Thursday, May 15, 2025
Breaking News

प्रशिक्षण सत्र में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त

शिकोहाबाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर जारखी में प्रशिक्षण सत्र अगस्त में प्रवेश हेतु अभ्यार्थियों को ऑन लाइन आवेदन करने के लिए बेबसाइट को खोलकर उस पर बने हुए लिंक पर क्लिक कर विवरण की गहनता से अध्यन करने के उपरांत फार्म को भरना होगा। ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। ऑन लाइन आवेदन पंजीकरण शुल्क बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी द्वारा करना होगा। यह जानकारी नोडल प्राचार्य ने दी।

Read More »

शिकोहाबाद पालिका को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

शिकोहाबाद। भारत सरकार द्वारा पूरे देश की नगर निगम एवं नगर पालिकाओं का स्वच्छ सर्वेक्षण कराया था। शिकोहाबाद नगर पालिका को रेकिंग में अब्बल स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि नगर पालिकाओं में प्रदेश में तीसरा और सभी पालिका एवं नगर निगमों की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में दसवां स्थान पाया। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 95स्थान मिला है, जबकि 2018 में 29वां स्थान प्राप्त हुआ था। इस सम्मान में नगर पालिका के साथ नगरवासियों का भी सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम ने इस सफलता के लिए नगर की जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
भारत सरकार ने स्वच्छता मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया था। इसके लिए विभिन्न मानकों को तय किए गए थे। जिसकी स्वच्छता कमेटी ने विभिन्न मानकों पर निरीक्षण कर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी रिपोर्टों के आने के बाद इसका मूल्यांकन किया गया, जो परिणाम आया उसमें शिकोहाबाद नगर पालिका को पूरे प्रदेश में तीसरा और राष्ट्रीय स्तर में 95 वां स्थान मिला है। पालिका को मिले इस सम्मान में शिकोहाबाद के निवासियों से लेकर इस पूरे अभियान में जुटीं नगर पालिका की अध्यक्षा मुमताज बेगम, ईओ अवधेश कुमार, सभासद, पालिका के अधिकारी और कर्मचारी, मीडिया बंधुओं, सामाजिक संगठन, एनजीओ, विद्यालयों के स्टाफ, छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा है।

Read More »

केंटर की टक्कर से बाइक सवार घायल

सासनी, हाथरस। सासनी-नानऊमार्ग पर स्थित गांव नगला ताल के निकट एक बाइक सवार को कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव रामनगर निवासी निखिल पुत्र श्रीकृष्ण अपने साले राजकुमार पुत्र देवेन्द्र निवासी लक्ष्मी नगर मथुरा के साथ बाइक द्वारा बी-फार्मा का फार्म भरने के लिए सासनी आया था जो संबधित विद्यालय से संपर्क करने के बार अपने गांव को बाइक द्वारा ही लौट रहा था। बताते है। कि जैसे ही वह चंपाबाग के निकट आए वैसे ही सडक पर आ रहे केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सडक पर गिरकर घायल हो गये और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद खेतों में काम कर रहे किसानों और राहगीरों की भीड जुट गई, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से ऐंबुलंेस के जरिए घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया।
जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे मंे ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

ट्रक की टक्कर से कार सवार बाल-बाल बचे

सासनी, हाथरस। आगरा अलीगढ राजमार्ग पर एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक महिला और उसके परिजन बाल-बाल बच गये।
शुक्रवार को एक कार सासनी की ओर से गंदे नाले के निकट विद्यापीठ इंटर कालेज स्टेशन रोड की ओर जा रही थी। बताते हैं कि गंदे नाले के निकट से जैसे ही कार सवार ने कार को मोडा वैसे ही अलीगढ की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार लोग बाल-बाल बच गये। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी के बाद राहगीरों की भीड जुट गई। बताते हैं कि भीड में मौजूद लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। इस दौरान राजमार्ग बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और कार को सडक से हटाकर एक ओर किया, तब जाकर राजमार्ग सुचारू हो सका। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ ने दबोचा

शिकोहाबाद। फर्जी टिकट की रोकथाम करने के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) सजग हो गई है। उन्होंने फर्जी टिकट बनाने वाले लोगों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। आरपीएफ ने गुरुवार देर शाम को फर्जी यूजर आईडी बनाकर रेलवे की टिकट बुकिंग कर लोगों को बेचने वाले दो व्यक्तियों को दबोचा है। पकड़ा गये दोनों आरोपी जनपद मैनपुरी के निवासी है।
आरपीएफ को पिछले कई दिनों से मैनपुरी जनपद के भोगांव घंटा घर के समीप व मैनपुरी करहल रोड पर स्थित श्रीकृष्ण मोबाइल शॉप नामक दुकान पर फर्जी तरीके से टिकट बनाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर कमांडर द्वारा गठित की गई टीम में शिकोहाबाद आरपीएफ कमांडर केबी शुक्ला, टूंडला के निरीक्षक प्रभात चैधरी, सहायक उपनिरीक्षक राजाराम मीणा, प्रधान आरक्षक अजय पाल सिंह मीणा, आरक्षक नरेश कुमार व रेलवे सुरक्षा बल के आमोद कुमार, छत्रपाल सिंह, प्रवीण द्वारा गुरुवार देर शाम छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नीरज कुमार पुत्र रामप्रकाश शाक्य निवासी चैधरी मौहल्ला भोगांव जिसके पास से तीन आइडी फर्जी, तीन ई टिकट, लैपटॉप व मोबाइल, प्रिंटर तथा पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह तोमर निवासी राधारमनपुर, जिम गली मैनपुरी के पास से एक फर्जी आईडी, कम्प्यूटर, पिं्रटर मोबाइल के साथ ई टिकट बनाकर लोगों को बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरपीएफ कमांडर केबी शुक्ला ने बताया कि बुक कराई गई टिकट को 200 से 300 रुपये से अधिक में बेचने का कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से टिकट बनाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More »

महिला के गले से अपाचे सवार बदमाशों ने चैन तोडी

फिरोजाबाद। दिन दहाडे थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड यूनाइटेड बैक के समीप से महिला के गले से चैन छीन अपाचे बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया।
बताते चले कि अपाधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। दिनदहाडे अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है। विगत कुछ दिन पूर्व एक सर्राफा व्यापारी को उसके मौसेरे भाई ने आग लगाकर जला दिया था। शुक्रवार (आज) फिर थाना क्षेत्र जलेसर रोड से लोहिया नगर निवासी मंजू दुबे पत्नी मुरारी के गले से अपाचे सवार बदमाश सोने की चैन तोड ले गये। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहंुची इलाका पुलिस आस-पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह घर से सरस्वती नगर किसी रिस्तेदार के घर जा रही थी।

Read More »

25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने दबोचा

फिरोजाबाद। थाना नारखी पुलिस को विगत रात्रि में उस समय बडी सफलता हाथ लगी। जब मुखबिर की सूचना पर 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किये है।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने वार्ता के दौरान बताया कि नारखी पुलिस ने बिगत दिन आलतपुर पुलिया के पास नाले की पटरी के नजदीक मुठभेड के दौरान शातिर इनामिया बदमाश गांव ईखू निवासी रफीक पुत्र सलीम को एक देशी तमंचा, जिन्दा कारतूस एक खोखा, डिस्कवर बाइक सहित दबोच लिया। उक्त अभियुक्त द्वारा 20 अक्टूबर 2018 की रात्रि कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर पर चैकिंग के दौरान होमगार्ड बदलूक को गोलीमार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज था, अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। जिसको आज जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ नारखी विनोद कुमार, एसएसआई सौरभ शर्मा, एसआई गौरी शंकर, पटेल, का. मोरध्वज, रिंकू, योगेश कुमार, आदि रहे।

Read More »

प्रभावी मूल्य निगरानी प्रणाली किसानों को सस्ती कीमत पर उर्वरक प्राप्त करने में मदद कर रही हैः श्री गौड़ा

⇒उर्वरक विभाग ने पोषक तत्वों पर आधारित सब्सिडी (एनबीएस) योजना के तहत सभी उर्वरकों के उत्पादनध्आयात की लागत की गहन जांच शुरू की है
⇒डीएपी की कीमत, अगस्त 2019 के 26396 रुपये प्रति एमटी से घटकर अगस्त 2020 में 24626 रुपये प्रति एमटी रह गयी है
नई दिल्ली। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा है कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग ने पोषक तत्वों पर आधारित सब्सिडी (एनबीएस) योजना के तहत सभी उर्वरकों के लिए देश में उत्पादनध्आयात की लागत की गहन जांच शुरू की है।
श्री गौड़ा ने कहा कि विभाग द्वारा प्रभावी निगरानी प्रणाली की इस पहल के कारण उर्वरक कंपनियों ने स्वैच्छिक स्व-नियामक तंत्र को अपनाया है और इस तरह से पुनःगैसीकृत द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (रीगैसीफाइड लिक्विफाइड नेचुरल गैस -आरएलएनजी) के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य में गिरावट का लाभ उत्पादक कंपनियों द्वारा किसानों को दिया गया है।
कंपनियों द्वारा आरएलएनजीका उपयोग डायमोनियम फॉस्फेट (डीएपी), अमोनियम सल्फेट और अन्य पीएंडके उर्वरकों के उत्पादन के लिए फीडस्टॉक के रूप में किया जाता है।
श्री गौड़ा ने कहा कि डीएपी की कीमत, अगस्त 2019 के 26396 रुपये प्रति एमटी से घटकर अगस्त 2020 में 24626 रुपये प्रति एमटी रह गयी है। इसी तरह, 18 एनपीके उर्वरक फार्मूले में से, 15 फॉर्म्युलेशन के लिए एमआरपी अगस्त 2019 की तुलना में अगस्त 2020 के दौरान कम हो गई है। अमोनियम सल्फेट की कीमत अगस्त 2019 के 13213 रुपये प्रति एमटी से घटकर अगस्त 2020 में 13149रुपये प्रति एमटी हो गयी है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल

⇒विवाहिता ने पति पर लगाया अवैध संबंधों का आरोप, थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद। अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव चनौरा निवासी 33 वर्षीय मीरा पत्नी सर्वेश कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है। जिसके कारण वह विरोध करने पर मारपीट करते हुए, इतना ही नही घर से निकालने तलाग देने के लिए भी दबाब बना रहे है। पीड़िता ने बताया कि उसके पास तीन बच्चे है। जिसमें लडकी शादी की उम्र की होने जा रही है। पुलिस ने पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया है। वहीं दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र बौद्धाश्रम निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश, मौहल्ला खेडा निवासी शकुन्तला पत्नी मुन्नालाल राठौर को भी कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आहवान पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एक धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय दबरई पर किया गया। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ए.पी. श्रीवास्तव को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की। प्रदर्शन करने वालों में रामनाथ यादव, मूलचंद विमल, मनोज भटेले, मुकेश गौड़, छत्रपाल यादव, शाहिद भाई, नरेंद्र कुमार, दुष्यन्त धनगर, यादवेंद्र, रामसेवक वैद्य आदि मौजूद रहे।

Read More »