नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज सरकार द्वारा आईडीबीआई बैंक में 4,557 करोड़ रुपये की पूंजी प्रदान करने की मंजूरी दे दी है।
इससे आईडीबीआई बैंक के कारोबार की प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिलेगी और यह मुनाफा कमाने तथा सामान्य रूप से ऋण देने में समर्थ हो जाएगा और सरकार के पास सही समय पर अपने निवेश की वसूली करने का विकल्प उपलब्ध होगा।
आईडीबीआई बैंक को अपने बही-खाते से निपटने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एकबारगी पूंजी निवेश की जरूरत है। इसने जून 2018 के 18.8 प्रतिशत एनपीए को जून 2019 में 8 प्रतिशत तक घटाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इसके शेयरधारकों से इसके लिए पूंजी प्राप्त की जाएगी। एलआईसी 51 प्रतिशत के स्तर पर है और इसे बीमा नियामक द्वारा उच्चतर स्तर तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई है। आवश्यक 9,300 करोड़ रुपये में से, एलआईसी 51 प्रतिशत धनराशि (4,743 करोड़ रुपये) देगा। शेष 49 प्रतिशत धनराशि (4,557 करोड़ रुपये) एकबारगी आधार पर अपने शेयर के रूप में सरकार की ओर से दिए जाने का प्रस्ताव है।
ससुर खदेरी नदी पर बना पुल जर्जर
प्रयागराज से मुख्यालय को जोड़ने वाली ससुर खदेरी नदी की पुलिया जर्जर
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी मखाऊपुर ससुर खदेरी नदी पर बनी पुलिया काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है इसी पुलिया से हजारों गाड़ियां इस पर से रोज गुजरती हैं। यह पुलिया कौशांबी को प्रयागराज से जोड़ती है यही नही इस पर से बालू लदे भारी वाहन भी लगातार दिन भर गुजरते रहते है।
योगी सरकार गढामुक्त सड़क की बात करती है और यहां उनके मातहतो को पुल और पुलिया के जर्जर होने के बाद सरिया सिमेंट उखड़ने के बावजूद भी खामियां नजर नहीं आ रही है।
किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है ससुर खदेरी नदी पर बनी पुलिया। उस पुलिया में लगी गिट्टी मसाले उखड़ गई हैं। उसमें से लोहे की सरिया बाहर निकली हुई हैं कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा सेतु निगम या पीडब्ल्यूडी विभाग यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बडा हादसा हो सकता है।
92.7 बिग एफएम के बिग जूनियर चैम्प का रंगारंग फाइनल संपन्न
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। 92.7 बिग एफएम द्वारा कानपुर से आने वाले 7 से 15 वर्ष तक के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए आयोजित, बिग जूनियर चैम्प प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले, पिछले दिनों धूमधाम से संपन्न हुआ। इसके लिए 25 अगस्त को आयोजित हुई ऑडिशन प्रक्रिया में लगभग 650 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान बच्चों ने चार अलग-अलग शैलियों, (सिंगिंग, डांसिंग एक्टिंग और मॉडलिंग) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑडिशन प्रकिया से चयनित बच्चों को फाइनल के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यकम का संचालन आर जे शिव ने किया, वहीं उनके सहयोगी के रूप में निलाशी भी मौजूद रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर की महापौर, प्रमिला पांडेय जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
Read More »धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकली गौरी पुत्र श्रीगणेश की स्थापना शोभायात्रा
शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ भव्य स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विध्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की घर-घर में वैद्वित मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से स्थापना की गई। इससे पूर्व भगवान गणेश की जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैण्डबाजों की भक्तिमय धुन पर महिलाऐं और युवतियां थिरक रही थी। वहीं शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
सुहागनगरी में सोहन मार्केट मित्र मण्डल द्वारा ग्यारहवें श्री गणेश महोत्सव की भव्य शोभायात्रा व श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञानयज्ञ की कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। वहीं भगवान गणेश की आरती जीके शर्मा (अशोका शाॅपिंग माल) के द्वारा की गई। शोभायात्रा गणेश प्रिन्टर्स, दुर्गा नगर से प्रारम्भ होकर बड़े हुनमान मन्दिर, रामलीला चैराहा, हनुमान रोड, दुली मौहल्ला चैराहा, पुराना डाकखाना चैराहा कोटला रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल सोहन मार्केट पर सम्पन्न हुई।
भूमि प्रबंधक समिति की एक बैठक 17 को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ग्राम पंचायत पचवा वि. ख. जसराना में 17 सितम्बर को भूमि प्रबंधक समिति की एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सभी ग्रामवासी मौजूद रहे। यह जानकारी ग्राम पंचायत पचवा की प्रधान ज्ञान श्री ने दी है।
Read More »नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को अधिकारी प्रवर्तन दल के आदेश पर प्रवर्तन दल टीम ने गांधी पार्क से गंज मोहल्ला, शिवाजी मार्केट, बर्फ खाना चैराहा एवं सेंटर चैराहा पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जिन दुकानदारों ने अपना सामान रोड पर लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। उन दुकानदारों का बेंच, बोर्ड, तख्त इत्यादि सामान को जब्त कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया। टीम ने 23 अतिक्रमण करने वालों से कुल 7100 रूपये का शमन शुल्क बसूला। प्रवर्तन दल की निगरानी में टैक्स इंस्पेक्टर राशिद अली के अलावा प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे।
Read More »उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना 13 को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य परिषद की बैठक एक सितम्बर को जयनारायन इंटर कॉलेज लखनऊ में संपन्न हुई। जिसमे पुरानी पेंशन बहाली, सामूहिक बीमा व पारिवारिक भत्ता समाप्त करने के विरोध में संगठन 13 सितम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देगा। सभी शिक्षकों व शिक्षिकाऐं सुबह 11 बजे दबरई जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना में पहुंचकर सफल बनाये। यह बात माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव ने कही है।
Read More »अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गयी। इलाका पुलिस ने दोनो ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक दोनो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी।
बताते चले कि जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र हिरनगांव रेलवे स्टेशन के समीप लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रेक पर लोगों को पडा दिखायी दिया। मौके पर लगे हुजूम में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर व एक पैर में चोट है सम्भवतः रेलगाडी से गिरकर मौत होनो प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद फाटक के समीप भी लगभग 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगो को रेलवे ट्रेक पर पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की काफी भीड लग गयी। कुछ लोगो ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल काॅलेज भिजवाया।
मारपीट की घटनाओं में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल
वरिष्ठ भाजपा नेता को कैनरा बैककर्मी ने सिर में मारा पेपरवेट हुए लहु-लुहान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का सरकारी अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
बताते चले कि थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला बडा निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र रामस्वरूप व उसकी पत्नी 23 वर्षीय पूनम देवी को बटवारे को लेकर हुए विवाद में उसके सगे भाईयो ने अपने पुत्रों के सहयोग से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल दम्पति ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल दम्पति को उपचार, डाक्टरी परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। घायलों ने बताया कि घर में बटवारे को लेकर मुन्नेश, संजीव, राजीव, कुलदीप, आदि लोगो ने मारपीट कर घायल किया है। माता-पिता मंजर को देखते रहे। वही सिरसागंज क्षेत्र के नगला कुंजपुरा निवासी 21 वर्षीय ईश्वरी देवी पुत्री चन्द्रशेखर उसके भाई व भाभी को पडोस के ही महेन्द्र, रामाकान्त, दलवीर, सुन्दर, जयकिशन आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।
आईसीयू वार्ड में व्यक्ति की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत कई दिनों से मेडीकल कालेज के आईसीयू में भर्ती एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके शव को शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया।
बताते चले कि थाना पचोखरा क्षेत्र बम्बा चौराहा के समीप से विगत 27 अगस्त 2019 को 108 की एम्बूलेन्स चालक द्वारा सरजन सिंह पुत्र गजराज सिंह नामक व्यक्ति को बीमारी की हालत में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में लाया गया। जहाॅ से उसका आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। आज सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने थाना उत्तर को सूचना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया।