कानपुर देहात। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कटियार ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य है। उन्होंने बताया कि जनपद में दिनांक 19 मार्च 2020 राज्य मुख्यालय से ईमेल के माध्यम से आए यात्रियों की विवरण शून्य है तथा जनपद कन्ट्रोल रूम में दिनांक 19 मार्च 2020 को प्राप्त सूचना के द्वारा जुरिया झींझक निवासी उमा मिश्रा पुत्र ब्रहम्मानन्द मिश्रा द्वारा कोरोना संक्रमण की जानकारी दी गयी जिसे झींझक सीएचसी की रैपिड रेस्पोंस टीम में डा0 शिव कुमार के द्वारा यात्री का परीक्षण किया गया उसे कोरोना संक्रमण संबंधी लक्षण नहीं पाये गये, मरीज को आवश्यक दवाई देकर घर पर आइसोलेशन हेतु परामर्श दिया गया।
Read More »जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश
⇒कैश काउंटर पर कार्यरत कर्मचारी विशेष सावधानी बरतें- जिलाधिकारी
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बैंक कर्मियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियोंध्उपायों पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों में कैश लेनदेन वाले काउंटर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से सतर्क रहना होगा क्योंकि नोटों में इंफेक्शन रहने की संभावना ज्यादा रहती है। अतः ऐसे काउंटर पर कार्य करने वाले कर्मचारी बार बार हाथ धोने के साथ ही अपने काउंटर, दराज, कंप्यूटर, कीबोर्ड, माउस, मोबाइल आदि समस्त चीजों को हर बार सेनीटाइज भी करें साथ ही समस्त बैंक अधिकारी अपनी शाखाओं को कार्य प्रारंभ के समय, लंच के समय तथा अंत में कम से कम तीन बार पूर्ण रूप से सैनिटाइज अवश्य कराएं।जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों में आने वाले ग्राहक मास्क अवश्य लगाएं बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में बैंकिंग सेवाएं बहाल रखी जाएंगी इसके लिए अधिकारी समुचित तैयारी रखें साथ ही यह भी कहा कि कम से कम जितने स्टाफ में काम हो सकता है उतने स्टाफ को ही रोस्टर के अनुसार बुलाया जाए।
घर से अनावश्यक निकलने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
कानपुरः अर्पण कश्यप। आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में रविवार को जनता कफ्र्यू लगाया गया था। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता को घरों के अन्दर रह कर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को मात देने के लिये स्वयं जागरूक हों व दूसरो को भी जागरूक करने की बात कही थी। जिसके चलते बीती 22 मार्च को देश बंदी को लोगों ने इस अपील को सफल बनाया था जिसके बाद अब मोदी सरकार द्वारा बंदी को 25 तारीख तक और आगे बढ़ा दिया गया। साथ ही लोगों से अपील करी कि लोग ज्यादा से ज्यादा समय घर में ही व्यतीत करें और कोरोना को मात दें। किन्तु जनता ने सरकार की अपील को हल्के में लिया और लोग अनावश्यक ही रोड पर घूमते नजर आये जिसके बाद सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुये सड़कों पर घूम रहे लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश दिये हैं। आदेश आने के बाद कानपुर के कई थाना क्षेत्रों सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों का चालान किया गया व कुछ लोगों को हिदायत दे कर छोड़ा गया।
Read More »शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर माकपा ने की सभा
चकिया चन्दौली। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील चकिया द्वारा गाँधीनगर में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण राम अचल के नेतृत्व में किया गया तथा बयोबृद्ध नेता का0 रामनन्दन की अध्यक्षता में सभा की गयी, संचालन पूर्व प्रधानाचार्य लालजी सिंह ने किया।सभा को लालचन्द सिंह एडवोकेट, लालमनी विश्वकर्मा, परमानन्द, महानन्द, पूर्व प्रधान विमल, राजेन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया।
Read More »डीएम ने प्राइवेट अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक कर दिये निर्देश
सभी ईओ अपने अपने क्षेत्रों में सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव व साफ सफाई पर दे विशेष ध्यान: डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस से सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग सहित सभी ईओ, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आदि अधिकारियों व प्राइवेट नर्सिंग होम के डाक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्राइवेट हास्पिटल के संचालक अपने अपने यहां एक ऐसी व्यवस्था पहले से ही बना ले कि इमरेन्सी में काम आय तथा फीवर जंाच करने वाली इन्फ्रारेड थर्मामीटर मशीन हर प्राइवेट अस्पताल में होनी चाहिए जिससे कि आने वाले मरीजों की जांच की जाय सके। उन्होंने सभी ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने वार्डो में प्रतिदिन सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर दवाओं का छिडकाव कराते रहे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बर्दाश्त की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी देश, विदेश, राज्य व जिलों में फैल रही है तथा अभी हमारे जनपद में कोरोना वायरस कोई पोजिटिव नही है लेकिन हम सब को सचेत रहना होगा और पहले से ही तैयारी कर ले। उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों से कहा कि अपने अपने यहां अलग से आइसोलेशन वार्ड बना ले तथा डाक्टरों की टीम भी रहे उसकी एक सूची तैयार कर ली जाये जिससे कि आवश्यकता पडने पर प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने अपने अस्पतालों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये हर तीन घण्टे के बाद सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं छिडकाव व पोछा भी लगवाये तथा आने वाले मरीजों के लिए हाथ धुलने के लिए अलग से व्यवस्था कर दे तथा पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी भी लोगों को दी जाये। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि अपने जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी में भी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था दुरस्त रखे तथा आने वाले मरीजों को अलग से ओपीडी की जाये तथा लोगों को जागरूक किया जाये। दवाओं की उपलब्धता रहे तथा चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे तथा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते रहे कही किसी प्रकार की शिकायत नही मिली चाहिए।
जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं का छिडकाव कराते रहे तथा सोडियम हाइपो और ब्लीचिंग पाउडर, छिडकने वाली मशीनें, कर्मचारियों आदि की व्यवस्था पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की जानकारी लेले जो विदेश या उस राज्य व जनपद से तो नही आया है जिस जनपद में कोरोना वायरस केस मिले है एक सूची बना ले तथा उनकी जांच भी कराये। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है जिसमें बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण पाए जाते हैं।
ईपीएफओ ने ईपीएस पेंशनधारकों को समय पर मासिक पेंशन जारी करने के निर्देश दिए
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अंतर्गत हर महीने 65 लाख से अधिक पेंशनधारकों को मासिक पेंशन का संवितरण कर रहा है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश के विभिन्न भागों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। वर्तमान परिस्थिति के कारण पेंशनधारकों को किसी किस्म की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने ईपीएफओ के फील्ड कार्यालयों को चालू माह के लिए पेंशनधारकों के विवरण और पेंशन राशि संबंधी विवरण 25 मार्च, 2020 तक उत्पन्न करने और उनका मिलान करने के निर्देश दिए हैं।
घरेलू व्यावसायिक विमान कंपनियों का परिचालन 24 मार्च, 2020 की मध्यरात्रि से बंद
नई दिल्ली। घरेलू व्यावसायिक विमान कंपनियों का परिचालन बंद हो जाएगा, जो 24 मार्च, 2020 को मध्यरात्रि (23 :59 बजे) से प्रभावी होगा।
विमान कंपनियों को अपने परिचालन की योजना तैयार करनी होगी ताकि विमान 24 मार्च 2020 को मध्यरात्रि (23 : 59 बजे) से पहले अपने गंतव्य पर पहुंच जाएं।
केवल कार्गो ले जाने वाले जहाजों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
दक्षिण कानपुर में भी दिखा जनता कर्फ्यू का पूरा असर
कानपुर : डॉ.दीपकुमार शुक्ल। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर पूरे देश के साथ-साथ कानपुर की जनता ने भी कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखायी। सुबह सात बजते ही शहर की सड़कों से लेकर गलियों तक में सन्नाटा छा गया। रविवार होने की वजह से सरकारी तथा गैरसरकारी प्रतिष्ठान तो वैसे भी बन्द रहते हैंद्य इससे जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में पूरी मदद मिली। रविवार को अक्सर लोग बाहर घूमने का कार्यक्रम बना लेते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के भय से सभी लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस को भी ज्यादा मशक्क्त नहीं करनी पड़ी। शहर का दक्षिणी इलाका भी पूरे दिन सन्नाटे में डूबा रहा। नौबस्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों को इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ाद्य चूंकि यह किसी पार्टी या नेता द्वारा आयोजित बन्द नहीं था बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला था। इसलिए लोग स्वयं ही घरों से नहीं निकले। जो निकले भी वे समझाने पर वापस लौट गए। मेडिकल स्टोर और राशन की कुछ दुकानें खुली रहीं। वहां भी कम ही लोग आते-जाते दिखायी दिये। इसके बावजूद पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी से डटी रहीं। अर्रा चैकी इंचार्ज ने भी कहा कि यह मामला सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। इसलिए हम लोगों को कोई विशेष प्रयास नहीं करना पड़ा। लोगों ने स्वयं ही जागरूकता का परिचय देते हुए इस अभियान को सफल बनाया। हालाकि गलियों के अन्दर स्थित पान-मसाले के कुछ दुकानदारों ने जनता कर्फ्यू को कोई विशेष तबज्जो नहीं दी और धड़ल्ले से पान-पुड़िया बेंचते रहे। वस्तुतः दवा, दूध और राशन की दुकानों को खोलने की छूट की आड़ में ये दुकानदार अपनी पान-पुड़िया की दुकानदारी करते रहे।
Read More »पूरी तरह सफल रहा कोरोना वायरस से जंग का प्रथम चरण
कानपुरः दीपांजलि शुक्ला। विश्व स्तरीय महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी दवारा घोषित जनता कर्फ्यू को हर आम और खास ने सफल बनाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन ताका-झांकी की आदत से मजबूर कुछ लोगों ने जनता कर्फ्यू को तोड़ा भी। पुलिस के हत्थे चढ़े ऐसे लोगों का पुलिसकर्मियों ने अपने अन्दाज में स्वागत किया। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि जनता कर्फ्यू के दौरान सभी लोग शाम 5 बजे 5 मिनट तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाये जा रहे अभियान में लगे पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों, मीडियाकर्मियों, सफाईकर्मियों तथा डिलीवरी ब्वॉय आदि को ताली, थाली, घंटी या शंख बजाकर धन्यवाद दें। प्रधानमन्त्री के इस आग्रह को भी देशवासियों ने पूरी गम्भीरता से लिया और शाम के 5 बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों या दरवाजे के बाहर खड़े होकर शंख, घड़ियाल, ताली, घंटी और थाली बजाते हुए इस अभियान से जुड़े लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। हालाकि इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण यह बताया गया कि शंख, घड़ियाल, थाली आदि बजाने से वातावरण में जो कम्पन उत्पन्न हुआ उसने कोरोना वायरस को भगाने का भी काम किया। अब इससे कोरोना वायरस भागा या नहीं यह तो किसी को नहीं पता। लेकिन इससे देशवासियों की एकजुटता का पता अवश्य चल गया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए देश की जनता एकसाथ खड़ी होकर किसी भी मुहीम को सफल बना सकती है।
कोरोना संक्रमण का पहला मामला 31 दिसम्बर 2019 को चीन के वुहान शहर में सामने आया था। धीरे-धीरे वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से अभी तक पूरी दुनिया में 2 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा इनमें से 10,000 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े कम होने की बजाय लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। चीन के बाद कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मरीज इटली में पाये गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक इटली में 47,021 व्यक्ति कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं। जिनमें से 4,032 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबकि चीन में अभी तक 80967 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। परन्तु वहां मरने वालों का अनुपात इटली की अपेक्षा बहुत कम है। चीन में अभी तक सिर्फ 3248 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है। भारत में कोरोना संक्रमण के अभी तक लगभग 4 सैकड़ा से अधिक मामले सामने आये हैं। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा की श्रेणी में शामिल कर दिया हैद्य जिससे देश की सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस से निपटने के लिए आपदा फंड का इस्तेमाल कर सकतीं हैंद्य इसके तहत राज्य सरकारें आपदा फंड की कुल सालाना राशि का 25 फीसदी तक उपयोग कर सकती हैं। इस फंड का इस्तेमाल जांच के लिये लैब या हेल्थ केयर उपकरण खरीदने के लिए किया जा सकेगा। इसके अलावा अस्पतालों को थर्मल स्कैनर, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटर आदि से लैस करने में भी इस फंड का प्रयोग किया जा सकेगा।
कोविड 19 सावधान मूवमेंट
कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। आज कोविड 19 सावधान मूवमेंट मुहिम के अंतर्गत कानपुर शहर के लगभग हर कोने तक जनता कर्फ्यू का पालन करने एवं कोरोना वायरस से सावधान रहने के संदेशों को पहुंचाया गया। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं ब्रांड एंबेसडर स्मार्ट सिटी कानपुर डॉ. सुधांशु राय ने बताया कि शुक्रवार को ही इस कोविड 19 सावधान मूवमेंट ग्रुप की स्थापना हुई, जिसमें अब तक लगभग 300 व्यक्ति, सामाजिक संस्थाएं, विशेषज्ञ डॉक्टर, शिक्षक एवं मोटिवेटर एसोसिएशन आदि सम्मिलित हो चुकी हैं। जो बहुत ही प्रभावी माध्यमों से हर स्तर पर जनता कर्फ्यू और कोरोना वायरस के बचाव के संदेशों को पहुंचा रहे हैं। डॉ. सुधांशु राय ने बताया कि पिछले 2 दिन में ही लगभग 10000 व्यक्तियों तक यह संदेश पहुंचाया गयाद्य आज उसी का एक प्रयास है कि कानपुर शहर में जनता कर्फ्यू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मुहिम में जहां शिक्षक डॉ. कामायनी शर्मा ने घर में काम करने वाली महिलाओं को सतर्क किया तो वही रोबिन्हुड आर्मी की भावना श्रीवास्तव ने झोपड़ियों में दिहाड़ी मजदूरों को इस वायरस से बचाव के उपाय बताये एवं उनके लिए आगामी दिनों में खाने की व्यवस्था करने को भी कहा। मेडिकल विशेषज्ञों ने सोशल नेटवर्किंग साइट से कोरोना वायरस से सावधानी पर अपनी राय रखी। कानपुर इंटेलेक्चुअल्स के विक्की भाटिया और सिफत भाटिया ने यूट्यूब के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक सावधानी के संदेशों का प्रचार करायाद्य शिक्षक रुचि त्रिवेदी ने रास्ते में चल रहे लोगों को आगाह करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा और उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी दिये। मुस्कान फाउंडेशन की पूजा गुप्ता ने प्रभावी तरीकों से व्हाट्सएप एवं फेसबुक के द्वारा दूर-दूर तक संदेशों को पहुंचाया परिवर्तन के अनूप द्विवेदी ने जन-जन तक संदेश पहुंचाने को कमर कसी। पी आई ए के बृजेश अवस्थी ने संदेशों को पोस्टर के माध्यम से पहुंचायाद्य विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एसोसिएशन ने अपने ग्रुप के माध्यम से संदेशों को पूरे देश में फैलाया तो वही बीएनएसडी पूर्व छात्र परिषद के सचिव गुरुचरण सिंह अरोड़ा ने पूर्व छात्रों के माध्यम से पूरे देश में यह संदेश दिया। दीक्षांक संस्था के शशांक दीक्षित ने भी दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था करने का प्रयास किया !
Read More »