Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1272)

JAN SAAMNA DESK

वैष्णोदेवी धाम पर जुट रही भक्तों की भीड

2017.03.31. 2 ssp skc 1तीसरे दिन मां चन्द्रघण्टा की आराधना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों ने माता चंद्रघंटा की आराधना की। वहीं इस दौरान नगर के प्रमुख मंदिरों और घरों में माता का प्रसाद वितरण किया गया। खास बात यह रही कि नवरात्र में नेजा चढाने वालों की तादात भी बढती जा रही है।
जैसे -जैसे नवरात्रि के दिन बढ़ते जा रहे है। वैसे-वैसे ही माता के भक्तों की भीड मन्दिर में बढ़ती जा रही है। तीसरे दिन माता के स्वरूव चन्द्रघंण्टा की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से साय तक माता के भक्तों को बाजारों व गलियों से होते हुए। मन्दिर परिसार की ओर जाते देखा गया।

Read More »

गश्त के दौरान चाकूधारी धरा

फिरोजाबाद। गश्त को निकली थाना टुण्डला पुलिस ने एक संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी के दौरान संदिग्ध से चाकू बरामद हुआ। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।
टूण्डला पुलिस ने विगत रात्रि में गश्त के दौरान सुभाष चैराहा से एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूछतांछ पर अभियुक्त ने अपना नाम थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला पुन्नू निवासी 26 वर्षीय पुष्पेन्द्र पुत्र अतर सिंह बताया

Read More »

कान्हा उपवन गौशाला का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

2017.03.31. 1 ssp gaushalaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां नादरगंज स्थित कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए बनाए गए सभी शेडों में जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कान्हा उपवन परिसर में निर्मित सिद्धार्थ पशु-पक्षी उपचार केन्द्र में कुत्तों के बंध्याकरण सुविधा के अलावा घायल पशुओं के इलाज की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने गायों को स्वयं हरा चारा एवं गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना तथा राज्य मंत्री स्वाती सिंह भी मौजूद थीं।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवंशीय पशुओं को स्वच्छता अधिक प्रिय है। इसलिए गौशाला के सभी शेडों एवं परिसर में साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। पशुओं को अधिक से अधिक हरा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कान्हा उपवन को और अधिक बेहतर बनाया जाए। यहां निर्मित शेडों को विस्तारित करते हुए उन्हें और मजबूती प्रदान की जाए। उन्होंने गोबर का बेहतर उपयोग करने तथा गायों के मूत्र के सदुपयोग के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने कान्हा आश्रय पशु कल्याण योजना के तहत 700 अतिरिक्त गोवंशीय पशुओं के लिए निर्माणाधीन शेडों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि नवनिर्मित शेडों का उपयोग शीघ्र शुरू किया जाए।

Read More »

कथा में भजन सुनकर सरावोर हुए भक्त

2017.03.31. 8 ssp rajesh goel buland shahar2औरंगाबाद, बुलन्द शहर, ब्यूरो। यहां स्थानीय श्याम सुन्दर सत्संग भवन में श्याम संकीर्तन मंडल केे तत्वाधान में श्रीमद भागवत कथा का सुभारंम्भ कलस यात्रा के साथ ही हो गया। कथा की अमृत वर्षा कथा व्यास आचार्य नरेश ठाकुर द्वारा प्रतिदिन रात्री को की जा रही हैं। भजन सुनकर कथा श्रवणकर श्रुता सरावोर हो गये। इस अवशरपर प्रमोद अग्रवाल, किशन गोयल, डा0 लख्मी चन्द, मनोज गुप्ता, चेतन कंशल, महेश सिंघल, अर्जुन सर्राफ, जुगल किशोर, ऋषि पाल भणाना, राकेश गोस्वामी, किशन सर्राफ, अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Read More »

आर्थिक समृद्धि के शिखर पर गरीबी और हिंसा

pankaj k singh– पंकज के. सिंह
भ्रष्टाचार एवं कालेधन से मुक्त एक संतुलित एवं स्वस्थ अर्थव्यवस्था के लिए बैंकिंग सुधार एक आवश्यक शर्त है। विकसित देशों ने बैंकिंग सुधार की दिशा में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। भारत जैसी उभरती हुई अर्थव्यवस्था के लिए सामयिक एवं प्रासंगिक बैंकिंग सुधार एक बड़ी चुनौती है। स्विटजरलैंड ने अपनी बैंकिंग प्रणाली से अवैध धन को दूर रखने के लिए इसकी निगरानी और अन्य कानूनी प्रयास तेज कर दिया है। भारत और कुछ अन्य देशों द्वारा स्विस बैंकों में छिपाकर रखे गए काले धन के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दिए जाने के बाद इस यूरोपीय देश ने इस मुद्दे पर सख्ती बरतने का फैसला किया है। वित्त बाजार पर्यवेक्षण प्राधिकरण के अनुसार, यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब कई स्विस संस्थाओं को ग्राहकों द्वारा दी गई टैक्स संबंधी जानकारी गलत पाई गई है। वित्त बाजार पर्यवेक्षण प्राधिकरण को मनी लांड्रिंग पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी भी दी गई है।
स्विटजरलैंड इन दिनों टैक्स मामले पर भारत और कुछ अन्य देशों के साथ आपसी सहयोग बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। कर चोरी के मामलों को लेकर कई स्विस बैंकों पर अदालतों में मामले चल रहे हैं। प्राधिकरण ने कहा कि सीमा पार से धन प्रबंधन को लेकर 2014 में अंतरराष्ट्रीय दबाव बना रहा। वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले वर्षो में भी वित्तीय क्षेत्र पर यह दबाव बना रहेगा। इसने कहा कि अमेरिका की तर्ज पर चलते हुए जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम और अर्जंेटीना ने हाई प्रोफाइल आपराधिक जांच की शुरूआत की है। साथ ही भारत और इजरायल ने आपराधिक जांच शुरू करने की धमकी दी है। नियामक संस्था स्वयं भी इन मामलों पर अपनी निगाह बनाए हुए है।

Read More »

योेग का मार्ग लोक कल्याण और खुशहाली का रास्ताः योगी

2017.03.29. 8 sspcm yogi 1लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि योेग का मार्ग लोक कल्याण और खुशहाली का रास्ता है। योग सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है, जिसके आधार पर गरीबी, दरिद्रता, अनाचार, दुराचार के साथ-साथ अन्य सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का दायित्व सौंपे जाने के लिए जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे एक बड़ी चुनौती बताया और कहा कि वे इस प्रदेश की 22 करोड़ जनता के हित में बड़े निर्णयों को लेने में नहीं हिचकेंगे।
मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में ‘उत्तर प्रदेश योग महोत्सव-2017’ के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्वामी बाबा रामदेव तथा अन्य सभी सहयोगी संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में योग और सकारात्मक सोच के माध्यम से ही आगे बढ़ा जा सकता है। श्री योगी ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योग ऋषि बाबा रामदेव के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं।

Read More »

राशन की समस्याओं से संबंधित एसडीएम को दिया ज्ञापन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद चैधरी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी हाथरस को राशन कार्ड से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में ग्रामीण अंचल के कई गांवों की समस्याओं को रखा गया। गांव में निवास करने वाले मजदूरों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं। जिन लोगों के राशन कार्ड बन गये हैं उन्हें राशन डीलर खाद्यान्न वस्तु नहीं देते हैं। कुछ राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन डीलर सामिग्री भी नहीं देते और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होंने मांग की है कि राशन कार्ड बनें तथा राशन डीलर किसी के साथ अभद्र व्यवहार न करें, इसका आदेश जारी करें।

Read More »

नारायण दत्त तिवारी से मिलने पहुंचे योगी

2017.03.29. 7 sspcm yogiलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। उन्होंने संस्थान के चिकित्सकों को श्री तिवारी के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए।
उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी को बीमारी के चलते इलाज के लिए डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।

Read More »

शिक्षिकाओं को दिया नेशन विल्ड अवार्ड

2017.03.29. 6 ssp roteryहाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी रोटरी क्लब आफ हाथरस के बैनरतले कन्या इंटर कालेज में आधा दर्जन शिक्षिकाओं को क्लब द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा कार्य करने पर रोटरी इंडियन लिटरेचरी मिशन द्वारा नेषन विल्डर अवार्ड दिया गया।
बुधवार को अवार्ड देते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डा.जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय ने पोलिया उन्मूलन के बाद अशिक्षा को मिटाने के लिए टी-ए-सी-एच कार्यक्रम चलाया है। जिसका अर्थ हैं कि टीचर सपोर्ट साक्षरता प्रौण शिक्षा बाल विकास खुशहाल स्कूल जिसमें कन्या इंटर कालेज की छह शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षा कार्य के प्रति अच्छी रूचि दिखाने तथा कार्य की महत्ता को समझने जैसा कार्य किया हैं इसी के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है।

Read More »

पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, भाई, पुत्र व पीए ने किया समर्पण

2017.03.29. 5 ssp mlaहाथरस, नीरज चक्रपाणि।सादाबाद के पूर्व सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने अपने भाई, पुत्र व निजी सचिव सहित सीजेएम की अदालत में समर्पण कर दिया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनावों में 11 फरवरी को हुए मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के कस्बा मानिकपुर में सपा-बसपा समर्थकों में हुए खूनी संघर्ष व हमले में बसपा नेता पुष्पेन्द्र शर्मा उर्फ पुष्पे निवासी गांव जारऊ सादाबाद की गोली लगने से जहां मौत हो गई थी वहीं हमले में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिरागवीर उपाध्याय सहित कई लोग घायल हो गये थे। घटना की रिपोर्ट कोतवाली सादाबाद में मृतक पुष्पे के पिता रामहरि शर्मा ने दर्ज करायी थी, जिसमें सपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, उनके बडे भाई राकेश अग्रवाल, पुत्र चन्दन अग्रवाल, भतीजे अतुल अग्रवाल, पीए दीप वाष्र्णेय आदि को नामजद किया गया था।

Read More »