घाटमपुर, कानपुर। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम शाखाहारी निवासी युवक ने ससुराली जनों पर नकदी व जेवर मारपीट कर ले जाने की शिकायत पुलिस से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शाकाहारी निवासी श्रीकृष्ण के पुत्र जितेंद्र ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर शिकायत की है कि उसकी शादी ग्राम बम्हौरा थाना घाटमपुर निवासी अन्नू के साथ हुई है। घरेलू विवाद हो जाने पर प्रार्थी की पत्नी ने दिनांक 1 मार्च को अपने मायके से फोन करके मां बहनों व अन्य मायके वालों को मेरे घर पर बुलाया। मैं अपनी परचून की दुकान का सामान खरीदने घाटमपुर गया हुआ था। जब वापस आया तो मेरी मां और भाई ने बताया कि मायके से आए लोगों ने मारपीट कर घर में रखे जेवरात चांदी की पायल,चांदी की हाफ पेटी, सोने के बाले, गले की माला व घर में रखे 41 हजार रुपया नगद मेरी पत्नी व उसके मायके वाले ले गए है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना सजेती व कोरिया पुलिस चैकी में की लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित पति ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
Read More »तीन भाषाओं में बोलने वाली विश्व की पहली ‘श्रीमद्भागवत गीता‘ का अनावरण
टूंडला। हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में बोलने वाली विश्व की पहली श्रीमद्भगवत गीता का नगर में अनावरण किया गया। केडीएस इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में पाश्चात्य संस्कृति को भुलाकर भारतीय संस्कृति को अपनाने की अपील युवाओं से की गई। बोलने वाली श्रीमद्भगवत गीता को देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। श्रीमद्भगवत गीता पर अंकित चित्र और श्लोक पर एक मशीन को छुलाने से वह तीन भाषाओं में उसका व्याख्यान करने लगती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ वृद्ध भगत सिंह नोहवार ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी श्रीचन्द्र ने कहा कि पहली बार बोलती हुई श्रीमद्भगवत गीता उन्होंने देखी है। इससे युवा, वृद्ध और महिलाएं श्रीमद्भागवत गीता का स्वाध्याय कर सकेंगे। कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए जानकारी होना बहुत आवश्यक है। अधिक समय तक खांसी रहना, तेज बुखार आना, जुकाम बने रहना और शरीर में जकड़न होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श करें। डाॅ. अमित राजौरिया ने कहा कि बदलते परिवेश में युवा पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं। ऐसे में इस तरह के धार्मिक बोलने वाली गीता का अब कोई भी अनुश्रवण कर सकेगा। उन्होंने बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया।
हाइवे पर बाइक सवार दंपति से बाइकर्स गैंग ने की लूट
टूंडला। फिरोजाबाद हाइवे पर बाइक सवार दंपति को बाइकर्स गैंग ने निशाना बना लिया। बाइक सवार बदमाश दंपत्ति से आभूषण, नगदी भरा बैग लूट ले गये। घटना के दौरान छींना-झपटी के बीच बाइक से गिरकर महिला घायल हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश की, किंतु उनका कहीं पता न चला। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है।
फिरोजाबाद के थाना मटसेना अंतर्गत गांव दबरई निवासी नौवत सिंह पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश मंगलवार सायं किसी कार्य से आगरा गया था। उसके साथ उसकी पत्नी खुशबू व बच्चे भी थे। रात्रि सवा आठ बजे करीब जब उसकी बाइक टोल प्लाजा से निकली तभी पीछे से एक बाइक पर सवार आए तीन बदमाशों ने चलती बाइक से खुशबू के हाथ में लगे बैग को लूट लिया। अपत्याशित रूप से हुई इस घटना से खुशबू व उसके बच्चा बैग छींनने के दौरान बाइक से सड़क पर जा गिरे। बाइक से गिरने पर महिला गंभीर घायल हो गयी। वहीं बेटे को खरोंच तक नहीं आयी। बदमाशों द्वारा लूटे बैग में तीन अंगूठी, एक जंजीर, एक मंगलसूत्री सभी सोने के, पांच हजार रुपए तथा एक मोबाइल थे। उनके शोर-शराबे पर आते-जाते वाहन चालक रुक गये तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी।
राष्ट्रीय मानव लोक कल्याण विकास समिति ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
टूंडला। राष्ट्रीय मानव लोक कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सहित अन्य आला अधिकारियों को शिकायत करते हुए जलभराव व मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने की मांग की है।
डा. रामप्रकाश नागर ने शिकायत के माध्यम से अवगत कराया है कि रूधऊ मुस्तकिल पंचायत में हो रहे विकास कार्य के दौरान नई आबादी भक्ति गढ़ी रोड पर तीन फिट ऊंचा खरंजा बनवा दिया गया है। जिससे आए दिन लोग गिरकर चुटैल होते हैं। नाले की गहराई समाप्त कर दी गई है जिससे नाले का गंदा पानी गलियों तक आ जाता है और जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
केडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार पैदा कर रहा है पत्रकार!
कानपुर। कहा जाता है कि भ्रष्टाचार की जड़ें दिनोंदिन गहराती ही जा रहीं हैं। लगभग हर विभाग में भ्रष्टाचार किसी ना किसी रूप में अपनी मौजूदगी बनाये रहा है। किसी में दिख जाता है तो किसी में विलुप्त परजीवी की तरह अपनी पकड़ बनाये हुए है। चाहे पूर्ववर्ती सरकारें रहीं हो या वर्तमान सरकार, कोई भी सरकार भ्रष्टाचार से अछूती नहीं रही लेकिन इस भ्रष्टाचार ने अब तमाम बेरोजगारों को रोजगार देने में अहम भूमिका अदा करना शुरू कर दिया है या यूं कहें कि ‘‘सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पैदाकर रहा है पत्रकार!’’
शहर के कई विभागों पर उपरोक्त शीर्षक सटीक बैठ रहा है लेकिन आज हम कानपुर विकास प्राधिकरण (के. डी. ए.) की बात कर रहे हैं। कहा जाता है कि कानपुर विकास प्राधिकरण में आवंटियों का कोई भी काम बिना लेनदेन के नहीं होता है, चाहे वह भूखण्ड/भवन की रजिस्ट्री का मामला हो या नक्शा पास कराने से लेकर निर्माण कार्य व कब्जा प्राप्त करने का, बिना चढ़ावे के कुछ भी कराना सम्भव नहीं, यहाँ तक कि किसी भी भवन या भूखण्ड की फाइल देखने, बकाया धनराशि का हिसाब बनवाने आदि सब का रेट तय है और वह प्राधिकरण के कर्मचारियों / अधिकारियों को चुकाने के बाद ही सभी कार्य कराये जा सकते हैं। यह प्रचलन एक संस्कृति का रूप ले चुका है एवं यह प्रचलन बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाते हुए सैकड़ों पत्रकार पैदा कर रहा है।
जी हां, कुछ वर्षों पहले की बात करें तो एक दो पत्रकार ही प्राधिकरण में दिखलाई पड़ते थे। लेकिन, इन दिनों दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में पत्रकार प्राधिकरण में चहलकदमी करते हर रोज देखे जा सकते हैं। उनकी रोजी-रोटी का बहुत ही आसान जरिया कानपुर विकास प्राधिकरण बन चुका है। दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, एवं न्यूज चैनलों में कार्यरत तमाम पत्रकार चाहे वो वैतनिक हों या अवैतनिक उनकी रोजी रोटी कानपुर विकास प्राधिकरण से चल रही थी और चल रही है, अब उनकी जमात में न्यूज पोर्टलों के ऐसे सैकड़ों पत्रकारों की भी मौजूदगी देखी जा सकती है जिनको वेतन के नाम पर कुछ भी नहीं बल्कि संस्थान खुद उनसे मासिक वसूली करते हैं। ऐसे सैकड़ों पत्रकारों की धमाचैकड़ी भी केडीए परिसर में खूब देखी जा सकती है।
सूत्रों की मानें तो कानपुर विकास प्राधिकरण में पत्रकारिता करने वाले ज्यादातर पत्रकार, फिर चाहे वो अवैतनिक हो या वैतनिक, उनकी नजर इन दिनों दिनों प्राधिकरण से सम्पन्न होने वाले कार्यों के अलावा महानगर में हो रहे अवैध निर्माणकार्यों की खोज में रहती है। सैकड़ों की संख्या में ये पत्रकार प्राधिकरण में चहलकदमी करते रहते हैं और आवंटियों के काम का ठेका लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से पत्रकारिता का रौब दिखा कर करवा लेते हैं। इसके साथ ही किसी भी जोन में किये जा रहे अवैध एवं मानक विहीन निर्माण कार्यों पर इन पत्रकारों की नजर जैसे ही पड़ती है फौरन उसकी फोटो खीचकर सम्बन्धित कर्मचारी अथवा अधिकारी को भेजते हैं। इसके बाद पत्रकार खबर चलाने की धमकी देकर वसूली कर रहे हैं और इसमें अपनी भलाई देखते हुए कर्मचारी व अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं क्योंकि वो भी फजीहत से किनारा करने में ही अपनी भलाई समझते हैं।
वर्तमान में सैकड़ों ऐसे पत्रकार दिनोंदिन पैदा हो रहे हैं जिनका वेतन एक रुपया भी नहीं लेकिन हर रोज का खर्च हजारों में होता है। उनका मानना होता है कि केडीए में अगर किसी भी एक दो अधिकारी या कर्मचारी से सांठगांठ ठीक से हो गई तो समझो जेब भर जायेगी, वेतन की बात कौन करे बल्कि संस्थान को तयशुदा धनराशि का भुगतान भी आराम से हो जायेगा और वह रौबदार पत्रकार भी कहलायेगा।
होलिका दहन स्थल पर अवैध कब्जे की शासन प्रशासन से की शिकायत
घाटमपुर, कानपुर। नर्वल तहसील के ग्राम अमौर में दबंगों द्वारा होलिका दहन स्थल पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित शासन प्रशासन से शिकायत कर होलिका दहन स्थल को खाली कराए जाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवल तहसील के राजस्व ग्राम अमौर निवासी छोटे सिंह विपिन सिंह श्री कृष्ण जगदीश सिंह किशोरी लाल सहित एक सैकड़ा ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री व शासन-प्रशासन के अधिकारियों के पास भेजकर शिकायत की है। कि ग्राम अमौर निवासी राकेश दुबे व राजकुमार द्वारा ग्राम सभा की जगह जहां वर्षों से होलिका दहन होता चला आरहा है। में जबरन अवैध कब्जा कर पक्की नांदी, समर्सिबल, इंजन आदि लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे होलिका दहन का स्थान खत्म हो गया है। जिसकी कई बार शिकायत की गई तहसीलदार नरवल मौके पर गए, ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होने आर्थिक लाभ लेकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। ग्रामीणों ने बताया कि 1953 में भी अवैध कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन प्रशासन ने जमीन खाली कराकर गांव वालों को सौंप दी थी। थाने के रजिस्टर नंबर आठ में उक्त घटना दर्ज है। अमौर गांव के पूर्व उप प्रधान छोटे सिंह ने आरोप लगाया की उक्त दबंग लोगों द्वारा होलिका दहन स्थल के अलावा भी सड़क के पास ग्राम सभा व खलियान भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।
Read More »जिला अधिकारी ने विकास कार्यो में प्रगति लाने का निर्देश दिया
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के गांधी सभागार कक्ष में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जो संचालित है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाये। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ, ईओ आदि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के सख्त निर्देश है कि गौसंरक्षण के तहत आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए सभी गौ आशय स्थल सुचारू रूप से ही ढंग से संचालित करायें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नही होनी चाहिए जिन कान्हा गौशालाओं का निर्माण कार्य चल रहा है उसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाये।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतराज विभाग, मनरेगा, समाज कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण, जिला प्रोबेशन, उद्योग, नगर निकाय, खण्ड विकास अधिकारी, बीएसए, पशु पालन, कृषि, जिला पूर्ति, पीडब्लूडी, सिंचाई, नलकूप, मत्स्य, जिला कार्यक्रम आदि विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 14वें वित्त में धनराशि का भुगतान न होने पर कडी फटकार लगाते हुए शीघ्र की धनराशि का भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी व एएमए को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत कराये गये विवाह कार्यक्रम में धनराशि का भुगतान न होने पर भुगतान कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डाक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता आदि स्वास्थ्य संबंधी शासन की योजनायें लाभार्थियों को हर हाल में उपलब्ध कराये तथा सरकारी एम्बुलेंस मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में न ले जाये सिर्फ सरकारी अस्पतालों में लेकर जाये यह सुनिश्चित कराये तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत जितनेे लाभार्थी है उनका सही ढंग से इलाज किया जाये और अभी जो कार्ड लाभार्थियों को उपलब्ध कराने है उन्हें समय से उपलब्ध करायें तथा जो सीएचसी, पीएचसी का निर्माण कार्य चल रहा है उसे शीघ्र की पूर्ण किया जाये। बैठक में विद्युत अभियंता से कहा कि बिजली कनेक्शन की प्रापर मानिटरिंग करें जिससे सभी घरों को विजली कनेक्शन ससमय मिलें तथा विद्युत बिल का भुगतान कराने में भी प्रगति लाये। उन्हेाने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को क्रेडिट कार्ड भी अधिक से अधिक उपलब्ध कराये जाये तथा किसानों को सब्सिडी ससमय उनको उपलब्ध करा दें।
पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा कई थानों का किया गया निरीक्षण
चन्दौली। विजय सिंह मीणा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी,परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली सहित अन्य कार्यालयों,शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अभिलेखों एवं गाडियों का रख-रखाव सही न होने सहित अपूर्ण होनें पर प्रभारी परिवहन शाखा व आंकिक शाखा पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली को उक्त पायी गयी कमियों को अविलम्ब पूर्ण कराने के साथ ही जांच कर सम्बन्धित लापरवाह अधिकारी,कर्मचारी के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन में नवनिर्मित जनपदीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र,सीसीटीएनएस कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया गया।
आई जी द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के पुलिस पेंशनरों संग बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर सम्बन्धित को उसके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। उसके बाद विभिन्न थानों के आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्याओं से अवगत होने के पश्चात सम्बन्धित अधिकारी को अविलम्ब उसके समाधान हेतु आदेशित किया गया तथा उपस्थित आरक्षियों को जनता,फरियादियों से सौम्य व्यवहार करने, अपनें बीट में जा कर पूरी जानकारी रखनें तथा किसी भी प्रकार के अवैध कार्य एवं उसमें संलिप्त व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर समबन्धित थाना प्रभारी सहित उच्चाधिकारीगण को अवगत करानें व किसी भी विवाद आदि के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होनें पर बीट सूचना अंकित कराने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात उनके द्वारा अधिकारियों,थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें सभी को आगामी होली त्यौहार की तैयारी पूर्ण कर सकुशल सम्पन्न करानें हेतु दिशा-निर्देश दिये गये, प्रत्येक होलिका पर पुलिस बल नामित करते हुए उन्हें ब्रीफ करनें, किसी नई परम्परा को न प्रारम्भ करने देनें, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, निर्माण व तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, पूर्व के वर्षों में हुए विवाद,घटनाओं का अवलोकन त्यौहार रजिस्टर से करते हुए आवश्यक तैयारियों को करने, क्षेत्रीय लोगों एवं डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करने व लगातार सामंजस्य स्थापित रखने, सतर्क व सजग रहनें सहित अन्य निर्देश दिये गये। गश्त, पेट्रोलिंग आदि को बढ़ाने, थाने,चैकियों पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को शालीनता के साथ सुनने तथा उसपर अविलम्ब आवश्यक विधिक कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये। आनलाइन प्राप्त हो रहे विभिन्न शिकायतों व प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण समयावधि में करनें तथा जनता की सुविधा हेतु उ0प्र0पु0,सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टल,ऐप,नम्बरों आदि के प्रचार-प्रसार के साथ ही लोंगों को उससे जागरूक करनें के भी निर्देश दिये गये।
आउट आफ स्कूल वाले बच्चों के लिए चलेगा ’शारदा’ अभियान-जिलाधिकारी
चन्दौली। परिषदीय विद्यालयों में ’शारदा’ स्कूल हर दिन आए कार्यक्रम के तहत शिक्षा को मजबूत किया जायेगा। स्कूलों में छात्र-छात्राएं पंजीकृत तो है, लेकिन स्कूल काम पहुंचते है, ऐसे बच्चों को कार्यक्रम के तहत उपस्थिति बढ़ाई जाएगी। उन बच्चों को भी चिन्हित किया जायेगा, जो स्कूल नहीं आते है। शासन ने पंजीकृत बच्चों को नियमित पढ़ाई कराने, निरंतर अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को उपस्थिति बढ़ाने के लिए ’शारदा’ स्कूल हर दिन आए कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी आउट आॅफ स्कूल बच्चे लक्ष्य समूह है। ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में कभी भी नामांकन नही किया गया हो। ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में पूर्व में नामांकन था, किन्तु किन्हीं कारणवश पढ़ना छोड़ दिया, साथ ही ऐसे बच्चे जो 45 दिन तक स्कूल में उपस्थित नही हो सके, इनके लिए पंजीकरण एवं नामांकन का कार्य दो चरण में होगा। प्रथम चरण में पंजीकरण 15 अप्रैल तक होगा। सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश 21 मई से शुरू कर 15 जुलाई तक किया जायेगा। पाॅच वर्ष से 14 आयु वर्ग के आउट आॅफ स्कूल बच्चों का चिन्हीकरण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों / अध्यापकों शिक्षामित्रों / अनुदेशकों द्वारा हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से दो चरण में किया जायेगा। प्रथम चरण में सर्वे 15 अप्रैल तक किया जायेगा। वही द्वितीय चरण में सर्वे 21 मई से 15 जुलाई, 2020 तक नामांकन का कार्य सम्पन्न किया जायेगा।
श्री चहल ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य हर मनुष्य के लिए अहम हिस्सा है, एक मुनष्य का विकास तभी सही ढंग से होगा जब बच्चों के पठन-पाठन का नीव मजबूत होगी। प्रधानाध्यापक के साथ अभिभावको को रखना होगा बच्चों का विशेष ध्यान। जिलाधिकारी ने लोगों को प्रण दिलाया कि प्राइवेट स्कूलों के अपेक्षा सरकारी स्कूल में अधिक से अधिक प्रवेश करायेगे। जनपद को एक आर्दश जिला बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाय। जिलाधिकारी ने संम्बोधित करते हुए कहा कि आॅपरेशन कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्राथमिक विद्यालय, आॅगनवाड़ी केन्द्र, एएनएम सेन्टर आदि का मरम्मत कर और ग्राम सचिवालय, पंचायत भवनों को सुसज्जित किया जायेगा। शासन द्वारा परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन के स्तर में सुधार किये जाने हेतु और स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण करने और उचित स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवहारों को विकसित किया जायेगा।