Saturday, May 3, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1440)

JAN SAAMNA DESK

अवैध काॅल सेन्टर कर रहे हैं लोगों के साथ ठगी

⇒पुलिस नरम और मौन, तो आखिर कार्यवाही करेगा कौन?
⇒डी0एम0, एस0पी0 एवं सम्बंधित आला अफसरों से इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही करने की मांग की गई
हाथरस,नीरज चक्रपाणि। हाथरस में पुलिस की मिलीभगत से अवैध काॅल सेन्टरों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी होती चली जा रही है। भोले-भाले लोगों को फोन पर लालच देकर उनके साथ ठगी करने वाले काॅल सेन्टर संचालकों का तो यह भी कहना है कि वह लोगों से ठगी करने के बदले पुलिस को प्रत्येक माह चैथ की मोटी रकम भी पहुंचाते हैं और सूत्रों से यह भी पता चला है कि पुलिस ने अवैध काॅल सेन्टर संचालकों की एक सूची (लिस्ट) भी बना रखी है, उसी लिस्ट के आधार पर प्रत्येक काॅल सेन्टर संचालक से 20 से 30 हजार रूपये तक प्रति माह की अवैध धन की वसूली पुलिस द्वारा की जाती है और यही वजह है कि पुलिस की अवैध धन की वसूली के चलते अवैध काॅल सेन्टर संचालकों के हौंसले दिनों-दिन बुलन्द होते चले जा रहे हैं और भोली-भाली जनता को झूठे लुभावने लालच देकर एवं वायदा करके उनके साथ ठगी कर करे हैं और पुलिस शिकायतें मिलने के बावजूद भी अपनी सांठ-गांठ के चलते अवैध काॅल सेन्टर संचालकों के विरूध्द कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही।



उल्लेखनीय है कि हाथरस शहर के मुख्य डाकघर में रोजाना अवैध काॅल सेन्टर संचालकों द्वारा ठगी करके भोले-भाले लोगों के पास पैकिंग करके बताये गए सामान की जगह और कोई दूसरा सामान भेजा जाता है और जब ग्राहक सामान की पैकिंग खोलता है तो उसमें निकले सामान को देखकर ग्राहक दंग रह जाता है तथा हजारों रूपए के बदले में उसके पास मात्र या तो सौ-दो सौ रूपए का सामान पहुंचता है या फिर कागज की रद्दी अथवा थर्माकोल के खाली डिब्बों की ही पैकिंग मिलती है। 

Read More »

12 नवंबर को दिल्ली में होगा तृतीय बौद्ध सम्मेलन

पंकज कुमार सिंह-
नई दिल्ली/लखनऊ। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला बौद्ध सम्मेलन इस साल 12 नवम्बर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा। यूथ फोर बुद्धिस्ट इंडिया के बैनर तले आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश के कोने-कोने से सैकड़ों लोग शरीक होंगे।
शुक्रवार को यूथ फाॅर इंडिया संस्था के कपिल स्वरूप बौद्ध ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बौद्ध सम्मेलन का अयोजन होगा। उन्होंने बताया कि ’सामाजिक स्तर के इस सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य भारत निर्माण के लिए देषभर से लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के नए उदीयमान कलाकारों और ढेरों नई प्रतिभाओं की नवीनतम प्रस्तुतियों के साथ ’तृतीय सम्यक बौद्ध सम्मेलन’ समाज के प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवी युवाओं को समर्पित है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ’रात्रि भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। यूथ फोर बुद्धिस्ट इंडिया के बौद्धाचार्य शांति स्वरूप बौद्ध हरि भारती, सुधीर भास्कर, श्याम भंडारी, सतप्रकाश गौतम, मिलिंद कुलरत्न, संदीप बौद्ध, विश्व बन्धु, डीएस गौतम, सुनील मेघवाल, डॉ.रामवीर सिंह, प्रणवीर व्यास, सचिव महेंद्र सिंह, आदि रहे।


हेमन्त और तरन्नुम लगाएंगे सम्मेलन में चार-चांद
सुप्रसिद्ध युवा गायक हेमन्त बौद्ध व तरन्नुम बौद्ध भी 12 नवम्बर को ताल कटोरा स्टेडिम पहुॅचेंगे। इस दौरान दोनों युवा गायक अपने सुरों के फूल बिखेरेंगे। गोरतलब हो कि दोनों युवा गायकों के गानों की एक श्रंखला जानीमानी म्यूजिंक कम्पनी टीसीरीज़ ने लांच की है।

Read More »

भारत जल सप्ताह 2017 का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति

इस पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में 13 देशों के 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 10 अक्टूबर, 2017 को नई दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्रियों अर्जुन राम मेघवाल और डाॅ. सत्यपाल सिंह की मौजूदगी में भारत जल सप्ताह-2017 का उद्घाटन करेंगे। भारत और 13 अन्य देशों के लगभग 1500 प्रतिनिधि इस पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेंगे। भारत जल सप्ताह-2017 की थीम है ‘समावेशी विकास के लिए जल एवं ऊर्जा’।
भारत जल सप्ताह (आईडब्ल्यूडब्ल्यू) का पांचवां संस्करण एक बहु-विषयक सम्मेलन और साथ-साथ आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान थीम को रेखांकित करने के साथ-साथ बैठक के विचारार्थ क्षेत्रों के लिए उपलब्ध तकनीकों एवं सोल्यूशंस को दर्शाया जाएगा। इस आयोजन के तहत प्रमुख घटक-जल, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा सतत विकास के लिए अनिवार्य जरूरतें, समावेशी विकास के लिए जल, सतत ऊर्जा विकास सर्वांगीण आर्थिक विकास की कुंजी व जल एवं समाज है। अनेक प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय हस्तियों के एक विशाल समूह को जल एवं विद्युत प्रबंधन, तकनीकी एवं सामाजिक कदमों के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि उनके विशिष्घ्ट क्षेत्रों में जल एवं ऊर्जा सुरक्षा हासिल की जा सके और भागीदारी आधार पर सृजित परिसंपत्तियों का समुचित प्रबंधन किया जा सके। इसके अलावा, इस दौरान विशेष सत्र भी आयोजित किये जाएंगे, जिसमें गणमान्घ्य व्यक्ति, प्रतिनिधि, राजनीतिज्ञ और इस आयोजन से संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस थीम से जुड़े कुछ विशिष्ट मसले सुलझाने के लिए विशेषज्ञ प्रोफेशनल निकायों और विचारकोंको इस दौरान कुछ अलग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।


आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्घ्य प्रदेश, मणिपुर, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों ने प्रायोजक के रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। केन्द्र सरकार के मंत्रालयों / संगठनों / विभागों की ओर से कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और दामोदर वैली काॅरपोरेशन ने भी प्रायोजक के रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।

Read More »

Beauty Tips: करवाचौथ पर दिखे हुस्न की मलिका

आज के खास दिन अगर आप अपने व्यक्तित्व में खास निखार लाना चाहती हैं तो खूबसूरत और स्मार्ट दिखने के टिप्स तो आजमाने ही पड़ेंगे। चाहे मौसम कैसा भी हो, अगर आप चाहती हैं कि आज के दिन आप हुस्न की मलिका दिखें तो अपनी त्वचा का ध्यान रखें।
अगर आप ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियों की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेद्र गुप्ता की ये ब्यूटी टिप्स आजमाएँगी तो आज चाहे मौसम कैसा भी रहे आप दमकी-दमकी नजर आएँगी।
कलर कोड: अपनी स्किन से मैच करती फाउंडेशन शेड चुनिए। यदि आपकी स्किन पीलापन लिये है तो येलो कलर का फाउंडेशन लगाएं। गोरे रंग की महिलाएं पिंकिश फाउंडेशन लगा सकती हैं।
ब्रोंज इफेक्ट: ऐसे रंग का इस्तेमाल करें, जो नेचुरल लगता है। डार्क रंगों के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि इससे आपकी बड़ी कठोर सी छवि बनती है। बहुत ज्यादा सफेद और पीले रंग का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा बनावटी लगता है।
पाउडर का प्रयोग: अपनी स्किन के मिजाज के अनुरूप क्रीम या पाउडर में से किसी एक को चुनें। यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा आॅयली है तो आप पाउडर का चुनाव करें। यह आपकी स्किन के साथ ज्यादा बेहतर ढंगे से मिक्स हो जाता है। और यदि आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस का प्रयोग करें, ताकि मेकअप कुछ घंटों बाद ही फैलने न लगे
ब्लश स्पाॅट: गालों के ऊपरी हिस्से पर ब्लश आॅन करें, लेकिन ध्यान रखें ज्यादा ब्लश ऑन न करें, अन्यथा आप जोकर की तरह दिखने लगेंगी। साथ ही ब्रिक टोन ब्लश आॅन का चुनाव करें-यह सभी के लिए काम करता है
ब्लैंड इटः अपने मेकअप को नेचुरल बनाने की मास्टर ट्रिक है उसे एकसार करना। नाक पर हल्का सा लगायें और गालों की तरफ ब्लैंड कर दें।
नेचुरल मेकअप करने के टिप्स अक्सर हम लोग मेकअप करते है किंतु फाउंडेशन, फेस पाउडर आदि लगाने से हमारे चेहरे पर मेकअप की एक मोटी परत नजर आती है जिससे हमारा मेकअप नेचुरल नहीं लगता है।


यदि आप मेकअप से पहले त्वचा पर प्राइमर का प्रोयोग करते है तथा उसको लगाने के बाद मेकअप करते है तो आपका मेकअप बिलकुल नेचुरल लगेगा। कई बार मेकअप करने के बाद आपकी आखों के काले धब्बे का रंग अलग ही नजर आता है। जिससे आपका किया कराया मेकअप किसी काम का नहीं रहता। आखो के काले धब्बे छिपाने के लिए नेचुरल लाइट आयल फ्री कंसिलर लगाये । इससे आपके आखो के नीचे के काले धब्बे छिप जाएंगे।

Read More »

कट्टरपंथ का नया अड्डा

बांग्लादेश में कट्टरपंथी गुटों का प्रभाव निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। यह आश्चर्यजनक है कि बांग्लादेश का निर्माण ही पाकिस्तान सेना के अत्याचारों और उत्पीड़न के कारण हुआ था। पाकिस्तानी सेना द्वारा तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में 30 लाख बंगालियों की हत्या की गई थी तथा उनकी महिलाओं को उत्पीड़न और अत्याचार के अंतहीन कुचक्र में धकेल दिया गया था। बांग्लादेश द्वारा ऐसे खतरनाक अनुभवों के बाद भी कोई सीख नहीं ली गई है। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा नृशंस ढंग से प्रगतिशील लेखक अभिजीत रॉय की सरेआम हत्या कर दी गई। कट्टरपंथियों का कहना था कि अभिजीत रॉय अपने लेखन द्वारा हिंदू होते हुए भी इस्लाम की निंदा कर रहे थे, इसलिए उनकी हत्या उचित है। अभिजीत रॉय की हत्या उस समय सरेआम सड़क पर की गई, जब वह अपनी पत्नी रफीदा अहमद बन्ना के साथ पैदल जा रहे थे।  ऐसा नहीं है कि कट्टरपंथियों के निशाने पर अन्य धर्मावलंबी ही हैं। इन कट्टरपंथियों ने इस्लामिक प्रगतिशील विद्वानों को भी नहीं छोड़ा है। इसके पूर्व वर्ष 2004 में प्रोफेसर हुमायूं आजाद तथा वर्ष 2013 में राजिब हैदर की भी इस्लामी चरमपंथियों ने हत्या कर दी थी। आज तक इन हत्यारों को दंडित नहीं किया गया है। तसलीमा नसरीन से लेकर सलमान रुश्दी तक अनेक प्रगतिशील लेखक मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं। अभिजीत रॉय एक प्रगतिशील व्यक्ति थे और उन्होंने ‘मुक्तमना’ नामक एक ब्लॉग शुरू किया था।



प्रगतिशील सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण व तार्किकता से युक्त कोई भी व्यक्ति इस ब्लॉग में लिखने के लिए स्वतंत्र था।

Read More »

नर्सिंग होम से युवक को उठाने पर हड़कंप

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। गुरुवार दोपहर सादी वर्दी में आई पुलिस स्टेशन रोड स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम से पंकज यादव नाम के वार्ड बाॅय को उठा ले गई। युवक के अपहरण की आशंका से कस्बे में हड़कंप मच गया। नर्सिंग होम के कर्मचारी संजय कुमार ने बताया कि दोपहर में मारूती बैंन से आए दो लोगों ने पंकज यादव के बारे में पूछा और फिर उसको पकड़ कर अपने साथ वैन में लेकर चले गए। इस घटना से नगर में हड़कंप मच गया। बाद में स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमीरपुर पुलिस को किसी मामले में पंकज यादव की तलाश थी इसीलिए उसको पूछ ताज के लिए ले गए हैं ।

Read More »

घर के अंदर जमीन धंसी नानी-नातिन घायल

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम देवमनपुर में बीती रात घर के अंदर जमीन धंसने से गांव में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों की मदद से गड्ढे को पूर्ण कर हादसे को टालने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवमनपुर निवासी कैलाश नारायण सचान की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। घर में पत्नी सुशीला 50 वर्ष नातिन स्वाति सचान 12 वर्ष के साथ रहती है। गुरुवार तड़के सुबह स्वाति के आवाज देने पर सुशीला आंगन का दरवाजा खोलकर जैसे ही बरामदे की ओर बढ़ी बरामदे में जमीन धंसने से 15 फुट गहरे व 10 फुट चैड़ा गड्ढे में नातिन संग समा गई।


चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने जब दोनों को निकालने का प्रयास किया जो अगल-बगल की मिट्टी भी भरभराकर अंदर गिरने लगी। घबराए ग्रामीणों ने सीढ़ी का इंतजाम कर दोनों को बाहर निकाला। कमरे व बरामदे के बीच जमीन धंसने से घर की दीवारें बीम के सहारे टंगी हुई है ।

Read More »

शरद पूर्णिमा मां महालक्ष्मी का जन्मोत्सव है -आचार्य वृजेश शास्त्री

सासनी, हाथरस, ब्यूरो। यूं तो सभी पूर्णिमा की रात बहुत ही पवित्र होती है लेकिन इनमें शरद पूर्णिमा की रात की सुंदरता ,पवित्रता के क्या कहने। पुराणों में तो यहां तक कहा गया है कि इसकी सुंदरता को निहारने देवता भी धरती पर आते हैं। बरसात के बाद धुले आसमान से छिटकती चांदनी न केवल मनमोहक होती है। बल्कि ऐसी मान्यता है कि इस रात छिटकती चांदनी से अमृत की बूंदें भी धरती पर गिरती हैं।
यह बातंे वैदिक ज्योतिष संस्थान अलीगढ के आचार्य श्री बृजेश शास्त्री ने माँ महालक्ष्मी के जन्म दिन की हार्दिक शुभ मंगल अवसर पर बताई। उन्होंने बताया कि इसी मान्यता के कारण युगों से परंपरा चली आ रही है कि शरद पूर्णिमा की रात चावल से बनी खीर को छन्नी से ढ़ककर खुले आसमान में रखना चाहिए। दूध, चावल, चीनी इनका संबंध चांद और देवी लक्ष्मी से है। इस खीर को अगले दिन सुबह प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए। पौराणिक मान्यता है कि इस खीर में अमृत का अंश होता है जो आरोग्य सुख प्रदान करता है। इसलिए स्वास्थ्य रूपी धन की प्राप्ति के लिए शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाना चाहिए। जबकि आर्थिक संपदा के लिए शरद पूर्णिमा को रात्रि जागरण का विधान शास्त्रों में बताया गया है। उन्होंने बताया कि यही कारण है कि इसे को-जागृति यानी कोजगारा की रात भी कहा गया है। कहते हैं कि इस रात देवी लक्ष्मी सागर मंथन से प्रगट हुईं थी।



इसलिए इसे देवी लक्ष्मी का जन्मदिवस भी कहते हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण के लिए आती हैं। इसलिए जो इस रात देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं उन पर देवी की असीम कृपा होती है।

Read More »

स्वच्छता अभियान की सफलता का लिया संकल्प

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति की बैठक शिविर कार्यालय विवेकानन्द नगर अलीगढ़ मार्ग पर हुई। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई।
बैठक में समिति के केन्द्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एड. ने नागरिकों के कल्याण व अपराधों को शमन करने हेतु सामाजिक सक्रियता पर बल दिया। उन्होंने लोक कल्याण के प्रति समर्पित स्वयं सेवकों के संगठन, जागृति तथा लोक कल्याण के बिन्दुओं पर प्रशिक्षण की आवश्यकता और कार्यवाही पर बल दिया। समिति कार्यकर्ताओं ने मानवीय मूल्यों के संवर्द्धन तथा मानव अधिकारों के उन्नयन हेतु सामाजिक जागृति का संकल्प लिया गया।
स्वच्छता अभियान की सफलता हेतु समीक्षा की सतही आवश्यकता और प्रत्येक गली व मौहल्ला में नागरिकों के कार्यकारी समूहों की सक्रियता पर बल दिया गया। स्वच्छता अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की राष्ट्र की समृद्धि हेतु मूल कल्पना थी। जिस पर वर्तमान में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा बल दिया जा रहा है। जनता स्वच्छता अभियान को समग्र पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यापक रूप देकर जन अभियान नहीं बनाया जायेगा तब तक समाज को पूर्ण स्वच्छ एवं स्वस्थ नहीं बनाया जा सकता। केवल झाडू लगाकर फोटो खिचाने से जन अभियान नहीं बनेगा।


Read More »

भाकियू ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

सासनी, हाथरस, ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है। गुरूवार केा एसडीएम अंजुम बी के सौंपे गये ज्ञापन में किसानों और यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि गरीबों को पेेंशन 1500 रूपये प्रतिमाह की जाए। तथा गरीब मजलूम लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ अधिक से अधिक दिलाया जाए। ज्ञापन में कहा है कि दलालों की भरमार हेा गई गई है। 2500 रूपये गरीबों से मांगें जा रहे हैं और इस रूपये के बदले उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिलाने का सपना दिखाया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा है कि ग्रामीण अंचल में किसान मजदूरों को विकास के लिए 95 प्रतिशत डाबर सडकें बनवाई जाएं। जो टूटी सडकें है उनके लिए विशेष अभियान चलाकर बजट स्वीकृतकर इन सडकों को बनवाया जाए। इसी प्रकार की लगभग एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले पदाधिकारियों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।


Read More »