देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए युवा पत्रकार मंजुल सिंह मंजुला का हृदय गति रुकने जाने से असामयिक निधन हो गया। इस दुःखद घटना से पत्रकार वर्ग काफी आहत है।
इस अपूर्णनीय क्षति से इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) के राष्ट्रअध्यक्ष पवन सहयोगी एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. डीडी मित्तल सहित पूरा आईएपीएम संगठन दुःखी था। कल आईएपीएम के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. डी. डी. मित्तल ने स्थानीय सुरेश भट्ट, पत्रकार पवन नेगी एवं शक्ति सिंह बर्थवाल के साथ मृतक परिवार को उनके घर जाकर सांत्वना दी और तत्कालिक आर्थिक सहायता के तौर पर सहयोग राशि का चेक उनके परिवार को सौंपा।
हाईटेंशन लाइन से झुलसा विद्युतकर्मी
हाथरस। उपकेंद्र बिसावर में विद्युत हाइटेंशन लाइन का झम्पर सही करने के दौरान झुलसे संविदा कर्मचारी को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज विद्युत उपकेंद्र बिसावर पर स्थानीय नेताओं, ग्रामीणों व परिजनों ने विद्युतकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
बताया जाता है संविदा कर्मचारी कन्हैया निवासी सूमरा कल शाम करीब 7 बजे टाउन बिसावर 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन का शट डाउन लेकर जम्पर (फ्यूज) बांधने गया था।
असुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेयर कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने सीडीओ के साथ मंगलवार को जनपद के महत्वपूर्ण जन हितैषी स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम असुआ विकास खंड शिकोहाबाद में प्रधानमंत्री आवास सर्वे की स्थितियों को देखा। इस योजना में लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वार्ता भी की। इसके साथ ही सिरसानदी के जीर्णाेद्धार के कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां युवाओं को इस कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हो। हमें यह भी प्रयास करना चाहिए कि कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित न हो।
राष्ट्रीय लोक अदालत आठ को
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आठ मार्च को जनपद न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस वाद, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया बिल, विद्युत चोरी वाद, बांट माप, घरेलू हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के आधार पर किया जायेगा।
स्वयंसेविकाओं ने वृक्षारापेण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शिविर का प्रारंभ छात्र-छात्राओं ने लक्ष्य गीत के साथ किया। प्राथमिक विद्यालय हिमायूंपुर में महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ एसपी सिंह ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया। उन्होंने पर्यावरण, पारिस्थितिकी एवं इसके घटकों के विषय में भी विस्तार से बताया। स्वयंसेवकों ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। स्वयंसेवकों ने विद्यालय में सभी को स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ लगाने का संदेश दिया। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों को दहेज मुक्त भारत के लिए एवं नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई।
हाइवे किनारे शराब की दुकानें कराई जाएंगीं बंद
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शराब की दुकानों के बड़े साइनेज बोर्ड को छोटा किया जाए ताकि वे ज्यादा आकर्षक न लगें।
मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद प्रदेशभर में हाईवे किनारे स्थित शराब की दुकानों को हटाने की प्रक्रिया आबकारी विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। फिरोजाबाद जिले में भी नेशनल हाईवे-2 के किनारे कई शराब की दुकानें स्थित हैं। इनमें से मक्खनपुर चौराहे के पास हाईवे से सटे शराब के ठेकों को भी बंद किया जाएगा।
भारत बनेगा हिंदू राष्ट्रः शंकराचार्य
मथुरा। श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप ने शंकराचार्य जी से मुलाकात की। जहां उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मामले पर चर्चा की। शंकाचार्य जी को अब तक के पूरे मामले के बारे बताया। महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष नहीं चाहता कि वाद बिंदु तय किये जाएं। वह जानबूझकर इस मामले को लटकाना चाहता है। कभी एप्लीकेशन लगाते हैं, कभी सुप्रीम कोर्ट जाते हैं। हमने न्यायालय से निवेदन किया है वाद बिंदु तय किये जाएं। इतना सुनते ही शंकराचार्य जी ने मुस्कुराते हुए कहा जल्द ही भारत हिंदुराष्ट्र बनेगा इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन ही नहीं है। श्री कृष्ण जन्मभूमि पर बन रही फिल्म की चर्चा पर शंकराचार्य जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा आप सफल होंगे। सनातन धर्म के प्रचार के लिए आप बहुत मेहनत कर श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में जल्द आपको सफलता मिलेगी। पूरे विश्व में सनातन का परचम लहराएगा।
सोंख अनाज मंडी में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
मथुरा। सोंख अनाज मंडी में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला जिसमंे करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों से लाखों रूपये पार कर डाले घटना को लेकर व्यापारियों ने मंडी बंद कर हड़ताल कर डाली।
सोंख स्थित आनाज मंडी में बिगत रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला जिसमे आधा दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों की नकदी पार कर डाली। मंडी स्थित व्यापारियों ने बताया की वो हर रोज की तरह अपनी दुकानों को बढ़ा कर घर चले गये आज सुबह कुछ दुकानों के ताले टूटे मिले। चोरों ने करीब 20 से 25 लाख रूपये की राशि को पार कर दिया घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस मोके पर पहुंच गयी मगर कोई कार्यवाही न होने की बात करते हुए व्यापारियों ने मंडी समती का गेट बंद कर हड़ताल कर डाली साथ ही जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की।
वृंदावन के गोपालगढ़ में जालसाजों ने धोखाधड़ी से हड़पी वृद्ध की बेशकीमती जमीन
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोपालगढ़ सुनरख बांगर के निवासी पीड़ित वृद्ध व्यक्ति बहादुर सिंह ने जालसाजों की दास्तां बयां करते हुए बताया कि उसकी रोड़ किनारे पर मौजूद लगभग दो बीघा बेशकीमती जमीन का किराएदार महिला ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जालसाजी व धोखाधडी से बैनामा करा लिया। जिसके बाद से पीड़ित व्यक्ति दर-दर की ठोकरें खाते हुए अपनी जमीन वापिस पाने को चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसकी कही सुनवाई नहीं हो सकी है।
पच्चास साल बाद होने वाली परिसीमन को लेकर चिंताएँ
राजकोषीय संघवाद और संस्थागत ढांचे को मज़बूत करके, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि राजनीतिक निष्पक्षता जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के साथ मिलीजुली हो, जिससे एक सुसंगत और एकजुट भारत को बढ़ावा मिले। लोकसभा सीटों की संख्या बढ़ाने से नागरिकों को बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा, जिससे निर्वाचन क्षेत्रों का आकार छोटा होगा और शासन में सुधार होगा। संसदीय सीटों को 543 से बढ़ाकर 800 से अधिक करने से संसद सदस्य मतदाताओं की ज़रूरतों को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा कर सकेंगे। निश्चित सीट आवंटन के कारण उत्तरी राज्यों को कम प्रतिनिधित्व का सामना करना पड़ा है और परिसीमन इन ऐतिहासिक असंतुलनों को सुधारने का एक मौका प्रदान करता है।
Read More »