हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद गेट स्थित तम्बाकू वाली बगीची में धन्वन्तरि औषधालय में 174 वां मासिक कवि दरबार भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर कवि, साहित्यिक विद्वान, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी प्रचारक, पत्रकार स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को काव्यांजलि अर्पण करते हुये नगर के आयुर्वेद के अन्तर्राष्ट्रीय विद्वान आचार्य डा. रघुवीर प्रसाद त्रिवेदी, हास्यकवि पदमश्री काका हाथरसी तथा अन्तोदय के प्रर्वत्तक पं. दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्य स्मृति जन्म जयन्ती दिवस पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस बार का कवि दरबार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, शिक्षक दिवस, हिन्दी दिवस तथा मेला श्री दाऊजी महाराज को समर्पित था।
कवि दरबार का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी को काव्यांजलि अर्पण से हुआ। साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी-कवि विद्वान अटलजी महान थे। प्रदीप पंडित-प्रख्यात कवि अटलजी के साथ बितायें पलों का स्मरण करते हुये अपनी भावांजलि इस कविता से दी-मां भारती के सपूत अटलबिहारी थे। संस्कार भारती के तरूण शर्मा-एक के हो के चलो तरूणजी, मत जोड़ो सभी से नाता, जिन्हें न भाती हंसी तेरी, पथ उन्हीं से रोका जाता। डा. विजयदीप, डा. नितिन मिश्रा, डा. वी.पी. सिंह, अशोक गौड़, अंकित शर्मा, शरद तिवारी, रामवीर शर्मा ने अटलजी को अपनी भावांजलि अर्पित कीं।
अ.भा. कवि सम्मेलन आयोजित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कवियत्री मनु दीक्षित के संयोजन में रूई की मंडी में आरएसएस के जिला प्रचारक उमेश की अध्यक्षता में हुआ। कवि सम्मेलन में मां सरस्वती के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्रीमती श्वेता दिवाकर ने किया तथा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने सोम ठाकुर व सुरेन्द्र कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कवि सम्मेलन में सोम ठाकुर, डा. राजकुमार रंजन, मीना शर्मा, पदम अलवेला, मनोज चौहान, विजय प्रकाश भारद्वाज, विपिन कुमार, राम भदावर, पुनीत भारद्वाज, नैतिक दीक्षित आदि ने काव्य पाठ किया। संचालन आशुकवि अनिल बौहरे ने किया।
Read More »
युवा भाजपा नेता डा. राजेश के लिए श्रद्धांजलि सभा 12 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व सांसद व विधायक डा. बंगाली सिंह पुत्र एवं वर्तमान सांसद राजेश दिवाकर के सगे चचेरे भाई एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. राजेश कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा पार्टी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ कर्मठ कार्यकर्ता डा. राजेश सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए 12 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से श्रद्धांजलि सभा मैण्डू गेट स्थित महाजन वैश्य धर्मशाला पर आयोजित की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के जिला महामंत्री संजय सक्सैना ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अपने कर्मठ प्रिय कार्यकर्ता डा. राजेश सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए समय से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचें।
हाथरस में बंद दिखा बेअसर अलर्ट रहा प्रशासन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा आज बुलाये गये भारत बंद का जिले व शहर में असर बेअसर दिखाई दिया और सभी बाजार खुले दिखाई दिये तथा बंद को लेकर जिला प्रशासन जरूर अलर्ट दिखा और फोर्स तैनात रही। सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर पर धरना देकर अपना विरोध जताया तो कांग्रेस व रालोद ने शहर में पैदल मोर्च निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गये।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार रोजाना हो रही वृद्धि एवं बढती महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस, सपा, रालोद आदि सहित करीब 21 दलों ने भारत बंद का आव्हान किया था तथा विपक्ष के भारत बंद के आव्हान को लेकर जिले का प्रशासन अलर्ट पर था और जगह-जगह पर फोर्स तैनात कर दी गई थी तथा जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य, पुलिस कप्तान जयप्रकाश जहां जिले भर में भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाये हुए थे वहीं सीओ सिकन्द्राराऊ आशीष प्रताप सिंह दलबल के साथ हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तैनात रहे और ट्रेनों का आवागमन अवरूद्ध न हो पर नजर बनाये हुए थे।
लहौर्रा में कबड्डी टूर्नामेंट
सासनी, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में खेलों को बढावा देने के लिए गांव लहौर्रा में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा भाजपा नेता विक्रम सिंह जादौन ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि खेलों से खिलाडी अपने गांव के साथ अपने समाज और देश का नाम रोशन करता है। क्योंकि वह खेलों में विजयी होते हुए लोगों में उत्साह भरता है। टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय कई टीमें सहभगिता करने के लिए पहुंच गई है। प्रथम मैच राजा लढौटा और तिलौठी के बीच हुआ जिसमें राजा लढौटा विजयी रही । टूर्नामेंट में सासनी क्षेत्र की भी कई टीमों ने सहभागिता की। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका चौधरी उदयवीर सिंह ने तथा संयोजक की जिम्मेदारी मनोज गुप्ता ने निभाई । इस दौरान सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।
वारंटी भेजा जेल
सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने अपसी कहासुनी को लेकर न्यायालय में उपस्थित न होने पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर एक वारंटी को जेल भेजा है। एसआई अबधेश कुमार ने बताया कि गांव ममौता खुर्द निवासी साहूकार पुत्र गीतम सिंह गांव में आपसी कहासुनी होने पर एक मामले में मारपीट करने पर शांतिभंग में बंद हुआ था। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय में समय पर उपस्थित न होने पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। जिसे लेकर पुलिस ने साहूकार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Read More »शांतिभंग में तीन बंद
सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को अलग-अलग जगहों से शांतिभंग में बंद किया है। पुलिस के अनुसार मोहल्ला किशनपुरी निवासी दिलीप कुमार पुत्र बाबूलाल तथा दुर्गेश पुत्र सुनहरी आपसी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे थे। शांतिभंग की सूचना पर पहुुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। वहीं कलीम पुत्र हबीब निवासी तुर्क मानगेट अलीगढ बेवजह झगड़ा कर रहा था। पुलिस ने इनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है।
Read More »सडकों पर बैठा कलाकार छोटा नहीं होता-सुनीता वार्ष्णेय
नुक्कड़ नाटक जुड़े होते हैं आम जनता से
सासनी, जन सामना ब्यूरो। मानवीय संवेदनाओं को अपनी भावमंगिमा और लाजवाब कलाकारी के रंगों में सजाकर प्रस्तुत करने वाले नाटक कलाकार मंच पर हो या मजमा लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन करे। वह कभी छोटा नहीं होता कलाकार हमेशा कलाकार ही होता है। कलाकारी पहले पायदान से ही मखरित होती है। जो इन्हीं नुक्कड नाटकों के सहारे कलाकारों में पैदा होती है। यह बातें श्रीराम ग्राम सेवा समिति की सचिव श्रीमती सुनीता वाष्र्णेय ने एक काला दिवस के मौके पर एक नुक्कड़ नाटक के दौरान बताई। उन्होंने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार भी नुक्कड नाटकों पर जोर दे रही है। क्योंकि इन्हीं नाटकों से सरकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को दी जाती है।
श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव शनिवार से
सासनी, जन सामना ब्यूरो। समर्पण सेवा समिति के बैनरतले विशाल आठवां श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 13 सितंबर दिन शनिवार से शुरू किया जाएगा। जिसमें भजन संध्या श्री गणेश शोभायात्रा आदि का आयोजन होगा। कार्रक्रम 23 सितंबर दिन मंगलवार तक चलेगा।
यह जानकारी देते हुए समर्पण सेवा समिति पदाधिकारियों ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन बस स्टैण्ड के सामने स्थित शहीद पार्क में किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन होगा। श्री गणेश शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख पति समाजवादी पार्टी जिला महासचिव महेन्द्र सोलंकी करेंगे। 11 दिन तक चलने वाले कार्रक्रम में आगरा मथुरा, अलीगढ, अतरौली, मुरादावाद आदि जगहों से आए गायक कलाकार भंजन संध्या में भगवान श्री गणेश की लीलाओं का गुणगान करेंगे।
पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा बदमाश, वाहन में बैठाकर लूटने वाली महिला गिरफ्तार
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पशु चोर को मुठभेड के बाद तथा चैकिंग में एक महिला और युवक को वाहन में सवारियां बैठाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा है। एचएसओ शैलेन्द्र सिंह के अनुसार पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश तथा एएसपी सिद्धार्थ वर्मा व सीओ सुमन कन्नौजिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न जनपदों में पशुचोर सक्रिय है। इन्हें पकडने के लिए क्षेत्र में चहुंओर गश्त को और तेज कर दिया गया था। इतवार की देर रात एसआई रामदास पचौरी तथा कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा सासनी-हाथरस जंक्शन रोड स्थित गांव नगला रामवल को जाने वाले मार्ग की ओर गश्त पर तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव नगला रामवल के निकट पानी की टंकी के पास पशुओ की चोरी कर मैक्स में लादकर ले जा रहे है।
Read More »