Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद

बागपत में तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में सिंघावली अहीर थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने चेकिंग अभियान के तहत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं सर्विलांस सेल बागपत की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का अनावरण करते हुए 03 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी हुई मोटर साईकिल, 02 मोबाइल फोन तथा 900 रूपये व 01 अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 20 अगस्त को थाना सिंघावली अहीर पर वादी अबरार पुत्र साबुद्दीन निवासी कस्बा रटौल ने सूचना दी थी कि थाना क्षेत्र के पूठड़ वाले रास्ते पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट कर मोटर साईकिल व 02 मोबाइल लूट लिये है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं लूटेरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं सर्विलांस सैल बागपत की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का अनावरण करते हुए 03 लुटेरों संदीप पुत्र दिनेश, निखिल पुत्र महावीर व नौमान पुत्र साजिद निवासीगण ग्राम तेडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई मोटर साईकिल, 02 मोबाइल फोन तथा 900 रूपये व 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुऐ हैं। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।