Thursday, November 7, 2024
Breaking News

करंट लगने से दो युवकों की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत बिद्युत करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना खैरगढ़ के गांव नगला भवानी निवासी जितेन्द्र शर्मा (19) पुत्र विधाराम शर्मा सोमवार की सुवह खेत पर काम कर रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक उसे उच्च तापीय विधुत लाइन का करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई तो वह सन्न रह गये। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। वहीं दूसरी घटना थाना टूण्डला के गांव अनवारा की है। जहां बिधुत तार की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गयी। अनवारा निवासी कुंवर सिंह (45) पुत्र रघुवीर सिंह सोमवार को खेतों पर काम करने जा रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक उसका पैर खेत में टूटे पड़े बिधुत तार पर पड़ गया। जिससे उसे जोरदार करंट लग गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।

Read More »

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने जरूरतमंद लोगों को बांटी खाद्य सामग्री

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक पार्टी द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए निरंतर आगे आ रहे है। इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष विपिन यादव ने लाॅकडाउन मे फंसे लोगों को खाने के पैेिकट वितरण किए। साथ ही जानवरों को भी केला खिलायें। इस दौरान संकल्प यादव, मोहत शर्मा, अर्जुन चैधरी, ललित यादव मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने लेबर कॉलोनी मे खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गुड़िया गुलशन बेगम, पार्षद पति गुलशन, मन्नू शर्मा, उमेश शर्मा के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के द्वारा कश्मीरी गेट पर खाद्य सामग्री वितरित की गई।

Read More »

बैंक के बाहर लगी लोगों की भीड़ नहीं दिख रही सोशल डिस्टेसिंग

बैंक, मेडीकल स्टोर, किराना स्टोर, दूध, सब्जी मंडी में सोशल की उड़ी धज्जियां
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में लगातार कोरोना पाॅजीटिव की संख्या बढ़ रही है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। वहीं सोमवार की सुबह 7 बजे से 11 बजे लोग जरूरी सामान के लिए घरों से बाहर निकले। और सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करना ही भूल गये।सोमवार को मेडीकल स्टोर, किराना स्टोर, सब्जी मंडी, चिकित्सकों की दुकानोें पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर नहीं आये। प्रशासन द्वारा सुबह सात बजे से 11 बजे तक की मिलने वाली छूट में लोग अपने-अपने घरों से जरूरत के सामान खरीदते नजर आये।

Read More »

व्यापार मंडल के दो गुट आपस में भिड़े

उपजिलाधिकारी व सीओ के पहुचंते ही हुआ मामला शांत
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के बाजारों में प्रशासन ने कोरोना महामारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी एवं मास्क के प्रयोग पर खासा जोर दिया है। जिन दुकानों के सामने गोले नहीं बने थे और भीड़ लगी हुई थी। वहां पर प्रशासन ने गोले बनवाए हैं। वहीं आज सोमवार को बडा बाजार गुड़ मंडी में दुकानदार आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के पहुचने पर मामला शांत हो गया।
बडा बाजार गुड़ मंडी में सुबह 7 बजे के करीब एक थोक व्यापारी ने दुकान खोलने का प्रयास कर रहा था वहीं पास में रिटेलर व्यापारी जब देखा तो उसने मना किया। तभी व्यापारी मे आपस में तीखी झड़प हो गई। देखते ही देखते वहां दो व्यापारियो के गुट आमने सामने आ गये। और जमकर एक दूसरे को गाॅली गलोच करने लगे। मामला बढ़ता देख लोगों ने अधिकारियों को फोन से अवगत कराया। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी एकता सिंह, सीओ इंदु प्रभा सिंह, तहसीलदार सत्यप्रकाश और थाना प्रभारी अनिल कुमार भी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन तब तक व्यापारियो का झगड़ा शांत हो गया। जिसके बाद अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापारियों को बताया कि दुकान खोलनी है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वही जो समय निर्धारित है। उसी समय खोलें। अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आगे यदि झगड़े की बात सामने आती है, तो दोनों पक्षों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।

Read More »

सामाजिक संगठन ने कोरोना फायटर्स को किया सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में वार्ड नम्वर 23 चौकी गेट चौराहा पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना महामारी में अपना अहम् योगदान देने बाले अपने देश के डॉक्टर, सफाई कर्मचारी एवं पुलिस कर्मियों का माला एवं साफा पहनाकर, ताली बजाकर कोरोना योद्धाओं का जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप बसपा नेता अनिल भाटिया, समाजसेवी नितेश अग्रवाल, इस्पेक्टर संजीव कुमार चैरसिया, सुपर वाइजर धीरेंद्र यादव, पूर्व पार्षद बकील नबी, डॉ ओम बाबू, डॉ मुन्नालाल, पप्पू खलीफा, सीतल मास्टर, हनीफ खाकसार, रिजवान नबी, मनोज, रौनक चैहान, राजू शंखवार, रमन वाल्मीकि, सुशांत पाथरे, करन, राकेश, प्रधूम, सुरजीत वाल्मीकि, विवेक कुमार बंटी, कुशल, विनय, कनक वाल्मीकि, गुनगुन वाल्मीकि आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा महिला जिलामंत्री महानगर की राम लढेती लकी ने कोरोना योद्वाओं को सम्मानित किया।

Read More »

पुलिस ने किया अवैध शराब की बिक्री का भंडाफोड़

हाईवे स्थित एक होटल पर छापामारी कर एक लाख की शराब सहित तीन पकडे
फिरोजाबाद, एस .के. चित्तौड़ी। कोरोना-19 के प्रकोप के कारण चल रहे लाॅक डाउन की स्थिति हैं। लेकिन कुछ शातिर इस दौरान मौके का फायदा उठा कर अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना सिरसागंज क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर पुलिस ने एक होटल से शराब का जखीरा बरामद किया है। तीन लोग हिरासत में लिए गए है।
थाना सिरसागंज पुलिस को क्षेत्र में स्थित एक होटल पर अवैध शराब की बिक्री होने की सूचनाएं मिल रहीं थीं। इसकी भनक सीओ सिरसागंज इरज राजा को भी लग गई। सीओ के निर्देश पर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम को हाईवे स्थित होटल बृज भोजनालय पर छापा डालां। छापामारी के दौरान मौके पर अवैध शराब की बिक्री होते मिली। पुलिस कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग की टीम मौजूद रही। मौके पर अंग्रेजी शराब के करीब 400क्वार्टर एवं अन्य किस्म की विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब कीमत करीब एक लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री में संलिप्त तीन लोग भी पकडा है। जिनमंे सौरभ जादौन पुत्र दिगेद्र सिंह निवासी उमरी, विनोद उर्फ बिल्ला पुत्र सोबरन, विश्वनाथ उर्फ बाबू पुत्र रजनेश निवासी सिरसागंज शामिल है। पुलिस के अनुसार संबंधित आरोपियों के विरूद्व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

Read More »

कोरोना वायरस का होगा निःशुल्क परीक्षण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। मंडलायुक्त सुधीर एम0 बोबड़े ने कोरोना वायरस परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रयोगशाला जनपद की पहली कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित हुई है इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा मेडिकल काॅलेज बहुत तत्परता से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह लैब 24 घण्टे संचालित होगी जो 5 घण्टे में 46 टेस्ट करेगी, जो 24 घंटे में 92 रिपोर्ट देगी। शासन की प्राथमिकता यह होगी कि सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा सैंपल हाॅट स्पाॅट एरिया के लिए जाए ताकि इन क्षेत्रो में और बेहतरी से कार्य किया जा सके। यह टेस्टिंग निःशुल्क कराई जाएगी जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। टेस्टिंग में जो भी सामग्री लगती है उसको पहले से ही मंगा कर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में एक और टेस्टिंग मशीन जनपद में स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरा मेडिकल प्रशासन जिस मुस्तैदी से 24 घंटे अपनी सेवा दे रहा है वह बहुत ही सराहनीय है।

Read More »

झाडू लगाकर पुलिस ने पेश की मिसाल जुवरा स्कूल की सफाई

नारा/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस महामारी से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ अपने घर से दूर रोजी रोटी कमाने परदेस गए लोगों के लिए आज अपने घर से दूर रहना पड़ रहा है। हालात यह है कि शहर से किसी तरह गांव तो आ गए लेकिन अब वह अपने घर नहीं रह सकते हैं क्योंकि यह एक संक्रमण बीमारी है जो छुआछूत से फैलती है। इसको रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बाहर से आए लोगों के लिए गांव के स्कूलों को उनके लिए मुफीद ठिकाना बनाया है। जिसमे वह वहाँ 14 दिन रहकर कर गांव व अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं। सोमवार को सदर कोतवाली के नारा चौकी के सिपाही संदीप कुमार व गंगा प्रसाद ने जुवरा गांव में जाकर स्वयं अपने हाथों से झाड़ू लेकर स्कूल की साफ-सफाई कर एक मिशाल पेश की है। उसके बाद वहां पर ग्रामीणों को शिफ्ट किया गया जिन लोगों ने भी पुलिस कर्मियों के हाथों में झाड़ू देखा आज उनको लगा कि पुलिस ने ग्रामीणों के लिए कितना अच्छा काम कर रहे हैं।

Read More »

नलकूप के पानी को लेकर झगड़े दो घायल

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव मुहरिया में दो प़क्ष आपस में नलकूल के पानी को लेकर भिड गये। जिसमें दोनो पक्षों के दो लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार पुलिस ने सीचसी में कराया है।
गांव मुहरिया निवासी सुनील के नलकूप पर भारत पाठक के परिवार का एक युवक शौचक्रिया हेतु पानी ले रहा था। बताते हैं कि इसका नलकूप स्वामी के परिवार से मौजूद युवक सुनील ने ऐसा करने को मना किया तो पानी ले रहा युवक बौखला गया और दोनों ओर से वाकयुद्ध और फिर मारपीट शुरू हो गई। इसकीजानकारी होते ही दोनों परिवारों के लोग नलकूप पर पहुंच गये और दोनो ओर से लाठी डंडे तन गये। दोना पक्ष एक दूसरे पर बार करते हुए प्रहार करने लगे। इस बीच भारत पाठक और सुनील घायल हो गये। दोनों के परिजन दोनों घायलांे को कोतवाली लेकर आए। जहां पुलिस उपचार के लिए सीएचसी ले गई। पुलिस ने दोनो घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है, वहीं समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

एसएन मिल्क प्रोडक्ट ने बांटा राशन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस से जहां पूरी दिुनियां लड रही है, वहीं सामाजिक कार्रकर्ता अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे है। एसएन मिल्क प्रोडक्ट अजरोई रोड द्वारा गरीबों को खाद्यान वितरित कर लोगों को राहत पहुचाई।
सोमवार को तहसीलदार निधि भारद्वाज के साथ खाद्यान वितरित करने गये रवि कुमार ने बताया कि सरकार जहां पूरे देश की जनता का ध्यान रखते हुए जो फौरी कार्रवाई की है, उससे हमारे देश में कोरोना पीडित कुछ ही लोग है। विदेशों में मरने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। मारे प्रधानमंत्री जब देश के लिए इतना कुछ कर रहे हैं तो हमें समाज में रहते हुए अपने समाज में रह रहे मजदूर और मजलूमों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस स्थिति में हैं कि किसी के लिए कुछ कर सकते हैं तो उन्हें अवश्य करना चाहिए। अपने लिए तो सभी करते हैं मगर ऐसे वक्त में देश और समाज के काम आए तो कुछ और अच्छा संदेश दे सकते है। मिल्क प्रोडक्ट द्वारा लेागों का आटा दाल, चावल, तेल आदि खाद्यान सामिग्री बांटी गई। इस दौरान सुशील कुमार, एसके वर्मा, रतीराम, लोकेश गर्ग आदि मौजूद थे।

Read More »