नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘ईस्टर’ की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति ने अपने एक संदेश में कहा है कि ईस्टर के दिन प्रभु ईसा मसीह मृत्यु के बाद फिर से जी उठे थे। यह अनोखी घटना इस बात का प्रमाण है कि प्रकाश हमेशा अंधकार पर विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत के साथ-साथ पूरा विश्व ‘कोविड-19’ के खिलाफ लड़ाई में विजयी बनकर उभरेगा।
Read More »ट्राइफेड कारीगरों द्वारा तैयार किये गए मास्क की आपूर्ति की पेशकश की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत ट्राइफेड जनजातीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), वन धन लाभार्थियों, एनजीओ आदि के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि उनके हथकरघा, हस्तशिल्प और प्राकृतिक उत्पादों को विपणन की सहायता प्रदान की जा सके। महामारी को देखते हुए कुछ आपूर्तिकर्त्ताओं ने स्वयं तथा समुदाय के लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए घरपर ही मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ आपूर्तिकर्त्ता स्थानीय प्राधिकरणों को मास्क की आपूर्ति कर रहे है। मास्क की आपूर्ति ने सरकार को सहायता प्रदान करने की उनकी इच्छा को उजागर किया है। मास्क की आपूर्ति से आजीविका सृजन के एक प्रारूप का निर्माण होगा। ट्राइफेड अन्य आपूर्तिकर्त्ताओं की पहचान करने का प्रयास कर रहा है जो संकट की इस घड़ी में मास्क की आपूर्ति के माध्यम से अपना योगदान दे सकते हैं।
Read More »कदम नामक संस्था ने मदद को बढ़ाया हाथ
कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना से पीड़ित लोगों के लिये बहुत सी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाये आगे आयी व गरीबों, लाचारों का हाथ थामा लाॅकडाउन से सबसे ज्यादा गरीब तबके लोग ही प्राभावित हुए हैं। जिनके खाने पीने की व्यवस्था करने के लिये लोग तन मन धन से लगे हुये है। ऐसे में एक नया नाम चर्चा में आया हैं कदम।
कदम नामक संस्था लगभग दो वर्षों से लोगों की सेवा कर रही हैं पर कभी चर्चा में नहीं रही। इस संस्था की मात्र एक सोच हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत।
कदम के साथियों द्वारा 10 दिन से लगातार सड़क किनारे रहने तथा जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पका हुआ भोजन वितरित किया जा रहा हैं। टीम द्वारा कनिका अस्पताल, हैलट, लीलामणी अस्पताल जैसे स्थानो पर भी लंच पैकट बाॅटे गये है। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्र चुन्नीगंज, परेड, लाल ईमली, बड़ा चैराहा, सिविल लाइंस, 80 फिट रोड तथा हर्ष नगर जैसे इलाकों में घूम-घूम कर प्रतिदिन 300 से अधिक जरूरतमंद नागरिकों को भोजन कराया जा रहा हैं। सहयोगियों के रूप में संस्था से आदर्श द्विवेदी, हेरम्भ वर्मा, मयंक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कदम के कदमों को आगे बढ़ाने में कई दान दाताओं का सहयोग संस्था को देश के अलग-अलग राज्यों से प्राप्त होता है संस्था लगभग पिछले एक सप्ताह से शहर में सेवा देने का कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत आवारा पशुओं को हरी घास भी खिलाते हैं।
क्षेत्रों में अच्छी तरह से खाने की रहे व्यवस्था, कोई भी व्यक्ति ना रहे भूखा: डीएम
लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करायें अनुपालन, हैडवाशिंग व मास्क लगाना अनिवार्य: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों की अध्यतन रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएं तथा हैंडवाशिंग व मास्क लगाने के संबंध में अपील करते हुए लोगों को जागरूक करें ताकि उक्त संक्रमण तथा महामारी से स्वयं के साथ ही साथ लोगों को भी बचाया जा सके उन्होंने कहा कि बाहर जो काम पर जा रहे हैं लोग उन्हें माक्स को अवश्य लगाना है यह सबके लिए अनिवार्य है नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी तरह से खाने की व्यवस्था रहे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।
व्यक्ति द्वारा खाने की शिकायत करने पर उसे तत्काल कराया जाये निस्तारण: डीएम
शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट समय से व शुद्ध भेजी जाये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस से सम्बन्धित शिकायतों हेतु स्थिापित कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलास्तरीय कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम प्रथम पाली में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रूम का कार्य दूसरे जनपदों से हमारे जनपद का कार्य अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाली शिकायतों का संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए शिकायत निस्तारण करायेंगे तथा जो व्यक्ति द्वारा भूख के लिए शिकायत आती है तो उसका तत्काल उसको खाने की व्यवस्था करानी सुनिश्चित किया जाये तथा संबंधित अधिकारी को भी अवगत कराया जाये।
रबी विपणन वर्ष हेतु जनपद का गेंहू खरीद क्रय लक्ष्य 60,000 मी0टन निर्धारित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद हेतु निर्धारित 60,000 मी0टन गेंहू क्रय लक्ष्य को क्रय संस्थावार आवन्टित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने क्रय संस्थावार आवंटित गेंहू क्रय केन्द्र एजेन्सियोंवार लक्ष्य की जानकारी दी जिसके क्रम में खाद्य विभाग 12000 मी0टन गेंहू खरीद का लक्ष्य तथा इसी प्रकार पीसीएफ 20000, यूपीएग्रो 1000, कर्मचारी कल्याण निगम 1500, एनसीसीएफ 4000, नेफैड 4000, यूपीपीसीयू 12000, यूपीएफएस 4000, भ0खानि0 1500 निर्धारित है। उन्होंने उपरोक्त क्रय एजेन्सी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपनी अपनी संस्था हेतु निर्धारित गेंहू खरीद के लक्ष्य को केन्द्रवार तत्काल आवन्टित करते हुए शासन द्वारा घोषित क्रय नीति के आलोक में निर्धारित क्रय लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करे।
लॉकडाउन में करीब हुये रिश्ते
कानपुर, अर्पण कश्यप। जहाॅ एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। लाखों लोगों की मौत हो चुकी हैं लाखों लोग अभी भी संक्रमित हैं।
सरकार ने सभी के घर से निकलने पर पाॅबंदी लगा रखी है। उसके बावजूद पुराने चेहेरो पर थोड़ी सी मुस्कान देखने को मिल रही है। कारण सुन कर थोड़ा दुख तो थोड़ी सी राहत मिली।
एक बुजुर्ग ने बताया कि वर्षों बाद आज परिवार साथ हैं। साथ खाना खाते हैं साथ बैठते हैं बात करते हैं आज वर्षाें बाद हम साथ हैं दो बेटे है दोनो बाहर काम करते है सालो में कभी कभार घर को आते हैं। वो भी कुछ दिनो के लिये।
बहुत दिनो बाद परिवार साथ हैं तो अच्छा लग रहा हैं। भला हो कोरोना का जिसने आज हमारे बिखरे परिवार को समेट दिया। सालो बाद बच्चो के शोर गुल से घर में रौनक सी हैं।
नीत कुमार नितिन ने गरीब असहाय जरुरतमंद 120 परिवारों को भोजन पहुंचाया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ समाजसेवक नीत कुमार नितिन ने जरुरतमंद 120 परिवारों को कच्चा राशन, दाल, चावल, आटा, तेल, चीनी आदि का वितरण किया व उसके साथ ही गरीबो की रसोई जो नीत कुमार नितिन एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन के सहयोग से जब से लॉक डाउन हुआ है तब से चलाई जा रही है, रसोई की यहां मुहिम से लगभग हर रोज 1200 लंच पैकेट गरीबो को वितरण किये जा रहे है। इसके अलावा सर्वधर्म सेवा समिति अन्य संस्थाओं से जानकारी होने पर गरीब असहाय मिल जाने पर उन संस्थाए के बताये हुए गरीब बस्तियों में भी लंच पैकेट वितरण किये जा रहे है। वितरण छावनी, बाबू पुरवा, बगही, बगही भटटा काकोरी, ओमपुरवा, फेथफुलगंज, श्यामनगर, रेलबाजार, सर्किट हाउस, सरवेन्ट क्वार्टर, गोलाघाट, नई बस्ती जयपुरिया क्रासिंग, झोपड़ पट्टी, पुराना गंगा पुल झोपड़ पट्टी वितरण किया जा रहा है। मुख्य रूप से सहयोग कर रहे प्रवेश सिंह चौहान, पवन तिवारी, रवि सोनकर, सर्वेश गुप्ता, श्याम सिंह समस्त टीम।
Read More »KANPUR: राशन कार्डों में फर्जीवाड़ा कर हजम किया जा रहा है राशन
कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। राशनिंग प्रणाली में अनियमितता व भ्रष्टाचार के मामले समय समय पर आते रहे हैं। शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से जाँच की और कार्यवाही भी की। राशन में घोटाला ना किया जा सके इस लिये डिजिटाइजेशन किया गया लेकिन राशनिंग प्रणाली में भ्रष्टाचार खत्म नहीं किया जा सका। नतीजन कोटेदार अपनी कोई ना कोई जुगाड़ निकाल कर राशन को हजम करने में सफल होते दिख रहे हैं। हालांकि सभी कोटेदार ऐसा नहीं कर रहे हैं बल्कि शातिर दिमागी कुछ ऐसे कोटेदारों ने राशन को हजम करने का एक ऐसा रास्ता अपनाया है जिसका खुलासा तब होता है जब कोई व्यक्ति अपना राशन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन करता है।
Read More »