Friday, November 8, 2024
Breaking News

लाॅकडाउन में 3 वाहनों के कटे चालान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस द्वारा लाॅकडाउन के तहत पूरे जिले में चेकिंग हेतु स्थापित किए गए 34 बैरियरों पर कड़ाई के साथ की जा रही चेकिंग में सख्ती से वाहनों व लोगों को चेक किया जा रहा है और जिले की पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में स्थापित 34 बैरियर पर कल शाम 7 बजे से आज सुबह 7 बजे तक वाहन चेकिंग के दौरान मात्र 145 वाहनों को चेक किया गया और 3 वाहनों के चालान भी कांटे गये, इनसे 1 हजार समन शुल्क भी वसूला गया। पुलिस द्वारा कल के बाद आज भी किसी भी वाहन को सीज नहीं किया गया है और न ही जिले में कोई धारा 188 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है तथा लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में कोई गिरफ्तार भी नहीं किया गया है।

Read More »

चिकित्सक नशे में कैसे हो ग्रामीणोें का उपचार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। जहां कोराना वायरस के हमले से बचाव के लिए सरकार और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को जागरूक करने तथा बचाव के उपाय बताने के लिए कमरतोड मेहनत में जुटे है। वहीं गांव टिकारी में स्थित पीएचसी का चिकित्सक नशे में धुत होकर आराम फरमाता है। यदि ग्रामीण दवा लेने आए तो गालियां देता है। इसकी शिकायत पर तहसीलदार ने चिकित्सक को मौके पर नशे में देखकर विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट अग्रेसित की है।
शुक्रवार केा तहसीलदार निधि भारद्वाज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने तथा लाॅक डाउन का उलंघन न करने की अपील करते हुए गांव टिकारी पहुंची तो वहां ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में स्थित पीएचसी में तैनात डा. के के करौलिया नशे की हालत में रहता हैं ग्रामीणों की शिकायत का गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने पीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो वहां मौजूद चिकित्सकी हालत देखकर वह दंग रह र्गईं। चिकित्सक तहसीलदार की किसी बात का जबाव नहीं दे सके। यहां तक कि चिकित्सक इतने नशे में थे कि उनको खडा होने का कहा गया तो वह खडे भी नहीं हो सके। तहसीलदार ने डा. की इस हालात को देखते हुए विभागीय कार्रवाई करने के लिए संबधित अधिकारियों को अवगत कराया और अपनी रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को अग्रेसित किया। साथ ही पुलिस बुलाकर चिकित्सक को पीएचसी से कोतवाली भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक कोतवाली में बैठा था।

Read More »

न्यू बिजलीघर से कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी में आए जमातियों में चार कोरोना पाॅजिटिव आने से क्षेत्रीय लोगों और प्रशासन में खलबली मच गई। वहीं सासनी को चार दिन के लिए सील कर दिया गया। दो दिन पूर्व प्रशासन की थोडी ढील के बार लोगों ने बाजार में आना शुरू किया और सामान की खरीददारी की। वहीं पुलिस ने न्यू बिजलीघर से स्क्रीनिंग कर जमातियों के संपर्क में आए पांच लोगों को ऐंबुलेंस के जरिए के एल जैन इंटर कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर पहुुचाया है।
सासनी में आए चार जमातियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उनकी पुनः रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है, वहीं डबलूएचओ के निर्देशानुसार चिकित्सका विभाग अपनी कार्रवाई में जुट गया है।

Read More »

लाॅक डाउन उल्लंघन पर तहसीलदार ने की छापेमारी

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोविड-19 को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बेहद सख्ती बरती जा रही है। खाने-पीने और जरूरत के सामानों की दुकानें सुबह कुछ घंटों के लिए खुलती हैं। बाकी अन्य सभी दुकानों के पूर्णत बंद रहने के निर्देश हैं। कस्बे में कुछ दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इसे लेकर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह ने आज सुबह छापेमारी कर कई दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी।
लोगों को असुविधा ना हो इसलिए सुबह खाने पीने के सामान, मेडिकल स्टोर और जरूरत के सामान की दुकान खोलने की छूट पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई है। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोग खरीदारी करते हैं। इसके बाद बाजार पूर्णत बंद हो जाते हैं। सुबह बाजार खुलने के समय कुछ दुकानदार अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर बिक्री करते हैं और भीड़ जमा कर लेते हैं। इसके मद्देनजर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह ने आज सुबह बाजार में छापेमारी की। कई दुकानदारों को हड़काया और चेतावनी दी।

Read More »

मरीजों के रुटीन चेकअप और इलेक्टिव सर्जरी को टाला गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड.19 की घातक महामारी के चलते ऑल इंडिया ऑपथेल्मोलॉजिकल सोसाइटी एआईओएस ने आँखों के डॉक्टरों की सुरक्षा को देखते हुए एक एडवायसरी जारी की है चूंकिए ऑपथेल्मोलॉजिस्ट्स और आँखों के डॉक्टरों की टीम मरीजों की नज़दीक से जांच और इलाज करते हैं, इसलिए वे आसानी से कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए एआईओएस ने अपने सभी सदस्यों को आँखों की केवल जरूरी सुविधाओं को जरूरत के अनुसार जारी रखने की सलाह दी है भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, अस्पताल के अंदर जाते वक्त मरीजों के लिए मास्क पहनना, हाथ धुलना और बाकी लोगों से दूरी बनाए रखना अनिवार्य है एआईओएस के अध्यक्ष, डॉक्टर महिपाल सिंह सचदेव ने बताया कि, यह एडवायसरी नैसल एंडोस्कोपिक प्रक्रिया और अन्य सभी प्रक्रियाएं जिनसे आँखों की रौशनी जाने कमजोर आँखे और जान का खतरा होए उनके उपयोग को बंद करने के लिए जारी की गई है हालांकि, सभी ओपीडी में थर्मल स्क्रीनिंग डेस्क, मरीजों, डॉक्टरों और स्टाफ को हमेशा मास्क लगाए रखने की सलाह दी गई है।

Read More »

टेनरी में काम करते हुयें घायल मैकेनिक की हैलट अस्पताल में मौत

कानपुर, अर्पण कश्यप। जाजमऊ स्थ्ति टेनरी फैक्ट्री में एक माह पूर्व काम करते समय मशीन मैकेनिक दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसे पास के ही अस्पताल में ले गये थे जहां उसे गम्भीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। जहाॅ आज एक महिने बाद गुरूवार को उसकी मौत हो गयी। पीड़ित परिजनों ने थाना चकेरी में इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने मुअवाजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई भी मदद नही की। पीएसी मोड कृष्णा नगर थाना चकेरी निवासी बलदेव प्रसाद (50) जाजमऊ संजय नगर क्षेत्र स्थ्ति सल्लन टेनरी में बतौर 10 वर्षो से मशीन मैकेनिक का काम कर रहा था। बलदेव के परिवार में दो पुत्र अजय , विजय व दो पुत्री सुनीता व रजनी है। पुत्र अजय ने बताया कि 15 फरवरी की रात 11 बजे फैक्ट्री मालिक असरफ अली का फोन आया कि काम करते समय बलदेव प्रसाद घायल हो गये है।

Read More »

लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रख रही पुलिस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शहर में कोरोना को लेकर किए मरीजों के क्वारंटाइन की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। क्वारंटाइन क्षेत्रों की अब दिन में तीन बार ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। होम के अलावा प्रतिबंधित क्षेत्रों की मस्जिदों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं जिलाधिकारी पांचों हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों पर नजर बनाये रखें है। बेवजह घरों से निकले लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।
कोरोना को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। अधिकारियों ने शहर के उन इलाकों में निगरानी रखना शुरू कर दिया है जहां लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके अलावा उन क्षेत्रों पर भी विशेष नजर हैं जहां कोरोना के संदिग्ध मरीजों के होम क्वारंटाइन के अलावा मस्जिदों में रखा गया है। इन क्षेत्रों में कम से कम तीन बार ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। जो लोग बार-बार लॉक डाउन नियम का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं जिसके कारण शासन की मंशाओं पर पानी फिर रहा है। ड्रोन प्रतिबंधित इलाकों की सभी मस्जिदों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। वही थाना रसूलपुर क्षेत्र में पुलिस कर्मी ड्रोन कैमरे से क्षेत्र में लोगों पर नजर रखते दिखाई दिए।

Read More »

बिना मास्क पहनने घरों से निकले लोगों को पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाबजूद लोगों अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को जब लोग सड़कों पर अपने जरूरी कामकाज को बिना मास्क पहने निकले। तो पुलिस ने सबसे पहले लोगो से उथक बैठक लगवाई एवं मुर्गा बनाकर छोड़ दिया। वहीं पुलिस ने सख्त हिदायत दी की बिना मास्क के घरों से बाहर निकले तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं ग्राम पंचायत किन्हरपुर में थाना प्रभारी राजेश कुमार के साथ ग्राम प्रधान कुवेर सिंह व सोनू आदि ने लोगों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु घरों में रहने की अपील की।

Read More »

नगर निगम ने शहर की सड़को पर कराया सैनिटाइजेशन

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर की सड़कों पर सैनीटाइजरेशन का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा। टीम ने बस स्टेंड, नगर निगम कार्यालय, घंटा घर से राधाकृष्ण मंदिर, नालबंद चैराहा, रसूलपुर सब्जी मंडी, अम्बेडकर पार्क, उत्तम नगर, रविदास नगर, मक्का काॅलौनी, करीम गंज, नगला गुलरिया, अब्बास नगर, छोटा लालपुर, चिश्ती नगर, दीदामई आदि कई जगहों पर जाकर सैनीटाइजेशन किया। इस दौरान जेडएसओ दलवीर सिंह, अरविंद भारती, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, दिनेश सिंह, सुरेंद्र यादव, विपिन, सुनहरीलाल, संजीव कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Read More »

विशेष समुदाय के लोग मुंडन कराते

111 लोगों ने मुंडन कराकर अल्लाह से देश में कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने की दुआ
फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी सुहागनगरी में एक विशेष समुदाय के लोगों ने कोरोना से चल रही लड़ाई के बीच 111 लोगों ने अपना मुंडन कराकर अल्लाह से देश में कोरोना संकट को पूरी तरह खत्म करने की दुआ मांगी।
थाना दक्षिण क्षेत्र में मोहल्ला नाला क्षेत्र में शुक्रवार को दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोग दूरी बनाकर एकत्रित हुए। जहाॅ वे एक युवक दूसरे युवक का मुंडन करते दिखाई दिए। रेजरों से मुंडन करने के बाद इन 111 लोगों ने अल्लाह से दुआ मांगी कि देश कोरोना की चपेट से पूरी तरह मुक्त हो जाए। मुंडन कराने वाले युवकों का कहना है कि जल्द से जल्द कोरोना पर विजय पाई जाए और लॉक डाउन खुले तो लोग अपने काम धंधे पर जा सके।

Read More »