Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त का देश एवं समाज के प्रति योगदान अविस्मरणीय है: मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात| आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने महान स्वतन्त्रता सेनानी उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, विद्धवान, प्रखर वक्ता पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त की जन्मशती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये, उन्होंने बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के व्यक्ति और कृत्तिव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त न केवल महान स्वन्त्रता सेनानी थे, अपितु समाजसेवक, संास्कृति उन्नायक भी थे। स्वन्त्रता आन्दोलन में भाग लेने वाले प्रत्येक स्वन्त्रता सेनानी का जीवन हम सबको प्रेरित करता है कि हम अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बने, पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जैसे सर्मित स्वन्त्रता सेनानियों ने उन विषम परिस्थितियों में न केवल अंग्रेजों से लोहा लिया अपितु समाज में फैली बुराईयों को भी दूर करने का कार्य किया, जमीदारी उन्मूलन करके उन्होंने किसानों को अत्यधिक राहत दी, जो इससे पूर्व केवल बधुआ मजदूर बनकर रह गये थे, सांस्कृतिक उत्थान के तहत इन्होंने हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाने में अग्रणीय भूमिका अदा की।

Read More »

कौशल विकास योजना में लक्ष्य को शीघ्र करें पूरा: जिलाधिकारी

कानपुर देहात | जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष मंे कौशल विकास को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कौशल विकास से सम्बन्धित आईटीआई कालेज के प्रिंसिपल और जिला समन्वयकों ने अपनी भागेदारी की। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे जनपद में 20 से 24 वर्ष के युवाओं के बीच की बेरोजगारी दर तेजी के साथ बढ़ी है, इस बेरोजगारी को खत्म करने में कौशल विकास योजना एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में ट्रेनिंग पार्टनर के हेड के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल को निर्देशित करते हुए कहा कि मीटिंग में इस कार्यक्रम से जुड़े जिम्मेदार व्यक्तियों को ही उपस्थित रहने को कहें, सरकार का यह अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करके बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। जैसा कि विदित है कि इस योजना के तहत देश में 2020 तक एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनायी गयी थी, इस योजना में तीन माह, छः माह, एक साल के लिएरजिस्ट्रेशन होता है, कोर्स पूरा होने के बाद सार्टिफिकेट दिया जाता है, यह सार्टिफिकेट पूरे देश में मान्य होता है।

Read More »

मतदाता वोटर हेल्प लाइन मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर उठाऐं लाभ

कानपुर देहात। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से मतदाताओंध्नागरिकों के मध्य वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्प वीएचए का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये है। इस एप्प के माध्यम से मतदाता अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करानेए नाम हटाने एवं नाम में त्रुटि को संशोधन कराने तथा पीडीएफ मतदाता सूची प्राप्त करने के साथ ही साथ अपना ई.मतदाता फोटो पहचान पत्र (¼e-EPIC) भी डाउनलोड कर सकते है।
उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओंध्नागरिकों को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से वोटर हेल्प लाइन मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित वोटर हेल्प लाइन मोबाइल एप्प की सुविधाओं का लाभ उठायें।

Read More »

विजय प्रेमी बने सपा जिला उपाध्यक्ष

हाथरस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी जसवंत सिंह यादव द्वारा एवं राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन के निर्देश पर विजय सिंह प्रेमी को समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर गांव सोखना में निवासियों ने मिष्ठान वितरण कर माला व साफा व शल उढ़ाकर जौशीला स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब ड भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

Read More »

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का मथुरा में हुआ प्रांतीय चुनाव व अधिवेशन

अधिवेशन में प्रदेश के साथ कमलकांत व पचौरी चुने गए प्रदेश संगठन मंत्री

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का त्रिवार्षिक चुनाव एवं प्रांतीय अधिवेशन वृंदावन मथुरा के श्रीष्णा आश्रम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजेश अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश चंद्र महाना, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया।

Read More »

पीएम 14 को करेंगे राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय का शिलान्यास

सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजाः हाथरस से समारोह में 20 हजार कार्यकर्ताओं का लक्ष्य

हाथरस। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 14 सितंबर को अलीगढ़ आगमन को लेकर अलीगढ़ सर्किट हाउस में अलीगढ़ कमिश्नरी और आगरा के सभी विधायक, सांसद और जिला अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक ली। जिसमें 14 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और फ्रेंट कोरिडोर का भी शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आयोजित बैठक में जहां आगरा व अलीगढ़ कमिश्नरी के भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। वहीं बैठक में हाथरस भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य भी शामिल हुए और भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया है कि हमारे क्षेत्र के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होगा जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलने का एक सुनहरा अवसर प्रदान होगा। प्रदेश में और भी पार्टियों की सरकार आई। उन्होंने कभी राजा साहब के सम्मान की चिंता नहीं की। मुख्यमंत्री योगी द्वारा इस क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। इस संबंध में तैयारियों का जायजा मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया और हाथरस से 20 हजार कार्यकर्तओं की संख्या का लक्ष्य तय किया गया।

Read More »

 लापता युवक की सकुशल बरामदगी 

पुलिस कप्तान, सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी को किया सम्मानित व स्वागत

हाथरस। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला कर्र अपहरण के मुकदमे का मात्र 3 दिन के भीतर खुलासा करते हुये संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक को पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त जयपुर से सकुशल बरामद करने के लिये परिवारीजनों व सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व अन्य लोगो द्वारा पुलिस कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का माला व अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read More »

12 को लगेगा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था की आवश्यक बैठक संस्थापक राजीव वार्ष्णेय के आवास धर्म कुंज पुराना मिल कंपाउंड पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्थापक राजीव वार्ष्णेय ने की तथा संचालन जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय ने किया। इस अवसर पर राजीव वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय द्वारा 12 सितंबर को लगने वाले विशाल रक्तदान शिविर जो कि जय कैला माई ब्लड बैंक मुरसान गेट पर लगाया जाएगा के संदर्भ में सभी संयोजक एवं मुख्य व्यवस्थापक को उनके दायित्व सौंपें गये। इस अवसर पर मानव कल्याण की युवा महिला जिलाध्यक्ष श्रुति मिश्रा को भी संयोजक का दायित्व सौंपा गया।

Read More »

होटल ढाबों पर आबकारी विभाग की चेकिंग

हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन आगरा, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार अलीगढ़ के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम द्वारा होटलों, ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

Read More »

राही का बुद्ध कथा में जोरदार स्वागत

हाथरस। सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव वाहनपुर में आयोजित बुद्ध कथा के समापन समारोह में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट द्वारा भाग लिया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। गांव वाहनपुर में आयोजित बुद्ध कथा के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट द्वारा भाग लिया गया और इस मौके पर उनका ग्राम प्रधान ड. राजकुमार एवं ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।

Read More »