सरकारी अध्यापकों पर लगाये गए आरोप
बताया गया सरकारी सुविधाएं नही मिल रहीं
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजशन के पदाधिकारियों द्वारा (गोलाघाट) गोलाघाट नई बस्ती (संजय नगर खलवा) संजय नगर खलवा रेलवे लाईन 72 न० बंगला एवं समस्त छावनी निवासियों को शिक्षा के लिए जागरूक करने हेतु अभियान चलाया गया। संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री के नेत्रत्व में छावनी मीडिया प्रभारी जितेन्द्र बाल्मीक द्वारा गरीब, निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए बस्तियों में एक-एक घर जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि वहाँ पर जो बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सर्व शिक्षा अभियान के तहत जो सुविधा मिलनी चाहिए। वहाँ पर वह सुविधा पढ़ने वाले बच्चों को नहीं मिल पा रही है। जैसे स्कूली ड्रेस, कापी, किताबें, मिड डे मील के नाम पर खानापूर्ति जरुर हो रही है। बच्चों को खाना आदि सुचारू रुप से नहीं मिल पा रहा है। बच्चों द्वारा यह भी जानकारी मिली कि बच्चें अपने घर से ही टिफिन बांधकर स्वयं लेकर आते हैं। छावनी निवासियों ने संस्था के पदाधिकारियों को जानकारी दी कि बच्चे पढ़ना चाहते हैं, और सरकार से मिलने वाली सुविधा से उच्च शिक्षा ग्रहण करना भी चाहते है। परन्तु इन सुविधाओं का लाभ न मिलने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते है। जानकारी मिलने से रोशनी गुप्ता व अन्य लड़कियां जो 12वीं की छात्रा है। उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई निर्धनता के कारण न कर पाने की भी जानकारी दी। जिस पर मानवाधिकार के पदाधिकारी राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री, कानपुर प्रभारी विनोद वर्मा ने आश्वासन दिया कि इन छात्रों को 12वीं पास हो जाने के बाद आगे की पढ़ाई का खर्च संस्था उठायेगी।
योग विशेषज्ञ ने योगासन द्वारा दिए स्वस्थ्य रहने के दिये टिप्स
योग विशेषज्ञयों ने बाल योग, तितली योग फ्लाई, कपाल भारती सहित ज्ञान विज्ञान बुद्ध, डा0 अम्बेडकर व देव समाज के योगों व ज्ञान को भी बताया
आसान व साधारण योग क्रियाओं से भी स्वस्थ व निरोग रहा जा सकता है।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचकुला से पधारे योगाचार्य धर्म सिंह चैहान ने देवसमाज विद्यालय अकबरपुर में चल रहे 4 दिवसीय सत्संग समारोह में आमजन को योग से लाभ, महत्व, शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है आदि की जानकारी देते हुए हर्षउल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। योग शिक्षा केन्द्र व प्रदेश सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इसके अपनाने से हमारा स्वास्थ ठीक रह सकता है। योग कार्यक्रम से निरोग रहने के साथ ही शरीर मन को संतुलित करने का माध्यम और मानवता, प्रेम, शांति एकता, सदभाव के भाव को जीवन में उतारा जा सकता है। योग को हम अपने दैनिक जीवन का हिस्सा मना सकते है। योग 21 जून को प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। पंचाब, हरियाणा, चण्डीगढ़ तथा उ0प्र0 के कई जनपदों पधारे देव समाज के अनुयायियों एवं श्रद्धालुओं ने संस्थापक देवसमाज की पावन जन्मस्थली पर निरन्तर आयोजित सत्संग, कीर्तन आदि द्वारा अपनी श्रद्धा को बढ़ाया।
तहसील दिवस 6 को अकबरपुर में, 18 अप्रैल को भोगनीपुर में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को अकबरपुर तहसील में किया जायेगा। इसी दिन तहसील भोगनीपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन व तहसील डेरापुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तहसील दिवस देखेंगे।
Read More »रामनवमी के पर्व पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो ने दी बधाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रामनवमी के पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की है। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, एडीएम एफआर अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने भी रामनवमी के पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी है।
Read More »ग्राम प्रधान ने शौचालय बनवाने में किया भ्रष्टाचार
⇒शौचालय बनवाने में मानकों रखा गया ताक पर
⇒ग्राम विकास अधिकारी करता है उच्चाधिकारियों को गुमराह
⇒ग्रामीणों की मानें तो प्रधान देता धमकी कि कोई सरकारी योजना लाभ नहीं लेने दूंगा
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ शौचालय’ योजना में भ्रष्टाचार की अमरवेल ने खूब रंग दिखाया है और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों की जेब भरने का एक अच्छा माध्यम ‘स्वच्छ शौचालय योजना’ बनती दिख रही है। इस योजना के तहत बनाये गए शौचालयों में मानकों के साथ पूरी निर्भीकता के साथ खूब खिलवाड़ किया गया है और इसमें ग्राम विकास अधिकारी ने भी पूरी सहभागिता करते हुए ऐसे शौचालयों को तैयार करवा कर उपयोग के लिए छोड़ दिए जो भविष्य में देश की जनता को उसी स्थान पर लाकर छोड़ देंगे जिससे बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी जी-जान से जुटे हैं। कहने का मतलब यह है कि जो शौचालय ग्रामीण क्षेत्र की जनता उपयोग कर रही है उनके दोनों टैंकों में मल प्रवाहित हो रहा है। कुछ वर्षों बाद जब दोनों टैंक एक साथ भर जायेंगे तो ऐसे में या तो शौचालयों का उपयोग बन्द करना पड़ेगा या टैंकों में एकत्र हुए मैले को बिना जैविक खाद के बने ही फेंकने की मजबूरी होगी। जबकि स्वच्छ शौचालय में दो टैंक इस लिए बनाये गए हैं कि पहले एक टैंक का उपयोग हो जब वह भर जाये तो दूसरा टैंक खोल दिया जाये और जब पहले वाले टैंक में एकत्र हुआ मल जैविक खाद का रूप ले ले तो उसे खेतिहर भूमि को उपजाऊ बनाने के काम में लाया जाये। लेकिन जागरूकता की कमी व ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को शौचालय उपयोग की सही जानकारी नहीं दी गई है।
मकान की दीवार ढही दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्रांर्गत हुए एक दर्दनाक हादसे के दौरान दो निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई। निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर नगर विधायक सहित अन्य दलों के नेता भी मौके पर पहुंचे। रसूलपुर क्षेत्र अन्तरगत मौहम्म्मदपुर चौकी निवासी हाजी अफसर के मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था। हाजी अफसर के मकान के नीचे बेसमेंट बनवाने के इरादे से खुदाई कराई जा रही थी। खुदाई के लिए कई मजदूर लगे हुए थे। खुदाई का ठेका रामगढ़ क्षेत्र जाटवपुरी निवासी जलालउद्दीन ने लिया था। खुदाई के कार्य में ठेकेदार द्वारा अपना 18 वर्षीय पुत्र समीर को भी लगा रखा था। आज सुबह खुदाई के दौरान हाजी अफसर के भाई जाविद के मकान की दीवार अचानक भरभरा कर खुदाई कर रहे मजदूरो के ऊपर गिर गयी। मलवे में ठेकेदार का पुत्र समीर, के साथ खुदाई में लगा थाना रामगढ़ क्षेत्र के बडा मिर्जा का नगला निवासी 30 वर्षीय रविन्द पुत्र गौरी शंकर भी दब गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
Read More »मासूम के साथ दुष्कर्म आरोपी भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को थाना पुलिस ने धर दबोचने के बाद जेल भेजा है। रसूलपुर क्षेत्र के एलानी नगर निवासी 14 वर्षीय रोहित पुत्र रामानन्द ने विगत सायं पड़ोस की ही एक सात वर्षीय मासूम बच्ची को बहला -फुसला कर अपने घर की छत पर लग गया। जहां उसके साथ यौन उत्पीडन किया।
Read More »शान्ति भंग में दस लोगों को भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पैतृक संपत्ति के चलते सगे भाईयों में सिर फुटव्वल हो गई। मौके पर पहुंची थाना दक्षिण पुलिस ने मारपीट करने वाले सगे भाईयों सहित कई को गिरफ्तार का जेल भेजा है। नगर के थाना दक्षिण पुलिस ने मौहल्ला जोशियाना निवासी 28 वर्षीय धीरज पुत्र मुन्नालाल, विजय पुत्र मुन्नालाल, 24 वर्षीय सनी पुत्र करन, रामवरन सिंह पुत्र मुन्नालाल में मकान के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गयी।
Read More »बिजली की चिंगारी से हजारों की फसल स्वाहा
पीड़ित किसान ने दी कोतवाली में तहरीर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी के गांव जरैया गदाखेडा के निकट एक खेत में एचटी लाईन और एलटी लाइन के तार आपस में टकरा जाने के कारण एक किसान का हजारों रूपये का नुकसान हो गया। पीड़ित ने बिजली विभाग के खिलाफ कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। गांव रूदायन निवासी त्रिमोहन सिंह कुशवाहा की करीब चार बीघा जमीन गांव जरैया गदाखेडा में है। इसी खेत के ऊपर होकर हाईटेंशन तथा एलटी लाइन के तार जा रहे हैं। इतवार को अचानक एचटी और एलटी लाइन के तार आपस में भिड गये, जिससे त्रिमोहन सिंह के खेत में खडी करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई।
अक्रूर शोभायात्रा का हुआ ध्वजारोहण
12 को धूमधाम के साथ निकलेगी शोभायात्रा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कस्बा में श्री अक्रूर जी महाराज की शोभायात्रा का विधिविधान से वेदमंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया। यह शोभायात्रा दर्जनभर से अधिक झांकियो के साथ वार्ष्णेय समाज द्वारा 12 अपे्रल को बडे ही धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। कस्बा के पारस कालोनी में गोला कुंआ महादेव मंदिर परिसर में श्री अक्रूर जी महाराज शोभायात्रा का ध्वजारोहण किया गया, जिसमें आचार्यो द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर वेमंत्रोच्चारण के हवन यज्ञ किया गया। श्री अकू्रर जी महाराज की शोभायात्रा 12 अपै्रल दिन बुधवार को आकर्षक बैंडबाजों एवं दर्जन भर से अधिक भव्य झांकियो के साथ निकाली जाएगी।