Thursday, November 7, 2024
Breaking News

प्रमुख सचिव ने अस्पताल व तहसील का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद एंव मैनपुरी नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव के रविन्द्र नायक उधोग आयोग एंव निदेशक ने शिकोहाबाद स्थित डाक बंगले में आते ही गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी के साथ ही अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों में तेजी लायी जाये। तत्पश्चात प्रमुख सचिव ने जिला संयुक्त चिकित्सालय व तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिससे अस्पताल प्रशासन में हडकम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने इमरजैन्सी मे सफाई कर रहे कर्मचारी के हाथ में दस्ताने नही होने से नाराजगी व्यक्त की। वही शौचालय में पानी को चलाकर देखा तो पानी रूक-रूककर आ रहा था वही विजली ना होने से नाराजगी व्यक्त की। उन्होने मरीजो के रैफर रजिस्टर को भी चैक किया।

Read More »

आईजी ने पुलिस लाइन में की अपराध समीक्षा गोष्ठी, दिये आवश्यक निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। विजय सिंह मीणा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन में निर्मित व्यायाम शाला(जिम) का उद्घाटन किया गया, तत्पश्चात पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अधिकारीगण व थाना प्रभारीगण के साथ अपराध गोष्ठी की गयी, जिसमें उनके द्वारा सभी को लोक सभा चुनाव सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु बधाई व शुभकामनाय़ें दी गई। अपराध समीक्षा गोष्ठी में आई जी द्वारा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत समस्त परिपत्रो के अनुपालन की स्थिति, परिक्षेत्रीय़ कार्यालय, आई0जी0आर0एस0 के लम्बित प्रकरणो, मुकदमाती मालो के निस्तारण, पुरस्कार घोषित अपराधिय़ो की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध की गयी कार्यवाही,वांछित,वांरटी अभियुक्तो के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की स्थिति,लम्बित विवेचनाओ व उनके निस्तारण, क्राइम ब्रान्च में लम्बित विवेचनाओ की स्थिति, पेशेवर एंव संगठित अपराधी, अवैध खनन, पशु तस्करी, शराब तस्करी एंव अन्य प्रकार के घोर आपत्तिजनक कार्यो में लिप्त अपराधियो के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत व अन्य की गयी निरोधात्मक कार्यवाही, चोरी व नकबजनी के अपराधो सहित घटित अन्य अपराधो व उसमे की गयी कार्यवाही, वर्तमान स्थिति एंव उसके विवरण के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।

Read More »

मंत्री सतीश महाना सहित 4 मंत्रियों के विभाग बढ़े

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना को खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त कार्य-प्रभार मिला
राज्यपाल ने तीन मंत्रियों के त्याग पत्र स्वीकार किये
मुख्यमंत्री के विभाग आवंटन के प्रस्ताव पर अनुमति प्रदान की
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक नेे पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग के मंत्री एस0पी0 बघेल, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन विभाग की मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सत्यदेव पचैरी के त्याग पत्रों को स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल ने महिला कल्याण एवं पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ आवंटित किया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर (1) मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी को पशुधन एवं मत्स्य विभाग, (2) मंत्री धर्मपाल सिंह को लघु सिंचाई विभाग, (3) मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, (4) मंत्री सतीश महाना को खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का कार्य-प्रभार उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ अतिरिक्त कार्य-प्रभार के रूप में आवंटित किया है।

Read More »

भारत मरूस्‍थलीकरण के विरूद्ध लड़ाई में उदाहरण प्रस्‍तुत करके नेतृत्‍व करेगा : प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍दीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत मरूस्‍थलीकरण से मुकाबला करने में उदाहरण प्रस्‍तुत करके नेतृत्‍व प्रदान करेगा। श्री जावड़ेकर ने विश्‍व मरूस्‍थलीकरण के विरूद्ध लड़ाई और सूखा दिवस के अवसर पर आज नई दिल्‍ली में एक समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि भारत एक देश के रूप में किसी वैश्विक दबाव में कोई लक्ष्‍य तय नहीं करता बल्कि भारत के लक्ष्‍य वास्‍तविक सतत विकास के लिए होते हैं। श्री जावड़ेकर ने घोषणा की कि भारत, विभिन्‍न पक्षों के सम्‍मेलन के 14वें अधिवेशन (सीओपी-14) का आयोजन 29 अगस्‍त से 14 सितम्‍बर, 2019 तक करेगा।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जमीन के क्षरण से देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 30 प्रतिशत प्रभावित हो रहा है। भारत की अपेक्षाएं ऊंची है और भारत समझौते के प्रति संकल्‍पबद्ध है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना, मृदा स्‍वास्‍थ्‍य प्रबन्‍धन योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीकेएसवाई), प्रति बूंद अधिक फसल जैसी भारत सरकार की विभिन्‍न योजनाएं मिट्टी के क्षरण में कमी ला रही हैं। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री ने सीओपी-14 का लोगो जारी किया।

Read More »

17वीं लोकसभा के आरंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री का मीडिया के लिए वक्‍तव्‍य

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 17वीं लोकसभा का प्रथम सत्र आरंभ होने से पूर्व आज सभी नए सांसदों का स्‍वागत किया।
सत्र प्रारंभ होने से पहले मीडिया के लिए जारी अपने वक्‍तव्‍य में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘2019 लोकसभा चुनाव के बाद आज प्रथम सत्र का आरंभ हो रहा है। मैं सभी नए सांसदों का स्‍वागत करता हूं। उनके साथ नई आशाएं, नई महत्‍वाकांक्षाएं और सेवा का नया संकल्‍प भी आया है’।
प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्‍या में वृद्धि होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि संसद जब सुचारू रूप से काम करती है तो वह सामान्‍य जनता की महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा कर पाने में समर्थ होती है।

Read More »

आमजन की सुविधा हेतु शौचालयों का निर्माण कराया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने औद्योगिक विकास प्राधिकरणों, औद्योगिक आस्थानों तथा मिनी औद्योगिक आस्थानों में जनमानस को जन सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आते हैं अतः उनकी सुविधा हेतु जन सुविधायें उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज उनके लोक भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित उत्तर प्रदेश अवस्थापना विकास कोष प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिये की गेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित शौचालयों के रख-रखाव हेतु समुचित व्यवस्था की जाये।

Read More »

समाधान दिवस 18 जून को अकबरपुर तहसील में डीएम की अध्यक्षता में होगा आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

यातायात नियमों को जाने तथा उनका पालन खुद करेंः विनोद कटियार

31वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का विधायक व जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, दी जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 31वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह दिनांक 17 जून से 22 जून तक कार्यक्रम किये जा रहे का अकबरपुर के केटीएल में कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भोगनीपुर विधानसभा विधायक विनोद कटियार व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सडक सुरक्षा संबंधी जानकारी आये हुये आगंतुकों द्वारा दी गयी।
विधायक विनोद कटियार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने पिता, भाई, चाचा, ताऊ आदि से कहे कि जब भी मोटर साइकिल व चार पहियावान लेकर घर से निकले तो उन्हें हेलमेट व सील्ट बेट लगाने को कहे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमो को जाने तथा उनका पालन खुद करें, अपने परिजन व दूसरो को भी कराये।

Read More »

गोवंश आश्रय स्थलों पर कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाओं के संबंध में गहन समीक्षा संबंधित एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में गोवंश के लिए हरे चारे, भूसे की स्टोरेज व्यवस्था, आय व्यय खर्चा, पानी की व्यवस्था, पोषाहार, टिन शेड, गोवंश की देख रेख हेतु कार्मिकों की उपलब्धता, प्रकाश आदि बिन्दुओं पर विस्तार से तहसील व विकास खण्डबार समीक्षा की।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों आदि को निर्देश देते हुए कहा कि अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर कोई चूक होती है तो उसके जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी होंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद कानपुर देहात में जो गोवंश आश्रय स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और जो कमी दिखाई देती है उन्हें तत्काल पूर्ण करायेंगे।

Read More »

प्रभारी मंत्री 19 जून को जिला योजना की बैठक में होंगे सम्मिलित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 19 जून को दिन के 11ः30 बजे बजे माती कानपुर देहात (निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0) में प्रभारी मंत्री उपस्थित रहेगे तथा 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार माती कानपुर देहात के नवीन सभा कक्ष में जिला योजना की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में 03ः10 बजे लोक सभा चुनाव की ऐतिहासिक सफलता पर जनपद के कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में सम्मिलित होगें। कार्यक्रम में जनपद के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ सहित सभी अधिकारी आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी प्रोटोकाल द्वारा दी गयी है।

Read More »