Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर दी श्रद्धांजलि

कानपुरः जन सामना संवाददाता। राष्ट्र निर्माता, युग दृष्टा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के महानिर्वाण दिवस यानीकि 15 दिसम्बर के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर (दक्षिण) के जिलापदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता के नेतृत्व में बाईपास यशोदा नगर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा को माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक कुशल प्रशासक थे जिसके कारण ही हमारे देश का वर्तमान स्वरूप बन सका। 563 से अधिक रियासतों को जोड़कर उन्होंने ही भारतगण राज्य की स्थापना की। वहीं जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को तत्कालीन कांग्रेसी सरकार ने हमेशा कमतर दिखाया सिर्फ गाँधी नेहरू परिवार को महिमामंडित करने का कार्य किया। यदि पंडित नेहरू ने पटेल की सलाह को नजरअंदाज न किया होता तो आज भारत की कश्मीर समस्या ही नहीं होती। देश के लिये खुशी की बात है कि आज प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल में सरदार पटेल की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा की स्थापना गुजरात के नर्मदा तट पर करने हेतु संकल्प ले चुके हैं। 400 करोड़ की इस योजना का कार्य तेजी से प्रारम्भ भी हो चुका है। सरदार पटेल किसी एक समाज के या जाति के नेता नही थे वे तो राष्ट्र पुरूष के रूप में राष्ट्रनेता थे। इस मौके पर रघुराज सरन गुप्ता, अचल गुप्ता, संदीपन अवस्थी, शिवशंकर सैनी, शिवराम सिंह, मनोज पंत, गिरीश बाजपेयी, भास्कर श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, लक्ष्मी शुक्ला, बीना सिंह, चेतन मल, अशोक पाल, प्रमोद जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।