Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » “मेरी माटी मेरा देश“ अभियान ने गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को वंदन करने का अवसर प्रदान कियाः उमेश द्विवेदी

“मेरी माटी मेरा देश“ अभियान ने गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को वंदन करने का अवसर प्रदान कियाः उमेश द्विवेदी

⇒केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आयोजित दो दिवसीय जन जागरूकता प्रचार अभियान सम्पन्न
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग से मिली है। बहुत से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी हैं, मेरी माटी मेरा देश अभियान ने उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को वंदन करने का अवसर प्रदान किया है। उक्त बातें उमेश द्विवेदी शिक्षक विधायक (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) एवं सभापति दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रयागराज द्वारा राजकीय इंटर कालेज रायबरेली में आयोजित दो दिवसीय समेकित जनसंपर्क कार्यक्रम के समापन के दौरान आज कही। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश का यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को संदेश दे रहा है कि किस प्रकार हमारे महापुरुषों ने अनेक प्रकार की यातनाओं को झेल कर देश को आज़ाद कराया। कोई जेल गया तो कोई फांसी के फंदे पर झूल गया। आज के युवा ही कल के भविष्य हैं। आपको देश को सामाजिक, आर्थिक शैक्षिक रूप से मज़बूत बनाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने जन जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि चित्र प्रदर्शनी के संदेश को छात्र अपने रिकार्ड में ले लें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही सहयोग मिलेगा। पुष्पेन्द्र तिवारी जिला अध्यक्ष माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी जन्मभूमि पर सभी को गर्व होता है जिस भूमि पर स्वतंत्रता सेनानियों ने जन्म लिया उस भूमि को सदैव नमन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में लाखों वीर और वीरांगनों ने अपनी जान की आहूति दी है अब यह हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हम उन्हें उनके बलिदान के लिए सम्मानित करें। कालेज के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम को आयोजित करने का जो अवसर कालेज को मिला उसके लिए केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज के प्रति आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से तिरंगा यात्रा, वृक्षारोपण, पंच प्रण प्रतिज्ञा, और वीरों को नमन करने का एक गौरवशाली अवसर मिला। साथ ही विविध प्रतियोगिता से छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में वृद्धि हुई। कार्यक्रम के दौरान डॉ० लाल क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने कार्यक्रम आयोजन महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान “मेरी माटी, मेरा देश” विषय पर नारा लेखन व कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्यूरो के वरिष्ठ सहायक राम मूरत द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन किया गया तथा प्रश्नोत्तरी सहित अन्य प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समन्वित बाल विकास सेवा, पंचायत राज विभाग व स्वास्थ्य द्वारा स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य प्रत्यूष श्रीवास्तव, शिवकरन सिंह प्रबन्धक रामबाग इ0का0, अतुल शुक्ला जिलाध्यक्ष तदर्थ शिक्षक, अजय त्रिपाठी सदर अध्यक्ष प्रबन्धक महासभा, योगिता सिंह जिला मंत्री महिला प्रकोष्ठ, श्रीकांत तिवारी, जिलामंत्री शिक्षक, बृजेश द्विवेदी, हरिओम त्रिपाठी, दिव्य प्रकाष श्रीवास्तव, शिव हर्ष, ज्योत्सना त्रिवेदी, गीता वाजपेयी, गीता गुप्ता, दीप्ति वर्मा, अशोक कुमार यादव, ज्ञान प्रकाश, धर्मेन्द्र शुक्ल, निर्भय सिंह, अरविन्द कुमार वर्मा, गौरव पटेल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो के राम मूरत विश्वकर्मा द्वारा किया गया।