फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाबजूद लोगों अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को जब लोग सड़कों पर अपने जरूरी कामकाज को बिना मास्क पहने निकले। तो पुलिस ने सबसे पहले लोगो से उथक बैठक लगवाई एवं मुर्गा बनाकर छोड़ दिया। वहीं पुलिस ने सख्त हिदायत दी की बिना मास्क के घरों से बाहर निकले तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं ग्राम पंचायत किन्हरपुर में थाना प्रभारी राजेश कुमार के साथ ग्राम प्रधान कुवेर सिंह व सोनू आदि ने लोगों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु घरों में रहने की अपील की।