फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस के हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों के बावजूद कोरोंना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज शनिवार को चार नए कोरोना संक्रमित लोगों के आने के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीटिंग कर इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा टूंडला क्षेत्र के जिस गांव में चार लोग संक्रमित मिले हैं। उस गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 15 हो गई है। विदित हो कि टूंडला क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक युवक के आगरा में संक्रमित होने के बाद करीब 32 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर इनके सैंपल सैफई भेज गए थे। इसमें से 4 सैंपल स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिले हैं। स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने इन चारों सैंपल को लखनऊ भेजा गया है।