कानपुर स्वप्निल तिवारी। कानपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री जी ने अव्यवस्थित नोट बंदी से उत्पन्न हुए आर्थिक आपातकाल की घोर निंदा की कार्यक्रम के संयोजक नीत कुमार नितिन ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है पर देश कैशलेस प्रणाली से पूर्णतया अपरिचित है, जिससे देश को भारी आर्थिक एवं व्यापारिक क्षति पहुंच रही है आज भी हमारा देश समस्त जरूरी कार्य को छोड़कर बैंक एटीएम की लाइनों में खड़ा है जिससे दैनिक जीवन में व्यापार दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हुए है। नीत कुमार नितिन ने अपने विचारों के माध्यम से प्रधानमंत्री का ध्यान अव्यस्थित नोट बंदी से उत्पन्न हुए संकटो की ओर केंद्रित करने का भी प्रयास किया है इस सभा में शैलेंद्र सिंह, अंकुर चैहान, मोहम्मद जावेद (चच्चा), निर्मल त्रिपाठी, तैयबभाई, अन्ना भाई, राशिद भाई, प्रवेश सिंह चैहान, शाहिद भाई, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।