Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

 अश्वनी जैन को किया साइंस एक्टिविस्ट की उपाधि से विभूषित

फिरोजाबाद। नगर पंचायत जसराना के कार्यालय में अध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक एवं एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन को विगत वर्षों से विज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने एवं कोविड-19 में शासन द्वारा निर्धारित योजनाओं में जागरूकता अपील, वर्चुअल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, कोरोना योद्धाओं की सम्मान श्रृंखला, भारतीय वैज्ञानिकों की जीवनी श्रंखला के साथ विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने का विशिष्ट योगदान प्रदान करने के लिए उन्हें साइंस एक्टिविस्ट की उपाधि से विभूषित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया

Read More »

भाजयुमो के वॉकिंग कार्यक्रम की सुभाष तिराहे से हुई शुरूआत

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में आयोजित वाकिंग कार्यक्रम सुभाष तिराहे से प्रारम्भ होकर गांधी पार्क में समापन हुआ। जिसमें समस्त भाजपा के पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं प्रकल्प ने भाग लिया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह कार्यक्रम युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ देश के जो प्रतिभागी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं उनको भी प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा आज जो वॉकिंग का प्रोग्राम भाजयुमो द्वारा किया जा रहा है वह सभी के जीवन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा। देश में जो भयंकर कोरोना महामारी के प्रति लड़ने की शक्ति भारत की जनता को देगा। इससे शरीर रूपी मंदिर ऊर्जावान और स्वस्थ बना रहेगा।

Read More »

अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार

मौदहा,हमीरपुर। सोशल मीडिया में असलहा लहरा कर फोटो वायरल करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धारा 25 के अन्तर्गत जेल भेज दिया है। कस्बे के मोहल्ला हैदरगंज निवासी समीर खान पुत्र नवाब ने अवैध असलहा लहराते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। जिसकी गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Read More »

आर्थिक तंगी के चलते वृद्ध ने लगाई फांसी

मौदहा,हमीरपुर। आर्थिक तंगी के चलते वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सिसोलर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भमई निवासी शिवबरन सिंह ; 65 द्ध पुत्र जागेश्वर ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मौके पर पहुंची सिसोलर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन बीधा जमीन का काश्तकार थाए जबकि मृतक शिवबरन सिंह के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं जिनकी शादियां हो चुकी हैं और दोनों पुत्र बाहर शहरों में रहकर मजदूरी करते हैं। जबकि मृतक अपनी पत्नी के साथ गांव में रहता था और आर्थिक तंगी के कारण मृतक ने यह कदम उठाया है। अब मृतक की पत्नी के सामने जीवन यापन की चिंता सताने लगी है। वहीं सिसोलर थाना प्रभारी रीता सिंह नें बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

सड़क हादसे में मां बेटे घायल

मौदहा,हमीरपुर। बाईक से गांव जा रहे मां पुत्र आटो की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए| जिन्हे डायल पुलिस की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। कस्बा निवासी सुशीला ( 45) पत्नी संतोष कुमार अपने पुत्र पवन  (23) के साथ बाईक से बांदा से कस्बा आ रही थी तभी कोतवाली क्षेत्र के गुसियारी के निकट विपरीत दिशा से आ रहे आटो ने बाईक में टक्कर मार दी।

Read More »

ग्राइंडर मशीन से मजदूर का कटा हाथ, रिफर

मौदहा,हमीरपुर। बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में काम कर रहे मजदूर का हाथ गिरेण्डर मशीन से कट जाने के कारण उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पड़ोसी जनपद महोबा के खन्ना निवासी रमन 26 पुत्र राम औतार नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा बन रहे बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में काम करता था।

Read More »

एसपी ने थाना कुरारा का किया आकस्मिक निरीक्षण

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा थाना कुरारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाने के कार्यालय, लांकअप, अपराध रजिस्टर/महिला हेल्प डेस्क/कम्प्यूटरक्ष/भूमि विवाद रजिस्टर/मालखाने आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों का रख.रखाव व थाने में लगे कैमरों व शस्त्रागार में दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया व अभिलेखों को समय से अद्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर, पुलिस भोजनालय व कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था को देखा गया व साफ.सफाई को चेक किया गया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक कुरारा व अन्य पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाली जनता से अच्छे से पेश आने व जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा आज ग्राम पत्योरा तिराहे से अभियुक्त दिनेश कुमार के कब्जे से 20 अदद क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद होने पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। गिरफ्तार हुये अभियुक्त दिनेश कुमार उर्फ भोला पुत्र प्यारेलाल निवासी मलिहा ताला मजरा पत्योरा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के कब्जे से बीस अदद क्वार्टर शराब बरामद हुयी है।

Read More »

सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि 25 जुलाई को सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते हुए युवक का फोटो वायरल हुआ था। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा संज्ञान लेते हुए संबंधित को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया थाए उक्त व्यक्ति की पहचान प्रवेश कुमार उर्फ अंकू राजपूत पुत्र सुभाष राजपूत ग्राम महेरा थाना बिवांर जनपद हमीरपुर के रूप में हुई थी।

Read More »

एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसपी द्वारा 112 कंट्रोल रूम, पोलनेट का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत एसपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर की साफ सफाई को देखा गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read More »