Friday, November 29, 2024
Breaking News

डीएम ने अधिकारियों को समय से कार्यों के प्रति सुधार के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार एक गुणवत्तापरक प्रशासन एवं प्रगति की ओर अभिमुख है। इस दिशा में विकास हेतु राज्य स्तर पर अनेक योजनायें एवं अभिनव प्रयास किये जा रहें हैं ताकि प्राथमिकताओं का चिन्हीकरण करते हुए बेहतर परिणामों को प्राप्त किया जा सके। बैठक में पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग, कृषि एवं नगर विकास आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद की रैंकिंग ठीक रहे इससे हम सभी को समयवद्ध तरीके से कार्यो के प्रति में सुधार लाना आवश्यक है। 

Read More »

स्वच्छता ही सेवा अभियान का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ

2017-09-15-3 ssp news dio knpकानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जनता शौचालय निर्माण के अतिरिक्त गंगा की स्वच्छता पर भी सहयोग करें। गन्दगी किसी भी समाज के लिए अभिशाप है। देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र निर्माणता है। स्वच्छता के लिए केवल सफाई कर्मी ही नहीं यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता के प्रति जनजागरण की आवश्यकता है। उक्त उद्गार आज भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अभियान का शुभारम्भ करते हुए ग्राम ईश्वरीगंज बिठूर में आयोजित कार्य्रकम में विशाल जन समहू को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने देश वासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक नागरिक को विशेष स्वच्छता अभियान में अपना महत्पूर्ण योगदान देना हैं। उन्होंने शुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पदम् श्री बिंदेश्वर पाठक की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस कार्य की सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान है। स्वच्छता अभियान देश का भाग्य बदलने का महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में सभी की महत्वपूर्ण सहभागिता आवश्यक है जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके। हमारा गृह जनपद कानपुर है और इससे मेरा भावात्मक जुड़ाव हमेशा रहेगा, लेकिन मेरा पूरा देश है जो मेरा परिवार है। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति जी व उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद का भी भव्य स्वागत किया गया।  इस अवसर पर उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि गंगा को साफ कराने में उनका विशेष योगदान है। केवल गंगा ही नही बल्कि देश की सभी नदियों को साफ करने का बीड़ा उन्होंने उठाया है। स्वच्छता की जड़ों को मजबूत करना और समाज से गन्दगी को दूर करने से देश की जी० डी० पी० पर भी असर पड़ता हैं, क्योंकि गन्दगी से बीमारियां फैलती हैं जिस कारण लोग बीमार होते हैं। देश में आज 6.5 करोड़ लोग मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं क्योंकि लोगों को स्वच्छ वातावरण न होने पर गन्दगी में रहना पड़ता हैं। उन्होंने देश की जनता की जागरूकता की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज बालिकाएं भी इतनी जागरूक हो चुकी है कि जहां पर शौचालय नहीं होता है, वहां पर शादी नहीं करती हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक देश का राष्ट्र निर्माता हैं तथा देश अस्वच्छता के विरुद्ध लगाई लड़ रहा है। उत्तर प्रदेश स्वच्छता के मामले में पीछे नहीं रहेगा क्योंकि आप जैसो का मार्गदर्शन भी मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने भी कहा था कि जब स्वयं सफाई नहीं करेंगे तब तक स्वच्छता नहीं होगी। गंदगी किसी भी समाज के लिए अभिशाप है और हमे जागरूकता लाकर स्वच्छता की जड़ों को मजबूत करना है। महामहिम राष्ट्रपति ने मंच से आने के पूर्व ईश्वरीगंज के प्रधान सहित स्वच्छता निगरानी समिति के सात लोगों को गांव को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति जन सामान्य को जागरूक करते हुए स्वच्छता विशेष अभियान (15 सितंबर से 2 अक्टूबर) की सफलता हेतु उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने राष्ट्रपति जी के गृह जनपद में प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि यहां की जनता में उसी खुशी की लहर हैं जो प्रभु श्री राम के वनवास के पश्चात आयोध्या वापस लौट कर आने पर थी द्य उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में राज्य सरकार का पूरा सहयोग हैं कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को सतप्रतिशत सफलता दिलाई जाये।

Read More »

सभी विभाग उद्योग व व्यापार से संबंधित सेवाओं को उ.प्र. जनहित गारण्टी अधिनियम में सम्मिलित करें-मुख्य सचिव

2017-09-15-news 2 luck⇒उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लागू करेगा ‘आॅनलाइन स्वीकृति प्रबन्धन एवं अनुश्रवण प्रणाली
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 04 जुलाई, 2017 को नई औद्यौगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 को घोषित करने के बाद अब राज्य सरकार ने व्यापार करने में सहजता (इज आॅफ डूइंग बिजनेस) को बेहतर बनाने के लिए संरचनात्मक सुधारों पर विशेष बल देते हुए इस दिशा में कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
इस सन्दर्भ में आज यहां मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में लगभग 20 विभागों की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
विदित हो कि भारत सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा विश्व बैंक की सहभागिता में इसी वर्ष अप्रैल में बिजनेस रिफाॅर्म ऐक्शन प्लान-2017 जारी किया था, जिसको सभी राज्यों द्वारा लागू किया जाना है।
मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि बिजनेस रिफाॅर्म ऐक्शन प्लान 2017 के अन्तर्गत निर्दिष्ट-12 सुधार क्षेत्रों की नियामक प्रक्रियाओं, नीतियों, प्रणालियों आदि से संबंधित सभी संस्तुतियों को इस माह (सितम्बर) के अन्त तक लागू कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये निवेश व औद्योगिक विकास अनिवार्य है, अतः व्यापार करने में सहजता (इज आॅफ डूइंग बिजनेस) को बेहतर बनाने के लिए समयबद्ध व त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है, जिससे राज्य में निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के अन्तर्गत उद्योग व व्यापार से संबंधित सेवाओं को निर्धारित समय-सीमा के साथ उ.प्र. जनहित गारण्टी अधिनियम में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा निवेशकों को सुगमता व पारदर्शिाता से जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अपनी वेबसाइट को अपडेट करना होगा।

Read More »

यातायात इंसपेक्टर ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

2017-09-15-SSP-NEWS - JITENDRA Bकानपुर, जन सामना संवाददाता। मालरोड स्थित एल० पी० इण्टर में यातायात के नियमों के बारे स्कूली बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यातायात के बारे में जानकारी देते हुए यातायात इंसपेक्टर शिव सिंह छाॅकर ने स्कूली बच्चों को कि बिना लाईसेन्स के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है। अगर आप की उम्र 16 वर्ष की होती है तो बिना गियर वाली स्कूटी में भी आपका लाईसेन्स होना बहुत जरूरी है। तभी आप बिना गियर वाली दो पहिया वाहन चला सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि गियर वाली दो पहिया वाहन चलाने के लिए 18 वर्ष की उम्र होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर आप वाहन न चलाये क्योंकि अगर आप बिना लाईसेन्स वाहन चलाते पकड़े गए तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने होना जरूरी है और चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीटबेल्ट बांधना भी जरुरी है। रोड पर सदैव बाये तरफ ही चलें, जल्द वाजी में चैराहा न पार करें। साथ ही मुड़ते समय हांथ का इशारा जरूर दें। नशे में गाड़ी मत चलाये अथवा तेज रफ्तार में गाड़ी मत चलाये। गाड़ी चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल कदापि न करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके सड़क हादसों से बचा जा सकता है। इसी प्रकार शिव सिंह छाॅकर ने यातायात के नियमों की अच्छी व विस्तार पूर्वक जानकारी विद्यालय के शिक्षकों व अन्य स्टाफ को भी दी।

Read More »

पिछ़डावर्ग सम्मेलन में सम्मानित हुए समाजसेवी व मेधावी

2017-09-14-02 - - SSP--bjp sanjay katiyar 2⇒अधिवक्ताओं का भी किया गया सम्मान
⇒पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में हो रहा सबका विकासः संजय कटियार
कानपुर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनतापार्टी दक्षिण के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के उपलक्ष्य में बर्रा विश्व बैंक में अन्धा कुआ के पास पिछड़ावर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद, जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता, विधायक महेश त्रिवेदी के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर बाबूराम निषाद का 51 किलोग्राम की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मेधावी छात्र छात्राओं, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं व समासेवियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर बाबूराम निषाद ने सम्मेलन को सम्बोधित किया और कहा कि पं0 दीनदयाल ने अन्तिम व्यक्ति को अगली पंक्ति में खड़े करने का प्रयास किया था और आज वह स्वप्न साकार होता दिख रहा है। वहीं जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने कहा कि भाजपा हर वर्ग की सरकार है। सम्मेलन में पिछड़े वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

Read More »

चोरी की बाइक से लूट करने वाले को दबोचा

कानपुर, श्यामू वर्मा। किदवई नगर पुलिस ने बुधवार की सुबह चोरी की बाइक और लूट के मोबाइल के साथ एक युवक को दबोच लिया। लेकिन वही पुलिसिया कहानी सामने आई और उसका दूसरा साथी मौके से भाग निकला। पुलिस के अनुसार, पूछतांछ के दौरान उसके पास से लूट के दो मोबाइल और चोरी की बाइक मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
किदवई नगर थाना प्रभारी शेष नारायण पांडेय ने बताया कि बुधवार को प्रातः संजय वन चैराहा के पास मोबाइल छिनैती की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेष नारायन पाण्डेय अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। दूसरा साथी भाग निकला। पकडे गये युवक ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले हंसपुरम से बाइक चोरी की थी। उसी बाइक से कर्रही और किदवई नगर के पास से मोबाइल छीने थे।

Read More »

लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का क्रियावयन लाभार्थियों में पूरी तरह से ईमानदारी पारदर्शी तरीके के साथ ही इस योजना के सफल क्रियावन्यन को युद्वस्तर पर किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही शिथिलिता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। ग्राम पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारा विकास खंड अकबरपुर में अनियमितिताओं के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अकबरपुर द्वारा जांच करायी गयी जिसमें 13 लाभार्थी अपात्र पाये गये। तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी भगवादीन आवासीय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने अपात्रों के चयन हेतु दोषी पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह के निर्देशानुसार तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी भगवानदीन को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय ने दी है।

Read More »

दो पहिया वाहन की खरीद के समय यातायात नियमों की पुख्ता जानकारी के साथ ही छूट

2017.09.14 05 ravijansaamnaजिलास्तरीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी 18,19,20 सितंबर की जानकारी के साथ ही सरकार की योजनाओं को भी महोत्सव में बताया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छोटी आय व कम वेतन वाले लोगों को वाहन लोन की सुविधा के बारे में बताया जाये उनको छूट दी जाये। दो पहिया वाहन के प्रतिनिधियों से कहा कि वाहन फाइनेन्स आदि में किसानों, कर्मचारियों, आमजन को शर्तों व नियमों आदि की स्पष्ट जानकारी दें। कोई भी छुपी शर्त न हो ताकि किसानों, कर्मचारियों, आमजन को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा जो भी वाहन खरीदें उस वाहन स्वामी के पास स्वयं का वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही परिवहन नियमों की भी जानकारी हो इसके अलावा कम आयु के बच्चों को किसी भी दशा में स्कूटी या मोटरसाइकिल चलाने के लिए न दे न ही बच्चों को इसके लिए प्रेरित करें। यह बात एडी सूचना प्रमोद कुमार ने अकबरपुर जनकपुरी मैदारी में एक निजी शोरूम सूर्यांस टीवीएस मोटर, द्वारा आयोजित एक जागरूकता महोत्सव कार्यक्रम में दी। 

Read More »

कोई भी 5 वर्ष तक का बच्चा पोलियों खुराक पीने से न छूटे: डीएम

2017.09.14 04 ravijansaamnaपल्स पोलियों टीकाकरण हेतु माइक्रोप्लान के सभी बिन्दुओं पर गहन समीक्षा कर ली जाये: डीएम
सघन पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान 17 से 22 सितंबर तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार राकेश कुमार सिंह ने सघन पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान से संबंधित जिला पल्स पोलियों टास्क फोर्स के सदस्यों से कहा है कि वह 17 सितंबर से 22 सितंबर तक होने वाले पल्स पोलियो एसएनआईडी अभियान तथा रविवार सघन पल्स पोलियों बूथ दिवस 17 सितंबर 2017 को शत् प्रतिशत सफलता की समुचित तैयारी कर ले। पल्स पोलियों टीकाकरण हेतु माइक्रोप्लान के सभी बिन्दुओ पर गहन समीक्षा कर ली जाये। जहां कहीं कोई कमी हो उसे तत्काल पूरा कर लें। बूथ दिवस 17 सितंबर को ही 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाने के यथा संभव प्रयास किया जाये। 

Read More »

प्रदेश के कृषि, शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही 15 सितंबर को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के कृषि, शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही 15 सितंबर को दिन के 1 बजे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करंेगे, 3 बजे सिकन्दरा रामलीला मैदान में किसान कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। इसी दिन 12 बजे सर्किट हाउस में पार्टी के सभी फ्रन्टों के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

Read More »