Thursday, November 21, 2024
Breaking News

धारा 144 जनपद की सम्पूर्ण सीमा में 5 जनवरी तक रहेगी प्रभावी: डीईओ

उप निर्वाचन में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से कोई भी बाहरी व्यक्ति विधानसभा सिकन्दरा में नहीं रहेगा: एडीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एडीएम प्रशासन द्वारा जनपद में धारा 144 का प्रभावी तरीके से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। अपर जिला मजिस्टेªट शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि जनपद में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत धारा 144 कानपुर देहात की सम्पूर्ण सीमा में लागू है जो 5 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत राजनैतिक दल/उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार हेतु वाहनों का प्रयोग जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त किये बिना नही किया जायेगा। शासकीय/सार्वजनिक सम्मत्ति स्थल भवन, परिसर पर कोई भी राजनैतिक दल उम्मीदवार किसी भी प्रकार का विज्ञापन, बालरेटिंग नही करेंगा ना ही कोई कटआउट, होर्डिंग, बैनर आदि नही लगायेंगा। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व कोई भी बहारी व्यक्ति विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरा में नही रहेगा। मतदान केन्द्रों से 200 मीटर परिधि के अन्दर कोई भी पाण्डाल नही लगायें जायेंगे न ही उक्त परिधि के अन्दर चुनाव प्रचार की कार्यवाही नही की जायेगी। राजनैतिक दल उम्मीदवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के हित में प्लास्टिक/पालीथीन के पोस्टर, बैनर आदि का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए नही करेगा। निर्वाचन पैम्फलेट या पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नही करायेगा।

Read More »

अग्रसेन सेवा समिति का चतुर्थ परिचय सम्मेलन रविवार को

कानपुर, प्रियंका तिवारी। हर वर्ष की भांति श्री अग्रसेन सेवा समिति का युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को डीएवी लाँन मे आयोजित किया जायेगा। आदिपुरूष महाराजा श्री अग्रसेन जी के वंशज द्वारा इस संस्था के माध्यम से न केवल अग्र समाज वरन समग्र समाज के प्रति अपने समाज सेवा के उत्तर दायित्वो का निर्वहन किया है। बताया गया समिति के द्वारा लगभग 40 जनपदों से युवक युवती परिचय हेतु उपस्थित होंगे। संस्था के द्वारा समय समय पर समाज मे जनहित के सेवा कार्य भी सुनिश्चित होते रहे है। संस्था भविष्य मे स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति भी अपने कदम बढ़ा रही है। आने वाले समय में संस्था के द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करने का प्रयत्न कर रही है।
श्री अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र गोयल जी ने बताया कि परिचय सम्मेलन के उपरांत समिति द्वारा आगामी 4 फरवरी 2018 को व्रहत सामूहिक विवाह का आयोजन यूनियन क्लब में आयोजित किया जायेगा। मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल ने अपील की कि अग्रवाल समाज के बंधुओं को इस प्रकार के आयोजनो मे बढ़ चढ कर हिस्सा ले।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में पति-पत्नी सहित आधा दर्जन लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव पचवान निवासी 29 वर्षीय शिशुपाल पुत्र भवानी सिंह का विवाद पडोस के ही 50 वर्षीय सर्वेश बाबू पुत्र गुरूदयाल उसके पुत्र 22 वर्षीय विमलकुमार से हो गया। विवाद के दौरान एक दूसरे पर चलाये लाठी-डन्डो से उक्त तीनों लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तीनों लोगो को उपचार के साथ -साथ डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवायां शिशुपाल की माने तो उसकी बहन डीडीएम महा विद्यालय में एमए की छात्रा है। जिसको विमल आये दिन परेशान करता था। विरोध करने पर मारपीट हो गयी।

Read More »

बिठूर महोत्सव की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जायजा

कानपुर नगरः जन सामना संवाददाता। आगामी 20 दिसंबर से 5 दिवसीय बिठूर महोत्सव का प्रारम्भ होगा। गंगा आरती के लिए भी पत्थर घाट तैयार हो चुका है, 20 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नानाराव स्मारक प्रांगण पर ही संस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्धघाटन के साथ ही मेले में आने वाले संस्कृतिक कार्यक्रमों को जो 24 दिसंबर तक चलते रहेंगे, बिठूर महोत्सव में गंगा आरती का दर्शन भी महत्वपूर्ण है, सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम नानाराव पेशवा स्मारक स्थल पर एवं गंगा स्वच्छता गोष्ठी पर आयोजन सिंहपुर मार्ग से बिठूर मार्ग तक होगा तथा 1857 क्रान्ति यात्रा प्रदर्शनी, शिल्प हाट, मेला पर आयोजन नानाराव पार्क कॉटेज में होगा। उक्त आयोजन के निर्देश मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने सदस्य राज्य गंगा नदी संरक्षण अभिकरण उत्तर प्रदेश, सचिव, बिठूर महोत्सव, कानपुर नीरज श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि विशमिल्ला खां, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई ने जहां पर आजादी की लड़ाई की योजना बनायी उस पवित्र स्थल पर 1857 की प्रथम क्रान्ति पर केन्द्रित बिठूर महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाये। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा महोत्सव में पौराणिक भूमि पर लोगों को आजादी की लड़ाई तथा विभिन्न दृश्यों को दर्शाया जायेगा। श्री नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बिठूर महोत्सव ऐसा आयोजित होगा कि सरकार की योजनाओं के साथ साथ विभिन्न हस्तशिल्प कलाओ की प्रदर्शनी, आजादी की लड़ाई पर आधारित प्रदर्शनी कबीर, रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित संगीत मय नाट्य के अतिरक्त राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियां आदि भी आयोजित की जाएंगी। श्री श्रीवास्तव ने महोत्सव स्थल का जायजा लेते हुए समस्त प्रकार के रंग रोगन, अच्छी फुलवारी आदि लगवाने के लिए व्यवस्थाए की जा चुकी है। बिठूर महोत्सव की तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा कराने तथा माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा महा गंगा आरती करने एवं महोत्सव आदि की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रभारी बिठूर महोत्सव अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व संजय चैहान बिठूर महोत्सव की भव्य तैयारियों का जायजा लिया।

Read More »

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि

कानपुरः जन सामना संवाददाता। राष्ट्र निर्माता, युग दृष्टा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के महानिर्वाण दिवस यानीकि 15 दिसम्बर के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) के जिलापदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता के नेतृत्व में बाईपास यशोदा नगर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा को माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक कुशल प्रशासक थे जिसके कारण ही हमारे देश का वर्तमान स्वरूप बन सका। 563 से अधिक रियासतों को जोड़कर उन्होंने ही भारतगण राज्य की स्थापना की। वहीं जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को तत्कालीन कांग्रेसी सरकार ने हमेशा कमतर दिखाया सिर्फ गाँधी नेहरू परिवार को महिमामंडित करने का कार्य किया। यदि पंडित नेहरू ने पटेल की सलाह को नजरअंदाज न किया होता तो आज भारत की कश्मीर समस्या ही नहीं होती। देश के लिये खुशी की बात है कि आज प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल में सरदार पटेल की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा की स्थापना गुजरात के नर्मदा तट पर करने हेतु संकल्प ले चुके हैं। 400 करोड़ की इस योजना का कार्य तेजी से प्रारम्भ भी हो चुका है। सरदार पटेल किसी एक समाज के या जाति के नेता नही थे वे तो राष्ट्र पुरूष के रूप में राष्ट्रनेता थे।

Read More »

दाऊ दयाल शिक्षण संथान द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस

⇒नशा नाश की जड है, लाडली बेटी को हम को बचाना है आदि हुए नाटक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के दाऊ दयाल शिक्षण संस्थान द्वारा 53वां स्थापना दिवस का आयोजन बडी धूमधाम से किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्थान के प्रतिभागी छात्राओं का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अम्बेडकर विश्व विद्यालय के कुल सचिव रविन्दपाल सिंह रहे।
शहर के बाईपास रोड स्थित दाऊदयाल शिक्षण संस्थान द्वारा 53 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। उत्सव के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा भ्रण में बेटी की हत्या क्यो करे, समूहिक नृत्य, आदि कई संस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गयी। नाटक के दौरान अनपढ़ परिवार के साथ-साथ शिक्षित परिवार के लोगो द्वारा भ्रण कन्या हत्या की जा रही है। बेटी किस तहर गर्भ पर अपने माता-पिता से जीवन में आने की गुहार करती है। उसकी माता-पिता द्वारा जन्म लेने से पूर्व उसकी हत्या कर देते है। इस नाटक को देख सभी दर्शकों की आखे भर आयी। स्कूली एक मासूम बच्ची का किरदार देख हर किसी के दिल से बच्ची बचाओं के लिए आवाज उठने लगी।

Read More »

बीएमपीएस में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

लालगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। गत वर्षों की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी नगर के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने बहुत उत्साह के साथ विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया। इस पांच-दिवसीय सप्ताह का अंत विज्ञानं-प्रदर्शनी से हुआ।  विज्ञानं सप्ताह के दौरान विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमे विज्ञानं अध्यापकों के उदबोधन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, गोष्ठी, भाषण आदि सम्मिलित रहे।  छात्र-छात्राओं ने परमाणु ऊर्जा, परिस्थितिकी-पर्यटन जैसे गंभीर तथा आवश्यक विषयों पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।  विभिन्न कार्यक्रमों में के गौरव तिवारी, शाफता अख्तर, आयुष विक्रम सिंह आदि छात्र शीर्ष पर रहे। सप्ताहांत में आयोजित विज्ञानं प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिसका उदघाटन नगर के एस.डी.एम. श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर तहसीलदार आर.एस. यादव जी, कोतवाल श्री रवींद्र सिंह जी, नगर के प्रबुद्ध श्री महादेव सिंह जी एवं श्री बी.एन. विश्वकर्मा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों ने अपनी मौलिक क्षमताओं और वैज्ञानिक कल्पनाशीलता का प्रदर्शन करते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्मार्ट सिटी, पनडुब्बी, कैनन, आदि रोचक नमूने बनाए जिनकी समस्त उपस्थित अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Read More »

कौशल विकास मिशन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला समन्वयक डी0पी0एम0यू0 ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के स्थापना समारोह के अवसर पर आज दिनांक 15.12.2017 को एक विशाल जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 1500 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस रैली का उद्घाटन परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण श्री इन्द्रसेन सिंह, एवं फिरोज गांधी पालिटेक्निक के निदेशक श्री आर0पी0 शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विकास भवन से चलकर बरगद चैराहा, सिविल लाइन चैराहा होते हुए गोरा बाजार आई0टी0आई0 में समापन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, एम0आई0एस0 मैनेजर एवं इस जनपद में कार्य करने वाले सभी निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। डी0पी0एम0यू0, रायबरेली की तरफ से जिले के प्रशासनिक अधिकारी (परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, डी0सी0 मनरेगा, निदेशक फिरोज गांधी पालिटेक्निक) एवं सभी निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं एवं विद्यालय से प्रतिभाग करने वालों का आभार प्रकट किया गया।

Read More »

निकाली गयी कौशल विकास योजना जागरूकता रैली

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत सरकार की कौशल विकास योजना का प्रचार प्रसार के लिए आज नगर के गांधी पार्क में एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों स्कूली बच्चों के साथ योजना के तहतः प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्रायें मौजूद रही। रैली की शुभारम्भ शहर की मेयर नूतन राठौर सीडीओ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया।
इस मौके से कौशल विकास योजना के जिला प्रबन्धक विवेक कुलश्रेष्ठ द्वारा बताया कि शहर के इस्लामिया कालेज, तिलक इण्टर कालेज के छात्रों के साथ बछगांव नारखी नगला दखल, मक्खनपुर क्षेत्र में चल रहे कौशल विकास योजना के केन्द्रों से बच्चो ने जागरूकता रैली निकाल कर सरकार की कौशल विकास योजना के लिए जागरूक करने का कार्य किया है। इस योजना में 14 से लेकर 35 वर्ष की आयु के लोग प्रशिक्षण ले सकते है। इस योजना के अन्तर्गत इलैक्टिशन, वैंकिंग, टैली, सिलाई सिक्योटी आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Read More »

शहर में निकाली गयी सोह्म महा-मण्डल द्वारा भव्य कलश यात्रा

⇒महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया यात्रा का शुभारम्भ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोह्म महा-मण्डल के 39 वें वार्षिक धार्मिक आयोजन का शुभारम्भ शुक्रवार की सुबह कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा के दौरान 651 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा अपने सिर पर कलश रख कर यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा का शुभारम्भ शहर की महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
शुक्रवार की सुबह सैकडों महिला महिलायें सिर पर कलश रखकर नगर के राधा मन्दिर से निकली दिखायी देने लगी। उसी समय मन्दिर के मुख्य गेट पर महापौर नूतन राठौर अखिल भारतीय सोह्म महामण्डल शहर के पदाधिकारियों के मध्य हरी झण्डी लेकर कलश यात्रा में सामिल महिलाओं को आगे बढ़ने का संकेत दे रही थी। एक रथ में महामण्डलेश्वर स्वामी विवेकान्द महाराज के उतराधिकारी स्वामी सत्यानन्द जी महाराज अन्य रथों पर महामण्डलेश्वर पीट के मेहन्त विराज मान थे। सैकडों महिलायें पीली साडी पहनकर सिर पर कलश रखे एक अलग छटा विखेर रही थी। कलश यात्रा नगर के राधा किशन मन्दिर से शुरू होकर छोटा -चैराह, सदर बाजार गंज चैराहा, डाकघर चैराह कोटला रोड , एसआरके कालेज , रामद्वार होते हुए कथा स्थल रामलीला मैदान पर सम्पन हुई। कलश यात्रा मार्ग्र में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ साथ महाआरती उतारी जा रही थी। यात्रा के बाद कथा स्थल पर पंकज अग्रवाल पीआर ज्वैलर्स द्वारा आरती उतारी गयी, सन्तोष अग्रवाल संजीव मित्तन हरवंश शर्मा द्वारा सन्तो का स्वागत किया गया। वही भागवत कथा पाण्डल में व्यास पीट पंण्डित रामगोपाल शर्मा द्वारा अपने मुखार विन्दू से प्रवचन दिये। दोपहर दो बजे के बाद वृन्दावन के साथ-साथ बाहर से आये सन्तो द्वारा प्रवचन दिये गयें। सन्त वाणी से लोगो का कल्याण होता है।

Read More »