Thursday, November 7, 2024
Breaking News

डीएम-एसपी ने नेशनल हाइवे का लिया जायजा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लाकडाउन की व्यवस्थाओं पर अपनी पैनी निगाह डालने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने नेशनल हाईवे पर पहुंचकर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुजर रहे वाहनो पर कोई भी व्यक्ति भारी संख्या में तो नही बैठे है। उन्होंने वाहनों को रुकवा कर उनकी चेकिंग भी कराई तथा कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य जिले से पलायन करते हुए अपने गांव की ओर जा रहा है तो उसे रोक कर उसकी जांच करायी जाए तथा जनपद से होकर गुजरने वाले कानपुर, इटावा हाईवे मार्ग व झांसी हाईवे मार्ग पर पहुंच अधिकारियों द्वारा लाक डाउन की स्थिति पर अपनी निगाह डाली गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनंद कुमार सिंह व सदर क्षेत्राधिकारी संजीव सिंह को निर्देश देते हुए कहा गया कि बाहर से आने वालों पर नजर रखी जाये तथा बाहर से आने वाले लोगों की जांच अवश्य करायी जाये।

Read More »

डीएम ने ट्रामा सेन्टर में क्वाॅरेंटाइन हेतु बनाये गये 20 बेड का किया निरीक्षण

आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को किया जायेगा एडमिट: डीएम
डीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेन्टर हास्पिटल का निरीक्षण किया। हास्पिटल में मरीजों को रखने के लिए 20 क्वाॅरेंटाइन बेड बनाये गये है सभी बेड अलग-अलग कमरो में बनाये गये है, जिसमें शौचालय, पानी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में वहां पर अभी कोई मरीज नहीं है, जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यकता पडने पर मरीजों को एडमिट किया जायेगा। जिलाधिकारी को चिकित्साधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ की डयूटी लगायी गयी है, खाने के लिए भी किचन की सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, चिकित्साधीक्षक आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं इसके पूर्व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कस्बा अकबरपुर के मुख्य मार्गो में भ्रमण किया तथा लोगों से घरों में रहने की अपील भी की।

Read More »

लॉकडाउन के आठवें दिन भी बटॉ भोजन

कानपुर, अर्पण कश्यप। लॉकडाउन के ऑठवे दिन भी संकल्प सेवा समिति संस्था ने अपने कहे अनुसार लगभग 100 लोगो के असामी परिवार को खाना वितरण किया।
संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने अपनी टीम दीपक मिश्रा, मोहम्मद आलीम, जगदम्बा सिंह, के एन पाल, नीरज चौहान के साथ असामी जाति के लगभग 90 लोग के परिवार में 120 पैकट लंच बाटा गया है। साथ ही बच्चों को बिस्किट व चिप्स के पैकट दिये गये है। वही रोज की तरह आज भी संकल्प सेवा समिति ने कच्ची मढैया में रह रहे दिहाड़ी मजदूरो में लंच पैकट बाटा साथ ही आने वाले लॉकडाउन अवधि में एक समय का भोजन की जिम्मेदारी ली।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार दिये

कानपुर। खबरों के साथ अपने सामाजिक सरोकार का निर्वाहन करते हुए कानपुर प्रेस क्लब भी मदद के लिए आगे आया। कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार की आर्थिक मदद की। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी को चेक सौपी। अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की अगुवाई में पत्रकार जिलाधिकारी के बंगले पर पहुँचे। वहाँ जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने पत्रकारों के इस जज्बे की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का सहयोग अपने आप में सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Read More »

घर से निकलने की जरूरत नहीं, घर बैठे बैंक खाते से निकालें पैसेः डाक निदेशक

एक दिन में 10 हजार रुपये तक तक की राशि निकालने की सुविधा, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं- डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यदि आपका किसी बैंक में खाता है और आप लॉकडाउन के चलते वहाँ पैसे निकालने के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, भारतीय डाक विभाग के अधीन इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की “आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सेवा” के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। बस आपका खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में लखनऊ परिक्षेत्र में करीब 1300 लोगों ने इस सुविधा के माध्यम से लगभग 28 लाख रुपये घर बैठे निकाले।

Read More »

करणी सेना भारत जिला सचिव ने 21 हजार की धनराशि दान दी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद वासियों को कोरोना वायरस जैसे विशाल महामारी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को आधारभूत सुविधाएं जैसे खाना बच्चों की जरूरत के लिए दूध, फल आदि उपलब्ध कराने के लिए आज सिविल लाइन क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 से सिविल लाइन मुन्नी के अड्डे से अर्चना भदौरिया तथा पुत्र के साथ जाकर जीतू सिंह चौहान करणी सेना भारत जिला सचिव ने जाकर जिलाधिकारी जे बी सिंह को ₹21000 की धनराशि कि चेक द्वारा इस विषम परिस्थिति में लोगों का सहयोग करने में मदद दी।

Read More »

मजदूर घरों के लिये पलायन न करें, कार्य स्थल पर ही रहे: विनीत त्रिपाठी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी श्रमिकों से जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घोषित लाकडाउन में मजदूर घरों के लिये पलायन न करें तथा कार्य स्थल पर ही रूके रहें उनके भोजन दवाई इत्यादि की ब्यवस्था कार्यस्थल पर ही की जायेगी । लाकडाउन अवधि मे किसी का भी वेतन काटा नही जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना बैंक खाता विवरण आधार संख्या इस नं0 9984361936 7310298487 एवं 983800287 पर तत्काल उपलब्ध करा दे।

Read More »

बंदियों की वार्ता करायी जायेगी मोबाइल एप के जरिए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की रोकथाम एवं उसके बचाव एवं लाकडाउन की स्थिति के दृष्टिगत बंदियों की मुलाकात स्थगित होने के कारण जिला कारागार कानपुर देहात में निरूद्ध बंदियों की वार्ता उनके परिजनों से आईएमओ मोबाइल एप के जरिये वीडियो/आडियो कालिंग मोबाइल नम्बर 9044869896 के माध्यम से करायी जायेगी। यह जानकारी जिला कारागार अधीक्षक ने दी है।

Read More »

बच्चों के सीखने में स्कूल की भूमिका : स्मृति चौधरी

स्कूल की इमारत में पहला कदम रखते समय प्रत्येक बच्चा अधिक चैतन्य, ज्यादा जिज्ञासु, कुछ नया सीखने को इच्छुक, उन चीजों से कम डरने वाला जिन्हें वह नहीं जानता, चीजों को जानने समझने में अधिक चतुर, रचनात्मक ऊर्जा से भरा हुआ, धैर्यवान और स्वतंत्र होता है। समाज के सभी व्यक्ति अभिभावक हैं, शिक्षक भी अभिभावक ही होता है। इसलिए मेरी बातों को शायद आसानी से समझ जाएंगे कि बिना औपचारिक स्कूली निर्देशों के सिर्फ आसपास की दुनिया को ध्यान से देखते हुए लोगों के संपर्क से हमारे बच्चे या छात्र तमाम जटिल और अमूर्त बातें सीख लेते हैं। वे बातें जो न तो स्कूल उन्हें कभी सीखा पाएगा और न ही कोई शिक्षक। बच्चे स्कूल जाने वाली उम्र में एक कुशल सीखने वाले होते हैं, चीजों को बार-बार करके देखना, गलतियां करना फिर अपनी गलतियों को सुधार कर वापस चीजों को पुनः कर करके देखना और सीखना उसकी आदत में शुमार होता है।

Read More »

सर्वधर्म सेवा समिति ने गरीब असहाय लोगों को लंच पैकेट दिये

कानपुर, साधना मिश्रा। गोलाघाट नई बस्ती छावनी से सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने वरिष्ठ समाजसेवी नीत कुमार नितिन को फोन करके जानकारी दी कि लाँग डाउन के कारण गरीब असहाय लोग भूखे प्यासे है नीत कुमार ने वाल्मीकि को भरोसा दिलाया की उन सभी लोगों को भोजन मिलेगा और आज उन जगहो पर सर्किट हाउस के सरवेन्ट क्वार्टर, नई बस्ती गोलाघाट, जयपुरिया क्रासिंग, बस्ती पुलिस चौकी, पुराना गंगापुल बस्ती के गरीब असहाय लोगों को लंच पैकेट दिये गये। भूखे प्यासे लोगों ने खाने के पैकेट देखकर चेहरो पर मुस्कान आ गई क्रासिंग की बस्ती से कुछ लोग खाने को देखकर स्पीड में ऐसे भागते आये कही खाना खत्म न हो जाये नितिन, वाल्मीकि सभी वितरण कर रहे लोगों के उस समय आँखों में आंशू छलक पढे जब एक बूढ़ी माता जी को प्रतीत हुआ खाना खत्म हो चुका है तभी संस्था के लोगों ने महसूस किया और उन्हें सबसे पहले खाना दिया और इसी के बाद समिति के अध्यक्ष सदस्य प्रेम कुमार, साधना, विजय ने कुछ जरूरत मंदो को चावल भी वितरण किया। इसके साथ सभी लोगों को जानकारी दी गई कि लाँगडाउन का पूरा पालन करें सोशल डिस्टेसिंग काे भी बनायें रखें।

Read More »