Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बागपत के पूर्व सैनिकों को नहीं होने दी जाएगी कोई समस्याः जिलाधिकारी

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के कलेक्ट्रेट में आयोजित पूर्व सैनिकों की बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज जिला सैनिक बन्धु की बैठक की। उन्होंने उनसे परिचय करने के साथ ही आश्वासन दिया कि पूर्व सैनिकों को कोई समस्या नही होने दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा सैनिक ने अपना जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित किया है। सैनिक का मान सम्मान हमारे लिए सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि सैनिकों को जिस क्षेत्र में जो कोटा मिला है उसका सम्मान किया जाए। किसी भी सैनिक को अनावश्यक रूप से किसी तरह से परेशान ना किया जाए। सैनिक क्षेत्र के लिए एक रोल मॉडल होता है। सैनिकों ने जो समस्याएं बताई उनका जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल निस्तारण कराया।

Read More »

बागपत में तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में सिंघावली अहीर थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने चेकिंग अभियान के तहत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं सर्विलांस सेल बागपत की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का अनावरण करते हुए 03 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी हुई मोटर साईकिल, 02 मोबाइल फोन तथा 900 रूपये व 01 अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

Read More »

“मेरी माटी मेरा देश“ अभियान ने गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को वंदन करने का अवसर प्रदान कियाः उमेश द्विवेदी

⇒केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आयोजित दो दिवसीय जन जागरूकता प्रचार अभियान सम्पन्न
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग से मिली है। बहुत से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी हैं, मेरी माटी मेरा देश अभियान ने उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को वंदन करने का अवसर प्रदान किया है। उक्त बातें उमेश द्विवेदी शिक्षक विधायक (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) एवं सभापति दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रयागराज द्वारा राजकीय इंटर कालेज रायबरेली में आयोजित दो दिवसीय समेकित जनसंपर्क कार्यक्रम के समापन के दौरान आज कही।

Read More »

मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु योगाभ्यास मुख्य साधन

चन्दौली। योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है। तन-मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार निर्धारित दिनों में पुलिस लाइन चन्दौली में सम्बन्धित अधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कराया जाता है।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की शासी निकाय की आठवीं बैठक संपन्न

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की शासी निकाय की आठवीं बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने प्रदेश में जिम्स को एम0बी0बी0एस0 प्रवेश हेतु नीट छात्रों की तीसरी पसंद बनने एवं संस्थान के नर्सिंग कॉलेज को प्रदेश में मेन्टर बनने पर प्रशंसा की और आगे भी इसी प्रकार विकास किये जाने की अपेक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा बी0एस0एल0-3 लैब एवं जीनोम लैब को आउटसोर्सिंग द्वारा संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई। उन्होंने संस्थान में परास्नातक पाठयक्रम प्रारम्भ किये जाने हेतु मानक के अनुसार अतिरिक्त पदों के साथ ही एम0बी0बी0एस0 इन्टर्न के 100 पद सृजित कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

महिला कल्याण विभाग द्वारा मनाया गया बेटियों का जन्मोत्सव

हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में जन्मी 24 नवजात कन्याओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के नेतृत्व में महिला कल्याण अधिकारी मोनिका दीक्षित द्वारा बेबी किट का वितरण किया गया तथा सभी नवजात बालिकाओं के साथ केक काटते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हर्षाेल्लास से उनका जन्मोत्सव मनाया गया।

Read More »

नहर में नहाते समय युवक की हुई मौत

फतेहपुर। जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के चक इटैली गांव के समीप शौचकिया के बाद नहर में नहाते समय डूब कर युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार हथगांम थानां क्षेत्र के चक इटैली गांव निवासी श्रीराम का 19 वर्षीय पुत्र जयकरन आज सुबह नहाने नहर गया था।

Read More »

सड़क बनाने में घटिया सामग्री लगाने से ग्रामीणों में रोष

फतेहपुर/खागा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के लाख प्रयासों के बावजूद भी प्रदेश में दबंगों का कहर बरकरार है। आपको बताते चलें कि जनपद फतेहपुर के विजईपुर विकास खण्ड के अंतर्गत रानीपुर बहेरा गांव के रहने वाली नीलम पत्नी सुरेंद्र चंद्रबली सिंह पुत्र रामशरण सिंह, कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय महाबली सिंह, नकुल सिंह पुत्र शिवराज सिंह, आलोक सिंह पुत्र ब्रज भवन सिंह, ओम प्रकाश सिंह पुत्र रामकुमार, पवन सिंह पुत्र मानसिंह, गया प्रसाद पुत्र रामसुद्ध सिंह, पितांबर सिंह पुत्र रामराज सिंह, अवधेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र ने अवगत कराया कि गांव में इंटरलॉकिंग सड़क बन रही है जो विधायक निधि से पास है तथा उसके पहले लोकनिर्माण से डामर की सड़क बनी थी। अब विधायक निधि से इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है। मगर ठेकेदार द्वारा अवधेश तिवारी की भूमिधरी जमीन से जबरन सड़क बनाई जा रही है। पीड़ित के घर के सामने से ग्राम समाज की जमीन में अतिक्रमण है।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की पालकी यात्रा

⇒पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल समिति द्वारा नाग पंचमी के दिन बाबा महाकाल की पांचवी पालकी यात्रा गाजे-बाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई। पालकी यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बाबा महाकाल की पालकी यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। दीप प्रज्जवलन डॉ मयंक भटनागर ने किया। पालकी यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा, जलेसर, पुराना डाकखाना चौराहा होते हुए गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। पालकी यात्रा में बाबा महाकाल की भव्य झांकी के अलावा राधाकृष्ण, रामदबार, हनुमान जी, महाकाली की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा मार्ग को रंग-बिरंगे परिधानों से सजाया गया।

Read More »

एस. आर. के. पीजी कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग का हुआ शुभारंभ

फिरोजाबाद। एस.आर.के.(पीजी) कॉलेज में सोमवार को कॉलेज से कम्युनिटी अभियान के अन्तर्गत यूपीएससी सिविल सेवा, यूपीपीसीएस एवं यूजीसी नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निःशुल्क कोचिंग का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर प्रो. सीरौठिया ने कहा कि कॉलेज से कम्युनिटी अभियान के अन्तर्गत यूपीएससी सिविल सेवा, यूपीपीसीएस एवं यूजीसी नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये प्रतिभावान एवं होनहार विद्यार्थियों के लिये यह कोचिंग निःशुल्क प्रारंभ की जा रही है। समाज के किसी भी वर्ग के प्रतिभावान एवं होनहार विद्यार्थी जो बड़े शहरों में मँहगी कोचिंग के अभाव में अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके लिये यह निःशुल्क कोचिंग एक वरदान साबित होगी।

Read More »