Saturday, May 3, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1469)

JAN SAAMNA DESK

सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में अलग -अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घालयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के टोल टैक्स के समीप बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौद दिया। जिसकी मौके पर ही दर्दनराम मौत हो गयी। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल टोल टैक्स की एम्बूलेन्स के माध्यम से पहुचाया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से मृतक का नाम थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के सुभाष तिराहा स्ािित बघेल कालौनी निवासी 45 वर्षीय रनवीर सिंह पुत्र रामसनेही बघेल बताया गया।

Read More »

स्वच्छता ही सेवा अभियान का राष्ट्रपति ने किया शुभारम्भ

2017-09-15-3 ssp news dio knpकानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जनता शौचालय निर्माण के अतिरिक्त गंगा की स्वच्छता पर भी सहयोग करें। गन्दगी किसी भी समाज के लिए अभिशाप है। देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र निर्माणता है। स्वच्छता के लिए केवल सफाई कर्मी ही नहीं यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता के प्रति जनजागरण की आवश्यकता है। उक्त उद्गार आज भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अभियान का शुभारम्भ करते हुए ग्राम ईश्वरीगंज बिठूर में आयोजित कार्य्रकम में विशाल जन समहू को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने देश वासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक नागरिक को विशेष स्वच्छता अभियान में अपना महत्पूर्ण योगदान देना हैं। उन्होंने शुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पदम् श्री बिंदेश्वर पाठक की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस कार्य की सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान है। स्वच्छता अभियान देश का भाग्य बदलने का महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान में सभी की महत्वपूर्ण सहभागिता आवश्यक है जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके। हमारा गृह जनपद कानपुर है और इससे मेरा भावात्मक जुड़ाव हमेशा रहेगा, लेकिन मेरा पूरा देश है जो मेरा परिवार है। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति जी व उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद का भी भव्य स्वागत किया गया।  इस अवसर पर उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि गंगा को साफ कराने में उनका विशेष योगदान है। केवल गंगा ही नही बल्कि देश की सभी नदियों को साफ करने का बीड़ा उन्होंने उठाया है। स्वच्छता की जड़ों को मजबूत करना और समाज से गन्दगी को दूर करने से देश की जी० डी० पी० पर भी असर पड़ता हैं, क्योंकि गन्दगी से बीमारियां फैलती हैं जिस कारण लोग बीमार होते हैं। देश में आज 6.5 करोड़ लोग मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं क्योंकि लोगों को स्वच्छ वातावरण न होने पर गन्दगी में रहना पड़ता हैं। उन्होंने देश की जनता की जागरूकता की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज बालिकाएं भी इतनी जागरूक हो चुकी है कि जहां पर शौचालय नहीं होता है, वहां पर शादी नहीं करती हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक देश का राष्ट्र निर्माता हैं तथा देश अस्वच्छता के विरुद्ध लगाई लड़ रहा है। उत्तर प्रदेश स्वच्छता के मामले में पीछे नहीं रहेगा क्योंकि आप जैसो का मार्गदर्शन भी मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने भी कहा था कि जब स्वयं सफाई नहीं करेंगे तब तक स्वच्छता नहीं होगी। गंदगी किसी भी समाज के लिए अभिशाप है और हमे जागरूकता लाकर स्वच्छता की जड़ों को मजबूत करना है। महामहिम राष्ट्रपति ने मंच से आने के पूर्व ईश्वरीगंज के प्रधान सहित स्वच्छता निगरानी समिति के सात लोगों को गांव को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति जन सामान्य को जागरूक करते हुए स्वच्छता विशेष अभियान (15 सितंबर से 2 अक्टूबर) की सफलता हेतु उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने राष्ट्रपति जी के गृह जनपद में प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि यहां की जनता में उसी खुशी की लहर हैं जो प्रभु श्री राम के वनवास के पश्चात आयोध्या वापस लौट कर आने पर थी द्य उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में राज्य सरकार का पूरा सहयोग हैं कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को सतप्रतिशत सफलता दिलाई जाये।

Read More »

सभी विभाग उद्योग व व्यापार से संबंधित सेवाओं को उ.प्र. जनहित गारण्टी अधिनियम में सम्मिलित करें-मुख्य सचिव

2017-09-15-news 2 luck⇒उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लागू करेगा ‘आॅनलाइन स्वीकृति प्रबन्धन एवं अनुश्रवण प्रणाली
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 04 जुलाई, 2017 को नई औद्यौगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 को घोषित करने के बाद अब राज्य सरकार ने व्यापार करने में सहजता (इज आॅफ डूइंग बिजनेस) को बेहतर बनाने के लिए संरचनात्मक सुधारों पर विशेष बल देते हुए इस दिशा में कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
इस सन्दर्भ में आज यहां मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में लगभग 20 विभागों की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
विदित हो कि भारत सरकार के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा विश्व बैंक की सहभागिता में इसी वर्ष अप्रैल में बिजनेस रिफाॅर्म ऐक्शन प्लान-2017 जारी किया था, जिसको सभी राज्यों द्वारा लागू किया जाना है।
मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि बिजनेस रिफाॅर्म ऐक्शन प्लान 2017 के अन्तर्गत निर्दिष्ट-12 सुधार क्षेत्रों की नियामक प्रक्रियाओं, नीतियों, प्रणालियों आदि से संबंधित सभी संस्तुतियों को इस माह (सितम्बर) के अन्त तक लागू कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये निवेश व औद्योगिक विकास अनिवार्य है, अतः व्यापार करने में सहजता (इज आॅफ डूइंग बिजनेस) को बेहतर बनाने के लिए समयबद्ध व त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता है, जिससे राज्य में निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के अन्तर्गत उद्योग व व्यापार से संबंधित सेवाओं को निर्धारित समय-सीमा के साथ उ.प्र. जनहित गारण्टी अधिनियम में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा निवेशकों को सुगमता व पारदर्शिाता से जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अपनी वेबसाइट को अपडेट करना होगा।

Read More »

यातायात इंसपेक्टर ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

2017-09-15-SSP-NEWS - JITENDRA Bकानपुर, जन सामना संवाददाता। मालरोड स्थित एल० पी० इण्टर में यातायात के नियमों के बारे स्कूली बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यातायात के बारे में जानकारी देते हुए यातायात इंसपेक्टर शिव सिंह छाॅकर ने स्कूली बच्चों को कि बिना लाईसेन्स के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है। अगर आप की उम्र 16 वर्ष की होती है तो बिना गियर वाली स्कूटी में भी आपका लाईसेन्स होना बहुत जरूरी है। तभी आप बिना गियर वाली दो पहिया वाहन चला सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि गियर वाली दो पहिया वाहन चलाने के लिए 18 वर्ष की उम्र होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर आप वाहन न चलाये क्योंकि अगर आप बिना लाईसेन्स वाहन चलाते पकड़े गए तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने होना जरूरी है और चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीटबेल्ट बांधना भी जरुरी है। रोड पर सदैव बाये तरफ ही चलें, जल्द वाजी में चैराहा न पार करें। साथ ही मुड़ते समय हांथ का इशारा जरूर दें। नशे में गाड़ी मत चलाये अथवा तेज रफ्तार में गाड़ी मत चलाये। गाड़ी चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल कदापि न करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके सड़क हादसों से बचा जा सकता है। इसी प्रकार शिव सिंह छाॅकर ने यातायात के नियमों की अच्छी व विस्तार पूर्वक जानकारी विद्यालय के शिक्षकों व अन्य स्टाफ को भी दी।

Read More »

पिछ़डावर्ग सम्मेलन में सम्मानित हुए समाजसेवी व मेधावी

2017-09-14-02 - - SSP--bjp sanjay katiyar 2⇒अधिवक्ताओं का भी किया गया सम्मान
⇒पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में हो रहा सबका विकासः संजय कटियार
कानपुर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनतापार्टी दक्षिण के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के उपलक्ष्य में बर्रा विश्व बैंक में अन्धा कुआ के पास पिछड़ावर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद, जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता, विधायक महेश त्रिवेदी के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर बाबूराम निषाद का 51 किलोग्राम की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मेधावी छात्र छात्राओं, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं व समासेवियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर बाबूराम निषाद ने सम्मेलन को सम्बोधित किया और कहा कि पं0 दीनदयाल ने अन्तिम व्यक्ति को अगली पंक्ति में खड़े करने का प्रयास किया था और आज वह स्वप्न साकार होता दिख रहा है। वहीं जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने कहा कि भाजपा हर वर्ग की सरकार है। सम्मेलन में पिछड़े वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

Read More »

चोरी की बाइक से लूट करने वाले को दबोचा

कानपुर, श्यामू वर्मा। किदवई नगर पुलिस ने बुधवार की सुबह चोरी की बाइक और लूट के मोबाइल के साथ एक युवक को दबोच लिया। लेकिन वही पुलिसिया कहानी सामने आई और उसका दूसरा साथी मौके से भाग निकला। पुलिस के अनुसार, पूछतांछ के दौरान उसके पास से लूट के दो मोबाइल और चोरी की बाइक मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
किदवई नगर थाना प्रभारी शेष नारायण पांडेय ने बताया कि बुधवार को प्रातः संजय वन चैराहा के पास मोबाइल छिनैती की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेष नारायन पाण्डेय अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। दूसरा साथी भाग निकला। पकडे गये युवक ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले हंसपुरम से बाइक चोरी की थी। उसी बाइक से कर्रही और किदवई नगर के पास से मोबाइल छीने थे।

Read More »

मशीन व मजदूर के नाम पर उगाही कर रहा कोटेदार !

2017-09-14-01 - - SSP--ration barrra village⇒उपभोक्ताओं ने घटतौली का भी लगाया आरोप
⇒कोटेदार ने कहा कि अधिकारियों का मुंह बन्द रखता हूं।
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र में एक राशन की सरकारी दुकान पर आज राशन कार्ड धारक उपभोक्ताओं ने हंगामा किया और कोटेदार पर कई आरोप लगाए।
बर्रा गांव में राशन की सरकारी दुकान के संचालक राम सजीवन आज राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान राशन लेने आयीं बीना शुक्ला, शान्ती देवी, शोभा शुक्ला, आशा सिंह, कलावती, पारूल सहित अन्य कई राशन कार्ड धारकों ने बताया कि राशनिंग दुकानदार यहां पर लगाई गई अंगूठा स्कैन करने वाली मशीन की कीमत के नाम पर हर राशन उपभोक्ता से उगाही कर रहा है। वहीं दुकान पर कार्य करने वाले मजदूर की मजदूरी भी उगाही करने का आरोप उपभोक्ताओं ने लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि राशन में घटतौली भी की जा रही है। हंगामा करने के दौरान राशन दुकानदार ने कई राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जबकि उनके दस्तखत बनवा लिए गए। वहीं 70 वर्षीय शोभा शुक्ला ने बताया कि कोटेदार कई बार से उनके हिस्से का राशन नहीं दे रहा है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि कोटेदार यह धमकी देता है कि चाहे कहां शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि मैं सभी अधिकारियों का मुंह बन्द रखता हूं।

Read More »

उपेक्षा का शिकार हिन्दी

कहा जाता है कि ज्ञान जितना अर्जित किया जाये उतना ही कम होता है फिर चाहे वह किसी क्षेत्र का हो, सांस्कृतिक हो या भाषायी। लेकिन भाषायी क्षेत्र की बात करें तो हिन्दी भाषा को सम्मान व उचित स्थान दिलाने के लिए हर वर्ष पूरे देश में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। बावजूद इसके हिन्दी को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है। ज्यादातर सरकारी विभागों में सिर्फ हिन्दी दिवस का बैनर लगाकर हिन्दी पखवाड़ा मनाकर इति श्री कर ली जाती है। यह एक श्रृद्धान्जलि ही हिन्दी के प्रति कही जा सकती है। वहीं न्यायालयी क्षेत्र की बात करें तो वहां भी सिर्फ लकीर ही पीटी जाती है। लिखा पढ़ी में अंग्रेजी प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है अपेक्षाकृत हिन्दी लिखने व बोलने वालों के। यह नारा भी सिर्फ मुंह चिढ़ाने के अलावा कुछ नहीं दिखता कि ‘हिन्दी में कार्य करें, हिन्दी एक….।।’ लेकिन क्या आप जानते हैं कि 14 सितम्बर के दिन ही हिन्दी दिवस क्यों मनाया जाता है? कहा जाता है कि जब वर्ष 1947 में भारत से ब्रिटिश हुकूमत का पतन हुआ तो देश के सामने भाषा का सवाल एक बड़ा सवाल था क्योंकि भारत देश में सैकड़ों भाषाएं और हजारों बोलियां थीं और उस दौरान भारत का संविधान तैयार करने के लिए संविधान सभा का गठन हुआ। संविधान सभा के अंतरिम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा बनाए गए। बाद में डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद को इसका अध्यक्ष चुना गया। वहीं डाॅ0 भीमराव आंबेडकर संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी (संविधान का मसौदा तैयार करने वाली कमेटी) के चेयरमैन थे। संविधान सभा ने अपना 26 नवंबर 1949 को संविधान के अंतिम प्रारूप को मंजूरी दे दी। इसके बाद भारत का अपना संविधान 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में लागू हुआ।

Read More »

बिरयानी विक्रेता की हत्या का खुलासा कर हत्यारोपियों को भेजा जेल

2017-09-13-02 SSP-murderकानपुर, जन सामना संवाददाता। बीते दिनों प्रापर्टी के विवाद मे चचेरे भाई ने भाई की हत्या की थी जिसका खुलासा बाबूपुरवा पुलिस ने कर हत्यारोपियों को जेल भेज दिया।
शहर के बाबूपुरवा निवासी गोरेलाल का विवाद अपने चचेरे भाई राहुल से चल रहा था। जिस वजह से कई बार मारपीट भी हो चुकी थी जिसके कारण गोरेलाल के पिता शिवराज को जेल भी जाना पड़ा था। जिसकी वजह से गोरेलाल राहुल से रंजिश मानने लगा था व मारने की ताक मे रहता था। राहुल की किदवई नगर मे बिरयानी की दुकान थी। गोरेलाल को राहुल से बदला लेने के लिये ज्यादा प्लानिंग करने की जरूरत नहीं हुई और गोरेलाल ने राहुल को पचास प्लेट बिरयानी का आर्डर ललित व क्षितिज के जरिये पांच सौ रूपये एडवांस देकर बुक कराया। तय समय अनुसार राहुल यथास्थान आर्डर लेकर निकला था।

Read More »

पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

2017-09-13-01 SSP-sirajiघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। पूरे देश में पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों और उनकी हत्या किए जाने से आक्रोशित पत्रकारों ने बुधवार दोपहर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी संजय कुमार को सौंपा। जिसमें बीती 5 सितंबर को कन्नड़ पत्रिका की करीब 30 वर्षों से संपादक रही प्रख्यात सामाजिक कार्यकत्री गौरी लंकेश के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर उनको फांसी दिए जाने की मांग की गई है तथा गौरी लंकेश की हत्या को राष्ट्र विरोधी घोषित करते हुए हत्यारों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने दिन-प्रतिदिन समाज में बढ़ रही नफरत की फजा को रोकने हेतु सरकार द्वारा विशेष आपसी मेलजोल बढ़ाने वाले सांस्कृतिक आर्थिक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने गौरी लंकेश की मृत्यु की खबर प्रसारित होते ही अशोभनीय अपमानजनक एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा सक्षम अदालत में चलाए जाने की मांग की गई है।

Read More »