टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपियों कों गिरफ्तार न किए जाने को लेकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना नारखी के गांव हुसैनपुर निवासी संतोष सविता पुत्र होती लाल ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 18 जून को चरन सिंह, प्रेमाल, हरेन्द्र निवासी खेड़ा उलाऊ, संजय निवासी कुतकपुर जारखी व विनोद निवासी हजरतपुर उनका अपहरण कर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट पुत्र द्वारा कराई थी। बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं। जिससे वह और परिवार के सभी सदस्य भयभीत हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
दंपत्ति पुरस्कार योजना का लाभ उठाये
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि शासन द्वारा विधवा महिला से विवाह करने पर दंपत्ति पुरस्कार योजना के अंतर्गत 11000 रू0 का अनुदान स्वीकृत किया जा रहा है। जनपद में ऐसे पात्र लाभार्थियों जो इस योजना से लाभान्वित होना चाहते हैं वह जिला प्रोवेशन कार्यालय विकास भवन सिविल लाइन डबरई कमरा नंबर 124 में आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
Read More »वाकलपुर ग्राम के राशन डीलर की लोगों ने की शिकायत
संबंधित अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही-ग्राम प्रधान
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत वाकलपुर के राशन डीलर द्वारा पात्र व्यक्तियों को राशन वितरण न किए जाने की शिकायत ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों द्वारा जिलाधिकारी से की गई है। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत वाकलपुर के राशन डीलर द्वारा काफी समय से लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन डीलर द्वारा राशन की दुकान पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्ड धारकों की सूची भी चस्पा नहीं की गई तथा राशन वितरण रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगुठा लगाकर राशन एवं मिट्टी के तेल की खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। राशन डीलर द्वारा साल में दो या तीन बार ही मिट्टी के तेल का वितरण किया जाता है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि पिछले अक्टूबर माह में भी शिकायत की गई थी, इसके बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि उक्त राशन डीलर द्वारा राशन वितरण के उपरांत ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं संबंधित लेखपाल तथा ग्राम सभा के किसी सदस्य से वितरण प्रमाण पत्र पर आज तक हस्ताक्षर नहीं कराये गए हैं।
छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने का मुकदमा दर्ज
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के एक गाॅव की एक छात्रा को युवक ने पहले दोस्ती की और फिर उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी अश्लील फोटो खींच ली। साथ ही छात्रा को ब्लैकमेल करने के लिये फोटो को फेसबुक पर भी अपलोड कर दिया। इस सम्बन्ध में मामला 9 मार्च का है। छात्रा के पिता का आरोप है कि युवक अब उन्हें धमकी दे रहा है कि उन्होने अपनी पुत्री की शादी दूसरी जगह की तो वह उसे पुत्री को बदनाम कर देगा। पिता ने एसएसपी से आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर न्याय की गुहार लगाई। इस सम्बन्ध में थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गाॅव निवासी बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा से फिरोजाबाद आसफावाद निवासी विजय कुमार पुत्र दिनेश ने दोस्ती कर ली। इसके बाद उसका घर पर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि 9 मार्च को युवक ने छात्रा को नशीला पदार्थ मिला दिया था। जिससे वह बेहोश हो गयी। इस दौरान युवक ने छात्रा के अश्लील फोटो खंींच लिये। आरोप है कि युवक अब छात्रा के पिता को धमकी दे रहा है। जिससे परेशान होकर छात्रा के पिता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। वही थाना प्रभारी अजय किशोर का कहना है। छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
Read More »उत्पीड़न के विरोध में लेखपालों का धरना प्रदर्शन, शासन के खिलाफ नारेबाजी
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील शिकोहाबाद अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को सभी लेखपालों ने शासनादेश निर्गत न करने तथा लेखपालों की मांगों के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लेखपालों ने शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मांगों के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा 16 जुलाई 2018 व अपर मुख्य सचिव राजस्व के निर्णय नौ जुलाई 2019 के अनुसार शासनादेश निर्गत न करने को लेकर लेखपालों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लेखपालों ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Read More »सास पर पुत्र वधु ने लगाया मारपीट करने का आरोप
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र अंतर्गत गाॅव बुढरई में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक पुत्र वधू ने सास पर कमरे में बंधक बना कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है।
रचना पत्नी प्रीतम सिंह अपने तीन बच्चों के साथ अकेली रहती है। उसका पति दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। रचना का आरोप है कि प्रीतम सिंह भी दिल्ली में एक महिला को रखे हुए है, जिससे वह पत्नी और बच्चों को खाने-पीने के लिए पैसे भी नहीं भेजता है। महिला किसी तरह मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रही है। आज थाने पहुंची महिला रचना ने बताया कि उसकी सास ने सुबह कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा। महिला की सूचना पर उसके भाई और चाचा गांव पहुंचे और महिला को लेकर थाना आए। पीड़िता ने थाने में सास के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि सास-बहू में झगड़े का मामला है। महिला ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
कजरी मेले के चलते घाटमपुर में जाम
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर में लगने वाले कजरी मेले का असर मंगलवार को घाटमपुर में भी दिखलाई पड़ा। नगर में मुख्य चौराहे पर सागर कानपुर राजमार्ग पर जगह जगह खुदाई से परेशान लोगो के लिए मंगलवार का दिन भारी जाम के कारण और भी तकलीफ भरा रहा । नगर के चौराहे पर डायवर्जन से मुख्य चौराहे पर लगे भारी जाम से लोगों को घंटो तक जाम में इन्तजार करना पड़ा। प्राप्त विवरण के अनुसार सागर राजमार्ग पर भरुआ कस्वे में तीज का वृहद मेला लगता है, जिससे कसबे में बहुत भीड़ हो जाती है। जिस कारण हमीरपुर भरुआ की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्जन देकर जहानाबाद रोड से निकाला गया। जिसके चलते कानपुर राजमार्ग पर दिन भर भारी जाम बना रहा।
Read More »बोरवेल में गिरा अजगर ग्रामीणों में कौतूहल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मनिहापुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में ही बोरवेल को चालू करने गए एक किसान को बोरवेल के भीतर एक अजगर हिलता डुलता नजर आया। बोरवेल के भीतर भारी-भरकम अजगर के मौजूद होने से ग्रामीणो के होश फाख्ता हो गए और वह डर कर मौके से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों को बोरवेल में अजगर के होने की खबर मिलते ही मौके पर देखने वालों का तांता लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया है । खबर लिखे जाने तक अजगर को बोरवेल से निकाले जाने की तैयारी चल रही थी।
Read More »धरना प्रदर्शन कर लेखपालों ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील प्रांगण में मंगलवार दोपहर तहसील अध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव व महामंत्री नवनीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय लेखपालों ने मुख्य सचिव को संबोधित 13 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी घाटमपुर को सौंपा जिसमें वेतन उच्चीकरण, पेंशन विसंगति को दूर किए जाने एवं आवश्यक आधारभूत सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराए जाने व अन्य विभिन्न मांगों को लेकर तहसील घाटमपुर के लेखपाल, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले आंदोलनरत रहे। समस्त लेखपालों ने तहसील परिसर में इकट्ठा होकर सरकार द्वारा राजस्व परिषद से अनुशंसित लेखपालों की मांगों पर मुख्य सचिव द्वारा उच्चाधिकारियों को बार बार निर्देशित करने के बावजूद मांगें पूरी न होने पर रोष व्यक्त किया और आगामी 17 सितंबर से योजनाबद्ध ढंग से आंदोलन की धार तेज करने के मकसद से विभिन्न धरना प्रदर्शन करने की बात कही।
Read More »संपूर्ण समाधान दिवस में पांच शिकायतें निस्तारित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील सभागार में आज माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीके पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व की 45 विकास 40 पुलिस 32 विद्युत 12 आपूर्ति की12, कृषि चार चिकित्सा की3 चकबंदी दो एवं शिक्षा, समाज कल्याण व नगरपालिका की एक एक शिकायत प्राप्त हुई। कुल 146 शिकायतों में 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह एसडीएम वरुण पांडे तहसीलदार विजय कुमार यादव नायब तहसीलदार हरिश चंद सोनी ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनी। ग्राम कोरिया से आए ग्रामीणों ने शिकायत की की बिना सरकारी मान्यता प्राप्त किए हुए अवैध रूप से स्कूल कोरिया चौराहा सरकारी अस्पताल के सामने चला रहा है। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि विद्यालय दोपहर 12:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक चलता है किसी प्रकार की मान्यता ना होने के बावजूद विद्यालय का निरंतर संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण कई बार तहसील दिवस व शिक्षा विभाग एवं उच्चाधिकारियों को शिकायत कर जांच की मांग कर चुके हैं। लेकिन जांच करने जाने वाले कर्मी ले देकर मामला निपटा लेते हैं।
Read More »