Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

धान खरीद की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

2016-12-20-2-ssp-sn-comisnerकानपुर, जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी जिलों में धान खरीद हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एजेंसियों एवं आढ़तियों की हर दूसरे दिन क्रय सम्बन्धी समीक्षा कि जाये और जो भी समस्या आये उसका निस्तारण किया जाये। प्रत्येक क्रय एजेंसी पर किसानों को भुगतान किये जाने के लिये कम से कम सात दिन तक के भुगतान का रुपया एवं धान रखने के बोरे उपलब्ध होने चाहिए, इस सम्बन्ध में जिन एजेंसियों पर पैसा कम आया हैं उनके एमडी को पत्र लिखा जाये और उसकी प्रति प्रमुख सचिव खाद्यान को भेजी जाये। अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि किसान को रुपये बैंकों से तुरन्त मिलने चाहिए। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित धान खरीद की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने आर एफ सी को निर्देशित किया कि जो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य सचिव को पत्र लिखा जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर स्तर से धान की खरीद की जाये और लक्ष्य प्राप्त किया जाये। जिन जनपदों में धान क्रय की प्रतिक्रिया में कोई कमी है उसको दो दिनों में पूरी कर लें।
मण्डलायुक्त ने किसानों को राहत देने की आवश्यकता को बल देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के साथ सहानभूति रखें क्यों कि किसान की आय का श्रोत तो उसकी फसल ही हैं। खरीद के तुरन्त बाद यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि किसान को तुरन्त धनराशि उपलब्ध होने के साथ – साथ भुगतान प्राप्त करने हेतु बैंकों में उनको परेशान न होने पड़े। मण्डल में धान रखीद हेतु खाद्य विभाग पंचायत सहकारी समितियां, पी सी एफ, यू पी एग्रो, एस एफ सी कल्याण निगम के अतिरिक्त स्थानीय आढ़तियों को भी नामित किया गया हैं।

Read More »

साहित्यकारों का हुआ सम्मान

2016-12-20-1-ssp-sn-sahityकानपुर, जन सामना ब्यूरो। हिंदी केवल भाषा नहीं, वरन सम्पूर्ण भारती संस्कृति का प्रतिनिधत्व करती है और यही कारण है कि आज दुनिया के कई देश हिंदी सीखने के लिए भारत आ रहे हैं। यह विचार दिल्ली से आए विख्यात हिंदी सेवी तथा गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने साहित्य सृजन संस्था की हिंदी भाषा एवं साहित्य प्रतियोगिता तथा कृति विमर्श एवं लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किया। संस्था सचिव डा0 दया दीक्षत ने कहा हिंदी भाषा एवं साहित्य से युवाओं को जोड़ने तथा रूचि उत्पन्न करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। डा0 राजीव रंजन पाण्डे ने कहा कि आज हिंदी भारत में नहीं वरन विश्व में भी रोजगार दिलाने की सामथ्र्य में आ चुकी है। इस मौके पर कुमार प्रशांत, राजेन्द्र राव तथा सचिव दया ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कथाकार महेन्द्र भीष्म को ‘साहित्य सृजन सम्मान-2016’ के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। पदमश्री गिरिराज किशोर की कृति बा पर कुमार ने कहा कि इस कृति के शब्द बहुत विशिष्ट है।

Read More »

2 दिन में ही कर लिया लाख का आंकड़ा पार!

राज महाजन के ‘मजबूरियां’ ने तोड़ा मोक्ष म्युजिक का रिकाॅर्ड
आईएस अधिकारी ने गाया है चर्चित हो रहा यह गाना
उत्तर प्रदेश के आईएस अधिकारी डा. हरिओम ने गाया है संगीतकार राज महाजन का ‘मजबूरियाँ’
दिल्ली,जन सामना ब्यूरो। इंतजार हुआ खत्म। आपके सामने आ गया है मोक्ष म्युजिक का चर्चित गाना “कैसी हैं मजबूरियां”। आपको जानकर हैरानी होगी इस गाने ने मोक्ष म्युजिक के पिछले सभी गानों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। ‘रिलीज के 2 दिन के भीतर ही इसने पार कर लिया एक लाख का जादुई आंकड़ा’। सबसे तेजी से इस आंकड़े को पार करने वाला गानाबन गया है ‘कैसी हैं मजबूरियां”।
‘मजबूरियां’ जिसे अपनी आवाज से सजाया है आईएस अधिकारी डाॅ. हरिओम ने. आपको बता दें हरीओम इससे पहले भी मोक्ष म्युजिक के कई गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। डा. हरिओम उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के सचिव हैं। संगीतकार राज महाजन ने बड़ी ही संजीदगी से इसका संगीत दिया है। इस गाने से राज दिली तौर पर जुड़े हैं। उनका मानना है कि ‘इस गाने में उनके जीवन की भी झलक देखने को मिलेगी. आगे राज कहते हैं यह गाना उन सभी के लिए है जो अपने जीवन में करना तो बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते। इंसान के आस-पास कितनी मजबूरियां हो सकती हैं, ये गाना उनकी बानगी भर है। उम्मीद करता हूँ आप इस गाने से खुद को कनेक्टेड महसूस करेंगे। एक आदमी जिंदगी में किस हद तक लाचार हो सकता है। बस इसी मानसिक जद्दोजहद के बारे में है गाना ‘मजबूरियां’। इस गाने में मजबूरी के हालातों से जूझते नजर आये हैं साधनाटीवी डांसिंग वार फेम अमित (दा रोबो) और अंजू टिकू।

Read More »

नोट बंद किये जाने पर व्यापारी बंधुओं के साथ सभा का आयोजन किया गया।

2016-12-19-01-ravijansaamnaकानपुर स्वप्निल तिवारी। कानपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री जी ने अव्यवस्थित नोट बंदी से उत्पन्न हुए आर्थिक आपातकाल की घोर निंदा की कार्यक्रम के संयोजक नीत कुमार नितिन ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है पर देश कैशलेस प्रणाली से पूर्णतया अपरिचित है, जिससे देश को भारी आर्थिक एवं व्यापारिक क्षति पहुंच रही है आज भी हमारा देश समस्त जरूरी कार्य को छोड़कर बैंक एटीएम की लाइनों में खड़ा है जिससे दैनिक जीवन में व्यापार दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हुए है। नीत कुमार नितिन ने अपने विचारों के माध्यम से प्रधानमंत्री का ध्यान अव्यस्थित नोट बंदी से उत्पन्न हुए संकटो की ओर केंद्रित करने का भी प्रयास किया है इस सभा में शैलेंद्र सिंह, अंकुर चैहान, मोहम्मद जावेद (चच्चा), निर्मल त्रिपाठी, तैयबभाई, अन्ना भाई, राशिद भाई, प्रवेश सिंह चैहान, शाहिद भाई, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

सपा सरकार ने किये सभी वायदे पूरे

2016-12-19-05-ravijansaamnaजनता का पैसा प्रदेश के विकास पर लगाया – देवेन्द्र
सादाबाद में राजकीय महाविद्यालय का हुआ लोकार्पण
हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता से किये सभी वायदों को पूरा करने का काम किया है तथा जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा जनता में विकास के रुप में लौटाने का काम किया है, जबकि पूर्व की बसपा सरकार में जनता के पैसे को मूर्ति एवं पत्थरों में बर्बाद किया गया। आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने विकास कार्य के बूते दुबारा सत्ता में आयेगी जनता का समर्थन मुख्यमंत्री के साथ है। सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल सादाबाद में राजकीय महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। सादाबाद में कुरसण्डा रोड पर विधायक के अथक प्रयास से राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत हुआ जिसका लोकार्पण कर विधायक देेवेन्द्र अग्रवाल ने शिलालेख का अनावरण कर महाविद्यालय का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया। इससे पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपड़ भी किया। विद्यालय के प्राचार्य ने विधायक एंव अन्य अधिकारियों का बुकें भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुऐ विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि यह महाविद्यालय राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान के अन्र्तगत प्रदेश सरकार द्वारा मंजूर हुआ जो कि बारह करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। पूरे जनपद में यह एक मात्र आवासीय राजकीय महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की कला, विज्ञान एंव वाणिज्यिक संकायों में शिक्षा मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में मैंने राजकीय महाविद्यालय के अलावा बिसावर में आईटीआई काॅलेज भी मंजूर कराई है जिसके लिऐ दस करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है तथा क्षेत्र के तीनों ब्लाॅकों में माॅडल स्कूल व राजकीय हाईस्कूल बनवाने का काम किया है।

Read More »

श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन

पेंशनर्सों की समस्याओं के समाधान को लेकर की गई चर्चा
हाथरस, जन सामना संवाददाता। गवर्नमेंट वेलफेयर आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में पेंशनर्स दिवस ओमशंकर पचैरी की अध्यक्षता में मनाया गया। आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अमृत सिंह पौनियां, महामंत्री भंवर सिंह पौरूष, मंडलीय अध्यक्ष आर.पी.शर्मा, राजकुमार पचैरी, एस.पी.एस.राना, अतुल कुमार जैन, आशु कवि अनिल बौहरे, बसन्त लाल अग्रवाल, अब्दुल सलाम गौरी, विकेन्द्रदास, ओमशंकर पचैरी ने संयुक्त रूप से समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह में अध्यक्ष अमृत सिंह पौनियां ने पेंशनर्सों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। महामंत्री भंवर सिंह पौरूष ने मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित सम्मेलन की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। कोषाध्यक्ष राजकुमार पचैरी ने संगठन के आय-व्यय का विवरण दिया। प्रभूदयाल दीक्षित ने सरस्वती वंदना की। इस अवसर पर भोजराज सिंह मोन, श्यामबाबू चिंतन, कुसुम शर्मा, सुरेश चन्द्र रावत आदि उपस्थित थे। अन्त में मृतक पेंशनर्सों के प्रति शोक सम्वेदना व्यक्त की गई।

Read More »

बेटी की शादी के लिए पैसों की तंगी हाल ने ली जान

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज कस्बा हाथरस जंक्शन की रामपुर नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी को पैसों की तंगी के तनाव में आज हार्ट अटैक पड़ने के कारण मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा हाथरस जंक्शन की रामपुर नई बस्ती निवासी 59 वर्षीय उदयवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह की पुत्री की आगामी 27 फरवरी को शादी है और शादी की तैयारियों हेतु उदयवीर पिछले कई दिनों से स्टेट बैंक के चक्कर काट रहे थे लेकिन उन्हें कैश नहीं मिल पा रहा था जिससे उनके दिमाग में बहुत टेंशन थी और इसी सोच विचार में उन्हें आज तडके 5 बजे हार्ट अटैक पड गया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में भारी कोहराम मच गया।

Read More »

हजरत मौहम्मद सल्लाह अलैहः वसल्लमः की यौमे पैदाइश के मौके पर निकला जुलूस

देखो-देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान
हाथरस, जन सामना संवाददाता। अल्लाह के नवी हजरत मौहम्मद सल्लाह अलैहः वसल्लमः की यौमे पैदाइश के मौके पर पूर्व सभासद डा.रहीस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में किला गेट से जुलूस निकला। जुलूस में नबी की शान में नारे गूंजे। जगह-जगह जुलूस पर फूलों की बरसात की गई। जुलूस में घोड़े व बग्घियों के अलावा सैकड़ों झांकियां थीं। लोग हाथों में झंडे लेकर ‘देखो-देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में काबा शरीफ, मदीना मुनव्वरा की झांकी भी चल रही थी। जुलूस जामा मस्जिद, नयांगज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड, पंजाबी मार्केट, तालाब चैराहा मथुरा रोड, मधुगढ़ी, मौलवी अल्लाबक्स रोड, रानी मिल, बांस मंडी चैराहा, घास मंडी, सादाबाद गेट पुलिस चैकी, बस स्टैंड, अल्लादीया बिल्ंिडग, सादाबाद गेट, चूना वाला डंडा, लोहट बाजार, सर्राफा बाजार, मोती बाजार, नयागंज, सब्जी मंडी, चामड़ गेट जामा मस्जिद होते हुए किला गेट पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
जुलूस में लोक लेखा समिति के सभापति व पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, बसपा नेता मनोज सोनी, बसपा प्रत्याशी ब्रज मोहन राही, जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख, सपा प्रत्याशी मूलचन्द्र निम, राम नारायण काके, विजय सिंह प्रेमी, रामवीर भैयाजी, चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, हाजी साबिर साहब, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, हाजी अब्दुल रहीम, हाजी नबाब, वीरी सिंह कर्दम, सैयद हाफिज, नदीम हुसैन, मौलाना मुकीम रजा, मौलना यूसुफ अली, साबिर हुसैन, अजहर बेग, अजीम खान, शाकिर पहलवान, राशिद खान, जैनुद्दीन, चांद मोहम्मद, मोहम्मद आजाद, मुशीर अंसारी, वारिस अंसारी, साबिर बेग, शमशाद पहलवान, मोहम्मद इशहाक आदि मौजूद थे।
जुलूस का किला गेट पर सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मंजूर अहमद अब्बासी की अगुवाई में अतिथियों का स्वाफा बांधकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर हाजी फजलुर्रहमान, एजाज अली बिल्ले, नईम बेग, राजेन्द्र वाष्र्णेय, महेश चन्द्र शर्मा, दिनेश गुप्ता, डौली पहलवान, रफ्फन खां, सुलेमान खान, जाहिद हुसैन, शान मोहम्मद, रईस खान, कासिम पहलवान, सनी पहलवान आदि मौजूद थे। जुलूस के दौरान एसडीएम सदर राकेश गुप्ता, सीओ सिटी, कोतवाल सूर्यकांत द्विर्वेदी, कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी रजनेश तिवारी आदि कानून व्यवस्था में लगे हुये थे।

Read More »

गांव लाढ़पुर में सपा की जनसभा हुई आयोजित

सपा प्रत्याशी निम ने 580 बीपीएल कार्ड तथा 85 बीमा पालिसी लोगों को कि वितरित
नोटबंदी के चलते लोग अपने ही धन को तरस रहे हैं: सुमन
हाथरस, जन सामना संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन ने पार्टी प्रत्याशी मूलचन्द्र निम के समर्थन में गांव लाड़पुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के चलते लोग अपने ही धन को तरस रहे हैं। उन्हें लाइन में लगना पड़ रहा हैं। नोटबंदी से जो भी मौतें हुई हैं, उसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। उन पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के हाथ में कटोरा थमा दिया है। गरीब पैसे के अभाव में लाइन में ही दम तोड़ रहा है। अनेक बेटियों की शादी तक नहीं हो पा रही है। भाजपा सरकार ने मजदूर से लेकर किसान तक को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।

Read More »

हिंदू जागरण मंच ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

दुनिया को शांति और समृद्धि के लिए एक दिन हमारी संस्कृति को अपनाना पड़ेगा: लोधी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम सिंह लोधी ने आर्य समाज मुरसान द्वार में हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सारी दुनियां में भारतीय संस्कृति का परचम लहर रहा है। हमारी संस्कृति की महानता प्रमाणिकता को सम्पूर्ण विश्व स्वीकार कर रहा है और दुनिया को शांति और समृद्धि के लिए एक दिन हमारी संस्कृति को अपनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्य को बढ़ाने की विशेष आवश्यकता है। गांव-गांव तक हिजाम की समितियां बनाने का कार्य सभी कार्यकर्ता करें और देश के साथ-साथ विश्व में होने वाली किसी भी हिन्दू विरोधी घटनाओं का प्रतिकार करें। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि हिजाम ने सर्वप्रथम छः माह पहले समान नागरिक कानून व समान जनसंख्या नीति की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और समाज में तीन तलाक जैसे कानून को समाप्त करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया। आज हिजाम की पहल के कारण तीन तलाक का मुद्दा देशव्यापी मुद्दा बन गया है। पूरे देश में एक कानून को लागू करने की मांग उठ रही है।
इस अवसर पर हिजाम के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम सिंह द्वारा वीरांगना वाहिनी की जिला इकाई में अलका गौतम व उमा शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, मीरा कश्यप व बबली सोलंकी को जिला मंत्री, हिजाम की जिला इकाई में बॉबी पंडित को जिला मंत्री, अवधेश श्रोती को मीडिया प्रभारी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर को जिला संपर्क प्रमुख बनाया गया। हिजाम की युवा वाहिनी की जिला इकाई में प्रवीन कौशिक को जिला महामंत्री, राजू लवानियां जिला मंत्री, अंकुश राजौरिया मीडिया प्रभारी, जितेंद्र कुशवाहा को जिला संपर्क प्रमुख बनाया गया।

Read More »