(अब सीएमओ और सभी एसीएमओ किसी न किसी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर करेंगे ओपीडी)
रायबरेली। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देशानुसार आज सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर में सुबह 10:15 से 1:30 तक ओपीडी किया, जिसमें कुल 25 रोगियों की जांच कर उन्हें दवा दिलवाई गई। इन रोगियों में सर्दी जुकाम के 05, बुखार के 04,पेट दर्द के 03, डायबिटीज के 02, ब्लड प्रेशर के 02, आंख के रोगी 03, खांसी के 05 की प्राथमिक जांच कर उनका उपचार किया गया। तत्पश्चात सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सभी रोगियों का निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि आने वाले रोगियों की देखरेख और उपचार सही तरीके से करें। जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी अस्थाना ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने निर्देशित किया था की सीएमओ और सभी एसीएमओ किसी न किसी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर ओपीडी करेंगे, जिसकी पहल आज सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी, इससे इन अनुभवी विशेषज्ञ के ज्ञान का लाभ आम जनमानस में पहुंचेगा और उनको लगातार स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा और स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं में भी सुधार होता रहेगा।
Read More »