Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खबर छापने से पहले ही विधायक के गुर्गे ने पत्रकार को दी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी

खबर छापने से पहले ही विधायक के गुर्गे ने पत्रकार को दी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी

कानपुरः जन सामना डेस्क। घाटमपुर विधान सभा क्षेत्र में कुछ गांवों में इन दिनों बाढ़ का प्रभाव दिख रहा है।
क्षेत्रीय विधायक सरोज कुरील द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री वितरण कर प्रभावित लोगों की मदद पहुंचाने पर गड़ाथा निवासी ग्रामीण विमल कुमार दुबे ने घाटमुपर प्रेस क्लब अध्यक्ष सिराजी को बताया कि मदारीपुर मोहल्ला में मात्र 5 पैकेट राहत सामग्री लेकर विधायक सरोज कुरील आई थीं जबकि मौके पर काफी संख्या में लोग थे जिन्हें राहत सामग्री नहीं मिल पाई थी। विमल दुबे ने आरोप लगाया कि विधायक सिर्फ फोटो खिंचाकर करोड़ों का बजट हजम करना चाहती है।
विमल ने इस खबर को छापने की बात कही थी। जब इस मामले में पत्रकार ने तथ्यों ने जानकारी चाही तो उसे जानकारी तो नहीं मिली बल्कि यह खबर छापने से पहले ही विधायक के गुर्गे मनीष तिवारी ने पत्रकार सिराजी को गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। पत्रकार के मोबाइल पर उसे जूतों से मारने के साथ-साथ अभद्र गालियां दी।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि घाटमपुर विधायक ने क्या अपने साथ शातिर गुण्डा पाल रखा है जो पत्रकार को मोबाइल पर खुलेआम धमकी दे रहा है। बाहर निकलने पर गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है और अगर हां तो इसे ही जंगलराज कहा जाता है!