हाथरस। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रॉय ने सासनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दलवीर सिंह, डेंटल हाइजिनिस्ट सौरभ बंसल और अन्य स्टाफ मौजूद थे।
जब सीएमओ सीएचसी पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों और चिकित्सकों में खलबली मच गई। पहले उन्होंने सीएचसी में साफ-सफाई का जायजा लिया और फिर अभिलेखों का ब्योरा जांचा। इस दौरान बीपीएम प्रशांत यादव और स्वीपर कम चैकीदार प्रवेश अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने इन दोनों कर्मचारियों से एमओआईसी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
वार्षिक प्रगति-पुस्तिका वितरण कार्यक्रम संपन्न
ऊंचाहार, रायबरेली। एस0जे0एस0 पब्लिक स्कूल, ऊंचाहार में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का परीक्षाफल वितरण समारोह हर्षाेल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। विद्यालय के विशाल प्रांगण में अभिभावकों और विद्यार्थियों का उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जो समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अनुज सिंह, प्रबंधिका प्रियंका सिंह और प्रधानाचार्या हेना कौसर ने विघ्न विनाशक की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद विद्यालय के संस्थापक स्व0 करन बहादुर सिंह बाबूजी और मैडम मधुरता की तैलीय प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
साइबर अपराध व यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। देवलिया निवास भागीरथ कुंज श्रीराम कॉलोनी में साइबर थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी ने श्रीराम कॉलोनी के निवासियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
थाना साइबर प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह हम लोगों ने डिजिटल लाइफ की दुनिया में प्रवेश किया। उसी तरह ठगों द्वारा नया तरीका निकलकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। ठग नए-नए तरीके निकालकर आपकी मेहनत की कमाई हड़प लेते है। एआईऐप द्वारा आपकी शक्ल दूसरे शरीर से जोड़कर तथा आपकी आवाज में आपके सगे संबंधियों को ठग लेते है।
युवक को गोली मारने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले में शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच हो रहे लड़ाई झगड़े में बीच बचाव करने के लिए पहुंचे युवक को आरोपी ने गोली मार दी थी। जिसमें वह घायल हो गया था। गोली मारने वाले आरोपी से रविवार रात को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हुआ है। उसके एक पैर में गोली लगी है।
शुक्रवार रात जलेसर रोड शांति नगर निवासी सोनू शंखवार के पड़ोस में ही यादव और वाल्मीकि समाज के युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। जानकारी पर सोनू भी झगड़ा देखने चला गया था। उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया था। तभी गुड्डा यादव ने अवैध हथियार से उसे गोली मार दी थी। गोली उसके सीने में फंसी थी।
राजा का ताल में होली चैपाई गायन का आयोजन
फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत अलीनगर कैजरा के राजा का ताल में होली चैपाई गायकारों के सम्मान में होली चैपाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने होली की चैपाई गाकर पूर्वजों को याद किया और साथ ही नई पीढ़ी के युवाओं को इससे परिचित कराया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद कुमार भीमा ने बताया कि यह पहला मौका है जब हमारे पूर्वज होली गायकारों की याद में होली चैपाई गायन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में होली की चैपाई के गायकों द्वारा चैपाईयों का पाठ किया गया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका सम्मान किया।
धर्म जागरण समन्वय की कार्यकर्ता पर्यंत बैठक सम्पन्न
मथुरा। धर्म जागरण समन्वय मथुरा विभाग की धर्म रक्षा समिति पर्यंत कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर, अल्हैपुर छटीकरा पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सह क्षेत्र प्रमुख दिनेश लवानिया, डॉ. विपिन प्रताप सिंह (सह प्रांत परियोजना प्रमुख) एवं मथुरा विभाग के विभाग प्रचारक अरुण जी ने कार्यकर्ताओं को बौद्धिक पाथेय प्रदान किया।
बैठक की शुरुआत श्री हनुमान जी के चित्र पर माला अर्पण और भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और ष्श्री राम जय राम जय जय रामष् का जाप भी किया गया।
धर्म जागरण समन्वय समिति एक ऐसी संस्था है जो धर्म परिवर्तन को रोकने और घर वापसी को बढ़ावा देने का काम करती है। इस बैठक में धर्मांतरण विरोधी नई धर्म रक्षा समितियों का गठन भी किया गया। इन समितियों में कुछ खंड, नगर, जिला और महानगर स्तर पर नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई और उन्हें दायित्व सौंपे गए।
ऊंचाहार प्रेस क्लब ने हत्याकांड का जल्द खुलासा और परिजनों को सहायता दिलाए जाने की मांग की
रायबरेली। ऊंचाहार प्रेस क्लब के सदस्यों ने मिलकर माननीय राज्यपाल को संबोधित एक पत्र उपजिलाधिकारी ऊंचाहार को सौंपा और बताया कि सीतापुर के पत्रकार राघवेद्र बाजपेयी की जिस तरह से निर्मम हत्या हुई है उससे हम सभी पत्रकार गण बेहद दुःखी और निराश हैं। साथ ही इस जघन्य हत्याकांड को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हुई है। उनका परिवार इस दुःख की घड़ी में अपने को असुरक्षित मान रहा है। उनके पत्नी और बच्चों के सामने भविष्य अंधकारमय है।
पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध खबरों को उजागर करने में उन्हें निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं। उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिससे कई कलमकार अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना जरूरी है।
महानगर कांग्रेस का सृजन अभियान आयोजित
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। महानगर कांग्रेस कमेटी के सृजन अभियान के तहत वार्ड नंबर 54 की बैठक महोली रोड स्थित उपाध्यक्ष मानवेंद्र पांडव के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रणवीर पांडव भी उपस्थित रहे। रणवीर पांडव ने अपने संबोधन में कहा कि “वार्ड स्तर और बूथ स्तर पर चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान से कांग्रेस पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगी।” उन्होंने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
छात्र के समग्र विकास में शिक्षक और अभिभावक की संयुक्त भूमिका: भगवानदास शंखवार
फिरोजाबाद। छात्र के समग्र विकास में शिक्षक और अभिभावक का संयुक्त भूमिका है, इनमें से किसी एक की उदासीनता भी छात्र-छात्राओं के विकास को प्रभावित करती है। यह विचार सरोजनी नायडू विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने व्यक्त किए।
क्षेत्रीय पार्षद पूनम शर्मा ने कहा कि अध्यापक और अभिभावक छात्र रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं, इनमें से एक भी पहिया खराब होने पर गाड़ी रुक जाती है, ठीक इसी तरह छात्र का विकास रुक जाता है। एएनएम मृदुल ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर टीकाकरण और एलबेंडाजोल की गोली और बालिकाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी। पेस दिशा की एजुकेशन कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने कहा कि बच्चों को समय से प्रतिदिन विद्यालय भेजना एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय में दाखिल करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है।
पटाखे की चिंगारी से घर में लगी आग, वृद्ध की जलकर हुई मौत, मचा कोहराम
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला दुली में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की खुशी में चलाए जा रहे पटाखों से निकली चिंगारी ने एक घर में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि परिवार के लोग जान बचाने के लिए भाग गए, लेकिन ऊपर की मंजिल पर मौजूद वृद्ध की जलकर मौत हो गई।
दुली मोहल्ले में 70 वर्षीय विनोद बंसल रहते थे, जिनका जूतों का काम था। वे वृद्ध और बीमार होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थे। रविवार रात वे अपने घर की ऊपर की मंजिल पर थे। उसी दौरान मोहल्ले में कुछ लोग भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे थे और आतिशबाजी कर रहे थे। तभी एक पटाखे की चिंगारी उनके घर में लग गई, जिससे आग फैल गई। आग इतनी भयंकर थी कि पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। मकान के अंदर फंसे आठ लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन वृद्ध विनोद बंसल आग के शिकार हो गए।