Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

भारतीय मजदूर संघ ने उप श्रमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। गुरूवार को भारतीय मजदूर संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप श्रमायुक्त को सौंपा हैं। जिसमें मजदूरो का न्यूनतम वेतन के पुनरीक्षण किये जाने की मांग की है।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रमाकांत यादव ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश में 74 अनुसूची उद्योग है। जिसमें काम कर रहे मजदूरों का न्यूनतम वेजन तय किया था। सिका 2014 से पुनरीक्षण नहीं किया गया है। जिसके लिए कमेटी गठिक करके न्यूनतम वेतन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। वहीं कारखानों में मजदूरों से आठ घंटे के स्थान पर दस घंटे काम लिया जा रहा है।

Read More »

व्यापारियों ने नगर आयुक्त के सामने रखीं महानगर की समस्याएं

मथुरा। नगर की ज्वलंत व्यापारिक समस्याओं के संदर्भ में नगर की विभिन्न व्यवसाय समितियों के प्रतिनिधियों के साथ नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से उनके कार्यालय में लम्बी चर्चा की व संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में उनका समाधान कराया। नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मण्डल ने प्रमुखता से नगर निगम द्वारा यूजर चार्ज के नाम पर व्यापारियों से निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रतिमाह राशि की मांग की जा रही है। जबकि पूर्व में ही जलकर व गृह कर निगम को दे है। जिस पर आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 में ही यह बोर्ड प्रस्ताव होगया था। जिसका अनुपालन अब कराया जा रहा है। जिस पर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा नाराजगी व्यक्त कर विरोध की बात कही व काफी विचार विमर्श के बाद नगर हित में प्रत्येक दुकान से 100 प्रतिमाह यूजर चार्ज लेने व प्रतिदिन व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रातः 11 बजे से व दोपहर चार बजे से दिन में दो बार गाड़ियों द्वारा दुकानों से कूड़ा एकत्रित करने पर सहमति बनी।

Read More »

कोचिंग संचालक और उसके साथी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष किया पेश

मथुरा। वृंदावन में कोचिंग संचालक के ऊपर लगे नाबालिग बालिका के साथ शोषण के आरोप के बाद वृंदावन में कोचिंग संचालक के समर्थन में और पीड़ित बालिका के समर्थन में सरगर्मियां बढ़ गई थी। पुलिस ने 26 जनवरी को कोचिंग संचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद लगातार कोचिंग संचालक के साथ पूछताछ की जा रही थी। वही बुधवार को पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। यहां बताते चलें कि ब्रह्मकुण्ड स्थित सक्सेना कोचिंग सेंटर के संचालक अभिषेक और उसके साथी राहुल पर एक छात्रा ने नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर शोषण करने के गंभीर आरोप लगाते हुए छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अभिषेक को पुलिस ने बीती 26 जनवरी को कोचिंग संचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।जबकि उसके साथी की तलाश जारी थी।

Read More »

डीएम ने की मनरेगा कन्वर्जेंस के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मनरेगा कन्वर्जेंस वर्ष 2021-22 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग द्वारा कार्यों को संतोषजनक न किए जाने पर कड़ा असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यह सभी कार्य पूर्ण किए जाएं और कार्य से पहले और कार्य पूर्ण होने के बाद सभी के फोटोग्राफ रिपोर्ट में दाखिल करें। डीएम ने कहा कि इस अवधि अपने अधीनस्थ विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण शासन को अवगत कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण

⇒किसानों के जीवन स्तर का आर्थिक उन्नयन है प्रशिक्षण का उद्देश्य
मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में एनईएच पोषित पशुधन उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जनवरी से जारी है। इस प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का उद्देश्य उत्तर पूर्व भारत के छोटे, भूमिहीन एवं सीमांत किसानों के जीवन स्तर का आर्थिक उन्नयन है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भा.कृ.अ.प. राष्ट्रीय शोध केन्द्र, मिथुन के दो वैज्ञानिक, एक मुख्य तकनीकी अधिकारी और दो यंग प्रोफेशनल केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान में आए हैं। ये सभी लोग यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद उत्तर पूर्व भारत के लोगों के लिए मांस एवं दूध उत्पाद प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के लिए प्रशिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। संस्थान निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ और डॉ. विकास पाठक, डायरेक्टर रिसर्च, दुवासु मथुरा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग, राज्यों में फैला है नेटवर्क

⇒लोगों को साइबर ठगी करने की देते थे ट्रेनिंग
मथुरा। जनपद मथुरा में आए दिन साइबर ठगों के द्वारा लोगों के साथ बैठक की जा रही है उसी पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसमें शेरगढ़ पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है जिसमें दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से साइबर ठगी करने के ऑडियो वीडियो फर्जी सिम आधार कार्ड आदि चीज पाई गई हैं जिन्हें संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर जेल दिया गया है। शेरगढ़ थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पुख्ता जानकारी के अनुसार दो अभियुक्त काफी दिन से सूचना मिल रही थी यह दो युवक दिलशाद उर्फ दिला पुत्र शौकत निवासी ग्राम विशंभरा थाना शेरगढ़ व दूसरा आदिल पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम बाबूगढ़ थाना शेरगढ़ दोनों ही लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं जिनसे पूछताछ व उनके मोबाइल चेक करने पर लोगों को अलग अलग तरीके से फसाने के सबूत पाए गए दोनों के पास से दो मोबाइल 105 सिम कार्ड 8 फर्जी आधार कार्ड एक प्रिंटर एक बायोमेट्रिक डिवाइस पाई गई है। आगे बताते हुए का अभियुक्त गढ़ साहिब और रोड की घटना करने के अलावा एक संगठित साइबर फ्रॉड करने की ट्रेनिंग देने का भी कार्य करते हैं। अभियुक्त साइबर फ्रॉड की घटना करने के अलावा एक संगठित साइबर फ्रॉड करने की ट्रेनिंग देने का भी कार्य करते हैं और हरियाणा, राजस्थान के अतिरिक्त जनपद मथुरा के ग्राम हाथिया, दौसेरस, विशम्भरा, बाबूगढ़ जैसे गांवों के नवयुवकों को साइबर अपराध करके अवैध तरीके से धन अर्जित करने के लिए उकसाते हैं और साइबर अपराध करने के लिए प्रचार प्रसार करते हैं और नये लड़कों को ट्रेनिंग देते हैं कि किस तरह ग्राहक को फसाना है व किन किन साइटों एप्प के माध्यम से सेक्सटोर्सन अन्य साइबर अपराध किया जा सकता है।

Read More »

पुलिस पर हमला करने का एक आरोपी मुठभेड में गिरफ्तार

⇒थाना मगोर्रा, शेरगढ़ पुलिस तथा स्वाट टीम ने की संयुक्त कार्यवाही
मथुरा। थाना मगोर्रा, शेरगढ़ पुलिस तथा स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में एक फरवरी की रात्रि में पुलिस के साथ घटित हुई घटना, पुलिस मुजामत एवं सरकारी शस्त्र लूट का अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा लूटा हुआ सरकारी शस्त्र बरामद हुआ है। साथी अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र श्याम निवासी बन्डपुरा थाना मगोर्रा (अभियुक्त का पुत्र) मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। एक फरवरी की रात्रि को थाना मगोर्रा पुलिस के पास एक सोनगांव की एक महिला की शिकायत आयी थी। जिसमें पास के गांव के कुछ लड़कों ने उसके साथ छेडखानी तथा उसके आभूषण छीन लिये थे। कार्यवाही के लिए थाना मगोर्रा पुलिस गांव बंडपुरा पहुंची जहां पर आरोपियों ने छत से पथराव किया था।

Read More »

प्रवर्तन दल ने फ्लोर मील में पकडी 21 किलोवाट की बिजली चोरी

⇒विद्युत प्रवर्तन दल ने रात के समय की कार्यवाही
मथुरा। बडे बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विलेंस की कार्यवाही जारी है। राधे फ्लोर मील पर प्रवर्तन दल ने रात के समय कार्यवाही की। यहां विजिलेंस टीम ने 21 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी। यहां 44 किलोवाट का भार स्वीकृत था, जबकि यहां एल.एम.वी-06 में अतिरिक्त 21 किलोवाट की चोरी पकडी गई। प्रवर्तन दल मथुरा प्रभारी बृजकुमार यादव ने बताया कि पांच किलोवाट या उससे अधिक की बिजली चोरी पकड़ कर विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में विजिलेंस प्रभारी बृजकुमार यादव के अलावा जेई मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी रामगोविन्द, मुख्य आरक्षी रमाकांत शर्मा आदि शामिल थे।

Read More »

मुख्य आरक्षियों को उप-निरीक्षक के पद पर मिली प्रोन्नति, कंधे पर लगाए गये स्टार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा पुलिस कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी से उप निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए 1.उप-निरीक्षक सुरेन्द्र पाल, 2.उप-निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को स्टार लगा कर शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि जनपद से कुल 48 मुख्य आरक्षी उप-निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी उप-निरीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

पकड़ा गया पान मसाला का अवैध कारोबार !

कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के नहोली गांव में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में भारी मात्रा में पान मसाला पकड़ा गया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार फूड इंस्पेक्टर सेल टेक्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह विद्यालय का गेट खुलवा कर अंदर देखा तो करोड़ों रुपए का पान पराग ब्रांड का पान मसाला मिला इसे लेकर सेल टैक्स द्वारा कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजनेर थाना क्षेत्र के नहोली गांव में शिक्षा के मंदिर में चल रहा है अवैध कारोबार, जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा किसी तरह विद्यालय गुरुकुल पब्लिक स्कूल का दरवाजा खुलवाया गया तो संगीत क्लास रूम में भारी संख्या में पान मसाला मिला जिसे लेकर मौके पर मौजूद सेल टेक्स अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पान पराग ब्रांड का पान मसाला है जिसकी मार्केट वैल्यू एक करोड़ रुपए लगभग बताई गई। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जिस दिन से विद्यालय में यह गाड़ी उतारी गई थी उस दिन से विद्यालय बंद चल रहा है।

Read More »