कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के ग्राम पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन माह-जून/जुलाई 2019 सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) राकेश कुमार सिंह ने नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप अपने अपने आवंटित विकास खण्ड के रिक्त स्थलो/पदों पर उप निर्वाचन सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से समयान्तर्गत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड झींझक हेतु निर्वाचन अधिकारी डा0 अजीत कटियार पशु चिकित्साधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभियन्ता लघु सिंचाई अरूण कुमार को नियुक्त किया है। इसी प्रकार मैथा हेतु खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह, अवर अभियन्ता आरईएस शिव शंकर पाण्डेय को नियुक्त किया है। सन्दलपुर हेतु पशु चिकित्साधिकारी सन्दलपुर देवेन्द्र सिंह व अवर अभियन्ता केके दुबे को नियुक्त किया है।
उप निर्वाचन को सकुशल व शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें अधिकारी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के संबंधित विकास खंड राजपुर, संदलपुर के अन्तर्गत निर्धारित जनपद के क्षेत्र पंचायतो के सदस्यों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थनों/पदो जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण विवरण देते हुए जिले स्तर पर सूचना दिनांक 19 जून 2019 को जारी करने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि कानपुर देहात उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के नियम 15 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारी का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के विकास खण्ड-राजपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं विकास खण्ड संदलपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य का उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी निर्धारित कर दिया गया है।
नगर पंचायत अमरौधा के वार्ड हेतु रिक्त सदस्य पद उप निर्वाचन समय सारणी तय
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की नगर पंचायत अमरौधा के वार्ड संख्या -03 पातेपुर रिक्त सदस्य पद पर उप निर्वाचन कराये जाने के निर्देश दिये है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने जनपद की नगर पंचायत अमरौधा के वार्ड संख्या 3 पातेपुर आरक्षण श्रेणी-अनारक्षित के रिक्त सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी निर्धारित कर दिया गया है।
समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 26 जून 2019 पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 जून पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी का समय व दिनांक 28 जून पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 30 जून पूर्वान्हन 11 बजे से कार्य समाप्ति तक नियत है। इसी प्रकार मतदान का दिनाक व समय 13 जुलाई 2019 (पूर्वान्हन 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक), मतगणना 15 जुलाई को पूर्वान्हन 8 बजे से कार्य समाप्ति तक का समय नियत है। उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में वही प्रकिया अपनायी जायेगी जो आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्धारित एवं निर्देशित है। नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने, संवीक्षा, अभ्यर्थन की वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन सम्बन्धी समस्त कार्यवाही सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित तहसील मुख्यालय भोगनीपुर पर निर्धारित स्थान में सम्पन्न करायी जायेगी।
राशन कार्ड का खाद्यान्न माह की 25 तारीख तक करें प्राप्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर दुकानों में एफपीएस ऑटोमेशन के अन्तर्गत आधार एवं नाॅन आधार आधारित वितरण (प्रांक्सी) व्यवस्था व वितरण सम्बन्धी निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त लाभार्थियों द्वारा अपनी उचित दर दुकानों के माध्यम से माह की 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से खाद्यन्न प्राप्त कर लिया जाये।
जिलाधिकारी ने उक्त के क्रम में समस्त जन सामान्य से अपील की है कि वह अपने राशन कार्ड का खाद्यान्न माह की 25 तारीख तक अपनी अपनी उचित दर दुकानों से अवश्य प्राप्त कर ले।
दबंगों की दबंगई का कहर एक की मौत दो घायल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में दिखा दबंगों की दबंगई का कहर। रंजिश के चलते दबंगों ने बेटी के सामने ही पिता को लाठी डंडों से बेहरहमी से पीटा। उपचार के दौरान अस्पताल में हुई पिता की मौत। मृतक की बेटी ने आठ दबंगों के खिलाफ थाने में दर्ज कराया मुकदमा। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आठ दबंगों में से 4 को किया गिरफ्तार चार की अभी भी तलाश जारी है।
Read More »
कई वर्षों से एक ही क्षेत्र में तैनात लेखपालों को हटाए जाने की मांग
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मैथा तहसील में कई वर्षों से एक ही क्षेत्रों में तैनात लेखपालों को हटाए जाने की मांग को लेकर की जा रही लायर्स एसोसिएशन के हड़ताल के समर्थन में लायर्स एसोसिएशन रसूलाबाद ने भी उपजिलाधिकारी रसूलाबाद जेपी पांडेय को जिलाधिकारी कानपुर देहात के नाम मंगलवार को एक ज्ञापन देकर लेखपालों को हटाने की मांग की है।
रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्तोष सिंह गौर ने बताया कि जनपद की तहसीलों में काफी अर्से से एक ही सर्किल में लेखपालों की तैनाती रहने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योकि लेखपाल लोग गांव की पार्टी बंदी में पड़कर अपने पदों का दुरुपयोग करने लगते है। उनका कहना था कि हमारी यूनियन इसका पुरजोर विरोध करती है तथा जिलाधिकारी से मांग करती है कि अविलम्ब ऐसे लेखपालों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया जाए। ज्ञापन देने वालो में बलराम सिंह चौहान, ब्रजेश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का किया औचक निरिक्षण। प्रमुख सचिव के निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में मंचा हड़कंप। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव के साथ जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
आपको बता दे आज बुधवार को प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव सहकारिता/आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश शासन प्रभारी एम०वी०एस रामी रेड्डी हाथरस पंहुचे। यहां उन्होंने ने पहले तो जिले के क़स्बा सासनी में अस्थाई रूप से बनाई गयी गौशाला का निरीक्षण किया उसके बाद प्रमुख सचिव रामा रेड्डी जिले के जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव रामा रेड्डी ने जिला अस्पताल की ओपीडी, सिटी स्कैन विभाग, एक्सरे विभाग के साथ मरीजों को दिए जाने वाली दवाओं का स्टॉक चेक करते हुये दवाओं की एक्सपायरिंग डेट को भी चेक किया।
वार्ड 21 में अवैध कब्जा हटाये बिना ही हो रहा है नाली निर्माण
मानक के अनुरूप भी नहीं बन रही है नाली जिससे जल भराव की होगी गम्भीर समस्या
कानपुुर, जन सामना संवाददाता। शहर के वार्ड 21 खांड़ेपुर, योगेन्द्रविहार क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाये बिना ही ऩगर निगम की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही तय मानक के अनुरुप भी नाली नहीं बन रही है। जिससे भविष्य में लोगों को जल भराव की गम्भीर समस्या का सामना करना पड़ेगा।
वार्ड 21 निवासी स्वतन्त्र पत्रकार डॉ. दीपकुमार शुकल ने हमारे संवाददाता को बताया कि उनके घर के सामने नगर निगम द्वारा जो नाली बनायी जा रही है वह जहां एक ओर मानक के अनुरूप प्रतीत नहीं हो रही है। वहीं दूसरी ओर मार्ग के अवैध कब्जे हटाये बिना ही मनमाने ढंग से निर्माण कार्य चल रहा है।
शराबबंदी कितनी कारगर…
शराब एक ऐसी चीज है जो व्यक्ति के घर परिवार से लेकर खुद व्यक्ति को भी नर्क के गर्त में ले जाती है ये एक ऐसी बुरी आदत है कि व्यक्ति एक बार बिना औरत के तो रह सकता है लेकिन बिना शराब नहीं। शराब के चलते कितने ही परिवार गरीबी और भुखमरी का जीवन जीने को मजबूर है। आदमी को होश भी तब आता है जब मौत सामने खड़ी होती है। शराब उससे महबूबा की तरह है जिससे मिले बिना रहा नहीं जा सकता और उसे छोड़ने की बात पर मन में पक्का निश्चय करके कि कल मिलने नहीं जाएंगे और ना ना करते हुए फिर से अपनी महबूबा से मिलने चले जाएंगे और मूवी विद पापकार्न का मजा भी लेंगे बस ऐसा ही हाल शराबियों का भी है ना ना करते सीधे ठेके पर जाएंगे और नमकीन के साथ शराब का मजा लेंगे।
Read More »चमकी की चमक को शीघ्र रोके स्वास्थ्य मंत्रालय
मुजफ्फरपुर में इंसेफिलाइटिस (चमकी) बुखार से सौ से अधिक बच्चे मौत के गाल में समा गए। पिछले पांच साल से यह बीमारी महामारी का रूप धारण कर चुका है। पिछले कई साल इस मौसम में नौनिहालों के मौत का सिलसिला चल रहा है। सरकार की प्राथमिकताओं में बिहार म्यूजियम, ज्ञान भवन, नया विधानमंडल भवन और बुद्ध स्मृति पार्क है। अस्पताल नहीं क्यों ? पटना म्यूजियम को तो सरकार से संभल नहीं रहा लेकिन एक और म्यूजियम बन गया जबकि बिहार को म्यूजियम की नही अभी अच्छे अस्पतालो की आवश्यकता है। अतिपिछड़ा क्षेत्रों में कोई झांकने वाला नहीं है। विधानसभा भवन बने हुए हैं फिर भी नया बनकर तैयार हो गया जबकि आदिवासी क्षेत्र अभी भी अस्पताल विहीन है।श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और कई ऐसे हॉल पटना में पहले से मौजूद है जिसकी शायद ही साल में दो सौ दिन भी बुकिंग होती हो। क्या इन नए भवनों में लगे पैसों से मुजफ्फरपुर में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल नहीं बनवाया जा सकता था। एक नहीं कई अस्पताल बन गए होते। सैकड़ों बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।
Read More »