तरफ से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे ख्यातिबद्ध कवियों ने अपनी अपनी स्वरचित रचनाओं को सूनाकर देश की समस्या, शासन व्यवस्था,पारिवारिक व बासंतिक तथा तथाकथित बाबाओं पर प्रहार करके श्रोताओं को तालियां बजाने को विवश कर दिया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवि मनोज द्विवेदी मधुर ने सरस्वती वंदना –हे वेद मयी हे शब्द जननी सुर ताल लय से सजाने वाली काब्य पाठ करके किया।
जनपद मिर्जापुर से आए कवि नरसिंह साहसी ने देख मोदी क नया चमत्कार जमाना संशय में जौनपुर से आए कवि ओमप्रकाश यादव ने अपनी रचना सबसे पहिले लिखिहा आपन भारत हौ महान।
ज्योति द्विवेदी ने चला अपने गांवे क होली देखाईं।
चकिया के कवि स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव नवल ने एगो माटी क घड़उवा एगो पीपले क छांव।
आकाशवाणी वाराणसी के झगड़ू भैया ने कैश के आंधी में उधराईल दुनियां।
चन्दौली से आए कवि मनोज मधुर ने गांव की गंध लेके आया हूँ। प्रीत अनुबंध लेके आया हूं। सुनाकर करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कवि मंच की अध्यक्षता कृष्णा नन्द द्विवेदी गुलाब व
संचालन कुमार प्रवीण गाजीपुर ने किया।
इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी अमित गुप्ता को इंदौर में किया जायेगा सम्मानित
फिरोजाबाद। ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशन सोसाइटी व सहयोगी संस्था गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, यूथ वर्ल्ड एंड सोशल मंच राजस्थान द्वारा देश के सबसे स्वच्छ नंबर वन शहर इंदौर मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2020 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फिरोजाबाद के ब्लड डोनेट क्लब अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता को 8 फरवरी को इंदौर (मध्य प्रदेश) में राष्ट्रीय रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Read More »दूसरे जिलों से आकर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए तबादले का रास्ता खुला
कानपुर देहात। आज अकबरपुर बीआरसी परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। दूसरे जिलों से आकर नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए तबादले का रास्ता खुला तो वह सुबह से ही काउंसिलिंग हेतु निर्धारित स्थान पर पहुंच गए। काउंसिलिंग में महिला शिक्षिकाओं की संख्या अधिक थी। बिना खाए पीए लोग काउंसिलिंग कराने के लिए पहुंचे हैं। पहले दिन जिले के कुल 400 शिक्षक व शिक्षिकाओं को बुलाया गया था। शिक्षकों को उम्मीद है कि जल्द ही उनका स्थानांतरण उनके गृह जनपद में हो जाएगा।
शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई थी। जिन शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से मान्य नियमों के मुताबिक आवेदन किया है,उनकी काउंसिलिंग करवाई जा रही है। काउंसिलिंग में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ बाबुओं को संबधित शिक्षकों के अभिलेख व आवेदन चेक करने के लिए लगाया गया है। भीड़ के कारण काउंसिलिंग के लगभग सभी कामों में हौचपौच की स्थिति दिखाई दे रही थी।
विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को दी गयी विधिक जानकारियां
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम फतेहपुर रोशनाई, ब्लाक सरवनखेडा, तहसील अकबरपुर कानपुर देहात के अन्तर्गत जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात एवं नायब तहसीलदार तहसील अकबरपुर व ग्राम विकास अधिकारी सरवनखेडा एवं ग्राम फतेहपुर रोशनाई के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा विधिक सहायता से सम्बन्धित विधिक सेवाओं के बारे में अवगत कराया एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां ग्रामीणजनों को दी।