टूंडला/फिरोजाबाद,जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव प्रतापपुर में अस्पताल कर्मी के संपर्क में आए चार और कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनके मिलने से टूंडला क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने एक बार फिर गांव में टीमें भेजकर कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर रही है। पूरे गांव को कोरेंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही टूंडला में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है। नगर को पूरी तरह लॉक डाउन करते हुए बेरीकेटिंग लगा दी गयीं हैं।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव प्रतापपुर निवासी एक युवक आगरा के एक हॉस्पीटल में कार्य करने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गया था। इस बीच वह अपने गांव चार दिन रहते हुए हॉस्पीटल पहुंचा था, जहां हॉस्पीटल के अन्य स्टाफ के साथ उसकी जांच हुई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। युवक के टूंडला क्षेत्र में रहने पर आगरा प्रशासन ने जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था। युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था। गत वृहस्पतिवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची थी। टीमें अस्पताल कर्मी के परिवार में मां, पत्नी, बेटे एवं बेटी सहित पांच सदस्यों के अलावा 29 अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल में कोरेंटाइन किया था तथा उनके सेंपल जांच के लिए भेजे थे। शुक्रवार देर रात्रि जब जांच रिपोर्ट आयी तो चिहिंनत किए लोगों में से अस्पतालकर्मी की पत्नी व उसके तीन दोस्त कोरोना पॉजिटिव पाए गये। शनिवार को सीएमओ डा एसके दीक्षित ने जब उक्त लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की तो प्रतापपुर ही नहीं समूचे टूंडला क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को एक बार फिर गांव भेजा गया। गांव में उन लोगों को चिह्नित किया गया जो कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए हैं। इसके साथ ही पूरे गांव में को सेनेटाइज करते हुए ग्रामीणों को उनके घरों में कोरेंटाइन कर दिया। एसडीएम केपी सिंह तोमर ने बताया कि प्रतापपुर में चार और लोगों के पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। उक्त लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। गांव में एवं उसके चारों ओर पुलिस तैनात कर दी गयी है। ताकि कोई गांव में या गांव से आ जा न सके।