Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बाढ़ पीड़ितों को महामारी से बचाने के लिए जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

हमीरपुर। यमुना-बेतवा नदियों का जल स्तर बढ़ने के साथ ही संक्रामक रोगों के बढ़ने की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को जागरूक करने के साथ ही दवा वितरण में जुट गई हैं। राहत कैंपों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें बीमारों का चेकअप करने के साथ ही दवा वितरण कर रही हैं। इसके अलावा बाढ़ग्रस्त इलाकों में भी टीमों का भ्रमण शुरू हो गया है। मच्छर मार दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। कुल 45 टीमें लगाई गई हैं। यमुना-बेतवा का जल स्तर इस वक्त खतरे के निशान के पार है। अभी इसमें और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। जिसके चलते तटीय इलाकों के हजारों लोग बेघर होकर सुरक्षित स्थानों में पलायन कर रहे हैं। पिछले दो दिनों से चटख धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। बाढ़ के पानी के साथ ही मौसम के इस मिजाज से लोगों के बीमार होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाढ़ग्रस्त इलाकों में सक्रिय हो गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके रावत ने बताया कि जनपद में 36 बाढ़ राहत चौकियां हैं।

Read More »

नीट की परीक्षा में OBC को 27% आरक्षण देने पर PM को व्यक्त किया आभार

ऊँचाहार, रायबरेली। मेडिकल की पढ़ाई में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देकर चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन पिछड़ा वर्ग मोर्चा संगठन द्वारा किया गया। पिछड़ा समाज से केंद्र ने ज्यादा मंत्री बनाकर पिछड़ों का सम्मान किया है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी। भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल ने एक कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त कथन को व्यक्त किया।

Read More »

दो BJP नेताओं के संरक्षण में पल रहे है टॉप 10 अपराधी व माफिया : सुघर सिंह राष्ट्रीय प्रभारी

पूर्व में भी सुपारी लेकर एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर चुके है आरोपी
शासन एसआईटी टीम गठित करके भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच कराए, हमले में भाजपा नेताओं की मिलीभगत
मैनपुरी। राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद भारत के राष्ट्रीय प्रभारी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रभारी सुघर सिंह पत्रकार ने कहा की ऋषिकांत दुबे पर हुए हमले की और एसआईटी जांच होनी चाहिए क्योंकि हमला कराने में करहल के पूर्व चेयरमैन व मैनपुरी के भाजपा के एक बड़े नेता का हाथ है जो लगातार हमले करा रहे हैं और हमलावरों को बचाने में लगे रहते हैं उन्होंने बताया कि जिस अभियुक्त ने ऋषि कांत दुबे पत्रकार के ऊपर हमला किया है इसी अभियुक्त ने 13 मार्च को सैफई के टॉप टेन अपराधी अरुण यादव उर्फ लऊआ के साथ मिलकर एक अन्य पत्रकार पर भी जानलेवा हमला किया था लेकिन मैनपुरी के भाजपा के बड़े नेता व व करहल के पूर्व चेयरमैन ने सीओ अशोक कुमार पर दबाव बनाकर अभियुक्त को बचा लिया।

Read More »

पत्रकार पर दिनदहाड़े हमला व लूट में मामले में करहल पुलिस ने किया धाराओं में खेल

आरोपी को मामूली धाराओं में कोर्ट में किया पेश, जमानत पर रिहा
मैनपुरी के एक बड़े भाजपा नेता व करहल का पूर्व चेयरमेन के दबाब में है करहल पुलिस : सुघर सिंह राष्ट्रीय प्रभारी
शासन से एसआईटी टीम गठित कर सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की मांग
मैनपुरी। कस्बा करहल के एक पत्रकार के साथ नामजदो द्वारा की गई मारपीट के मामले में भले ही पत्रकारों ने लगातार दिन रात धरना प्रदर्शन किया हो लेकिन पुलिस ने अपनी ही चलाई और हमले व लूट के आरोपी रिंकू यादव को भाजपा नेताओं के दबाब में मामूली धाराओं में कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया गया यही नहीं पुलिस जमानत के बाद खुद आरोपी को अपने निजी वाहन में लेकर के थाने आई।

Read More »

इच्छुक अभ्यर्थी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

कानपुर नगर। के0एम0 सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाण्डु नगर, कानपुर नगर ने बताया है कि जनपद के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र-2021 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी परिषद वेबसाइट http://www.scvtup.in/hi पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वेबसाइट पर आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फार्म में बेवसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन क अन्तिम तिथि 28 अगस्त, 2021 रात्रि 12 बजे तक कर सकते है।

Read More »

समाधान दिवस में SDM सदर ने फरियादियों की सुनी शिकायतें

कानपुर नगर। उप जिलाधिकारी (सदर) दीपक कुमार पाल की उपस्थिति में सदर तहसील के अन्तर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज बाल भवन, फूलबाग के सभागार में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता व गुणवत्तायुक्त तरीके से शासन की मंशा के अनुसार किये जाने के संबंध में शिकायते उपलब्ध करायी गयी।

Read More »

डीएम-एसपी ने डेरापुर तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने डेरापुर तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जहां बेलपात का पौधा लगाया, वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने आंवले का पौधा लगा जनसंदेश दिया कि वृक्ष हमारे लिए, हमारे वातावरण के लिए अत्यन्त आवश्यक है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति वृक्ष लगायें, साथ ही साथ उनकी सुरक्षा भी करें, जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुन्दर बना रहे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन मौजूद रहे।

Read More »

DM ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस डेरापुर में सुनी शिकायतें

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्धता से अधिकारी करें निस्तारण: डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील डेरापुर में आयोजित की गई। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए डेरापुर तहसील क्षेत्र के मौजपुर निवासी समीम खान ने बताया कि हमारे यहां कई दिनों से हैंडपंप खराब हो गया है इसके लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है तथा कोई सुनवाई नहीं हुई है जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया सरकारी हैंडपंप को ठीक कराएं, वही ममई मुक्ता निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि सहारा इंडिया कंपनी में जमा पैसा का भुगतान नहीं किया जा रहा है

Read More »

मंडलायुक्त कानपुर ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा

नाव के जरिए गांव पहुंच मंडलायुक्त, डीएम एसपी, विधायक व अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से लिया हाल-चाल, वितरित किए लंच पैकेट
कानपुर देहात। जनपद में यमुना नदी में पिछले कई दिनों से बढ़ते जलस्तर के चलते भोगनीपुर व सिकंदरा तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, इस मामले में कानपुर मंडल के मंडलायुक्त डॉ0 राजशेखर ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने नाव पर सवार होकर चपरघटा गांव पहुंच, लोगों को लंच पैकेट वितरित कर उनकी समस्याओं को सुना, इस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु जहां निर्देश दिए वही भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार ने बाढ़ प्रभावित गांव में घर गिर जाने के मामले में व शिक्षण संस्थानों के खराब होने के मामले में मंडलायुक्त से मांग की कि शासन से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।

Read More »

19 क्वार्टर सहित दबोचा

 हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में थाना चंदपा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ मुकेश उर्फ भूरा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम कपूरा थाना चंदपा को गिरफ्तार किया है ।

Read More »