Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लॉकडाउन में करीब हुये रिश्ते

लॉकडाउन में करीब हुये रिश्ते

कानपुर, अर्पण कश्यप। जहाॅ एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। लाखों लोगों की मौत हो चुकी हैं लाखों लोग अभी भी संक्रमित हैं।
सरकार ने सभी के घर से निकलने पर पाॅबंदी लगा रखी है। उसके बावजूद पुराने चेहेरो पर थोड़ी सी मुस्कान देखने को मिल रही है। कारण सुन कर थोड़ा दुख तो थोड़ी सी राहत मिली।
एक बुजुर्ग ने बताया कि वर्षों बाद आज परिवार साथ हैं। साथ खाना खाते हैं साथ बैठते हैं बात करते हैं आज वर्षाें बाद हम साथ हैं दो बेटे है दोनो बाहर काम करते है सालो में कभी कभार घर को आते हैं। वो भी कुछ दिनो के लिये।
बहुत दिनो बाद परिवार साथ हैं तो अच्छा लग रहा हैं। भला हो कोरोना का जिसने आज हमारे बिखरे परिवार को समेट दिया। सालो बाद बच्चो के शोर गुल से घर में रौनक सी हैं।