हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रामलीला मैदान में भूख हडताल पर बैठे संजय पाराशर उर्फ चुन्नू पंडित की भूख हडताल आज तीसरे दिन भी जारी रही तथा उनकी मांग है कि जब तक धार्मिक स्थलों पर हो रहे अवैध कब्जों की जांच कराकर हटवाया नहीं जाता तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
ट्रस्ट व धार्मिक स्थलों पर अवैध कब्जे किये जाने के विरोध में रामलीला मैदान में भूख हडताल पर बैठे संजय पाराशर उर्फ चुन्नू पंडित की भूख हडताल आज तीसरे दिन भी जारी रही तथा उनके अनशन को क्षेत्र के तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है।
JAN SAAMNA DESK
ठगी का आरोप लगा भीड़ ने दो सपेरों को जमकर पीटा
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानून का डर लगभग लगभग जनता के दिल से खत्म होता जा रहा है अब हर कोई खुल कर गुंडई कर कानून को हाथ में ले लेता है जिसका जीता जागता उदाहरण आज बर्रा थाना क्षेत्र के गुंजन बिहार में देखने को मिला जहॉ दो सपेरो को महज ठग समझ कर लोगों ने जम कर पीटा। अधेड़ उम्र के शिवली निवासी दोनों सपेरे सावन में सॉपों के दर्शन करा लोगों से मॉग कर धन कमाते हैं। आज भी गुंजन बिहार क्षेत्र के आकाश ज्वैलर्स की दुकान पर जा कर रूद्राक्ष को बेचने के लिये लोगों को दिखाया जहॉ एक महिला ने साठ रूपये में एक रूद्राक्ष खरीद लिया। जिसे उसके परिजनो ने नकली बताकर सपेरे को पहले फटकार लगायी व महज साठ रूपये के पीछे बीस पच्चीस लोगों ने लाठी डंडों से पीट दिया। इसके बाद सौ नम्बर पर सूचना देकर बर्रा पुलिस के हवाले कर दिया।
आपकी बातः भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं!
उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रथम दिन से ही ऐलान किया था कि अब प्रदेश में भूमाफियाओं की खैर नहीं होगी। इसी ऐलान के तहत प्रदेश की सरकारी मशीनरी जैसे विकास प्राधिकरण, नगरनिगम, नगरपालिका और ग्राम पंचायतों आदि ने ज्यादातर जिलों में भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था। अभियान की सफलता और असफलता अथवा उसके औचित्य पर यदि ईमानदारी से आकलन किया जाये तो एक जो तस्वीर दिखाई देती है वह यह है कि असली भूमाफिया और उनसे जुड़े वो सरकारी कर्मचारी, अधिकारी जिनकी सरपरस्ती पर भूमि की अवैध बिक्री और अवैध कब्जे करके आमजनता के लोगों को धोखे से कूट रचित अभिलेख बनाकर बिक्री करके जनता की जीवनभर की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला गया। उनपर कोई भी कार्यवाही नहीं होती दिखाई देती, जबकि भूमाफियों ने अधिकारियों से मिलकर जनता से करोड़ों रुपये लूटकर अपने घर तो भर लिये और अब जब सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने की बात कर रही है तब बेचारे वो निम्न मध्यम वर्ग की जनता, गरीब जनता परेशानी में आ रही है जिसने किसी प्रकार से मेहनत की गाढ़ी कमाई से भूमि का एक टुकड़ा खरीदकर अपने सपनों का एक छोटा सा घर बनाया था।
शिक्षा का गिरता स्तर
शिक्षा का स्तर सुधारने में सरकारें असफल होती रहीं नतीजन लगभग सभी प्राथमिक विद्यालय सिर्फ नाम के विद्यालय रह गए। यह कहने में जरा भी संकोच नहीं रहा कि सरकारी शिक्षालय हमारे बच्चों को मजदूर जरूर बना रहे हैं और जिनसे आशा है कुछ वो हैं निजी शिक्षण संस्थान, जो शिक्षा को खुलेआम बेंच रहे हैं और सरकारें शिक्षा की बिक्री को रोकने में असहाय दिख रहीं हैं। शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने की बात तो मोदी सरकार कर रही है लेकिन कोई ठोस कदम उठाने में लाचार दिख रही है और स्पष्ट नहीं दिख रहा नजरिया इस ओर।
एक तरफ बच्चों को भविष्य का निर्माता कहा जाता है। लेकिन उनके साथ दुराभाव भी सरकार द्वारा ही किया जाता है। एक तरफ सभी सरकारें अच्छी शिक्षा दिलाने की वकालत करती है लेकिन शिक्षा के प्रति किसी भी सरकार का नजरिया स्पष्ट नहीं है।
इस सीजन ऐसे होंगे ब्राइड के नए लुक
इन: ग्लिटर्स ब्राइड मेकअप-आने वाले सीजन में मेकओवर से लेकर ड्रेस सेन्स तक में कलर्स का बोलबाला रहेगा। पर्पल, आॅरेंज, रस्ट, पैरट ग्रीन, ब्लू जैसे कलर्स मेकअप किट का पार्ट बनेंगे। मेकअप के सारे प्राॅडक्ट्स नेचर से इंस्पायर्ड होंगे। आने वाले समय में ब्राइट कलर्स छाए रहेंगे। फ्लोरल कलर्स, जैसे पिंक, रोज और ट्यूलिक इन होंगे। आंखों के लाइनर से लेकर आई शैडो तक में एमरल्ड ग्रीन खूब देखने को मिलेगा।
अमूमन लेडीज रेड और आॅरेंज लिपस्टिक का यूज करने से डरती हैं, लेकिन आने वाले समय में ये कलर्स लिप्स की खूबसूरती बढ़ाएंगे।
आउट: हैवी मेकअप- हैवी मेकअप ट्रेंड से बाहर होगा।
इन: सिंपल और शोवर हेयर स्टाइल-आने वाले समय में सिंपल और शोवर हेयर स्टाइल्स की डिमांड बढ़ेंगी। ऐसे स्टाइल डिमांड में रहेंगे जो बिना किसी मेहनत के आराम से बन जाएं। बालों को कलर करवाने पर जोर रहेगा। बालों में एक्सेसरीज के तौर पर ओरिजिनल फ्लावर्स आर्किड, रोज, लिली यूज किए जाएंगे। ज्यादातर हेयर स्टाइल्स विक्टोरियन लुक और सेंटर पार्टिंग लुक से इंस्पायर्ड होंगे। हेड गियर का खूब यूज किया जाएगा, तो विंटेज लुक पर भी जोर रहेगा।
आउटः रेट्रो स्टाइल लुक- 60-80 के हेयर स्टाइल आने वाले समय में ज्यादा पसंद नहीं किए जाएंगे। फंकी लुक भी काफी हद तक बाहर होजाएगा। फ्रेंच स्टाइल की चोटी और ऊंचे जूड़े भी आने वाले समय में खास डिमांड मे नहीं रहेंगे।
शौच के लिए निकली महिला नाले में गिरी, मौत
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के सी ब्लाक में गन्दा नाला के किनारे बसी हुई बस्ती में रहने वाली महिला शौच करने निकली थी लेकिन पैर फिसले के कारण खुले नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु शव विच्छेदनगृह भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय जमुना के पति शेखर मजदूरी का काम करते हैं। शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी दोनो के कोई संतान न हुई जिस कारण आपसी सहमति से शेखर ने अपनी साली गंगा से शादी कर ली इसके बाद दोनों बहनें एक साथ शेखर के ही साथ रहने लगी। गंगा के तीन बेटे और 1 बेटी है। गुरूवार की सुबह 8 बजे जमुना घर से नाले के किनारे खुले मे शौच करने गई थी। नाले के किनारे बनी बाउंड्री वाल टूटी पड़ी है। कुछ दूरी पर कई स्कूल व अस्पताल मौजूद पर पर क्षेत्रीय पार्षद सिर्फ पार्क चमकाने मे लगे रहे इस और इिस नाले की ओर ध्यान ही नहीं दिया।
शिव महापुराण कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति संभव: बलरामदास महाराज
इटावा, सुघर सिंह। सैफई में चल रही शिव महापुराण कथा में गुरुबार को बृन्दावन मथुरा से आये कथा बाचक बलरामदास जी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में शिव महापुराण की कथा सुनने से मनुष्य को 84 लाख योनियों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव भाव के भूखे हैं। मनुष्य को अहंकार रूपी विष को त्यागना होगा। इससे पूर्व सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव भक्तों ने समूह में रुद्राभिषेक किया।
श्री शास्त्री ने कहा शिबमहापुराण का श्रवण करना अमृत समान है। इससे जन्म-जन्म के पाप धुल जाते हैं। जहां कहीं भी शिवमहापुराण की कथा चल रही हो, हमें इसका श्रवण करना चाहिए। शिव नाम कल्याणकारी है। इसका जाप करने से शांति मिलती है। इससे जन्म-जन्म के पाप धुल जाते हैं। जहां कहीं भी शिवमहापुराण की कथा चल रही हो, हमें इसका श्रवण करना चाहिए। ईश्वर की साधना और ध्यान किए बिना काम नहीं बन पाता। किसी एक में मन स्थिर होने पर मन की शक्ति बढ़ती है।
डीएम ने फरियादियों को सुना, 40 का मौके पर हुआ निराकरण
किसान ऋण मोचन माफी योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड अवश्य बनाये किसान: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिकन्दरा में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक फरियादियों को ध्यानपूर्वक सुनकर मौके पर 40 फरियादियों की समस्या का निराकरण किया गया। अवशेष को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देश दिये तथा कहा कि यदि किसी प्रकरण में कोई जांच आदि हो तो अवश्य कर ले।
समाज कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। समाज कल्याण अधिकारी इटावा का मण्डलीय बैठक में अनुपस्थित होने के कारण उनको प्रतिकूल प्रवेष्टि दिए जाने के आदेश दिए। उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों कि समय – समय पर होने वाली विकास बैठकों में भी संबंधित पेंशन देने वाले सभी विभाग भाग ले ताकि लक्ष्य प्राप्ति में परेशनी न हो अधिकारी गरीबों पर भी ध्यान दें, उनके द्वारा समय – समय पर जो भी सत्यापन कार्य कराये जाते हैं, उनमें तेजी लाये। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये कि कोई भी व्यक्ति उस योजना का दोबारा लाभ न उठा पाये। दिव्यांगों को शादी में मिलने वाला अनुदान में लड़ने को 10 हजार रूपये, लड़की को 20 हजार तथा यदि दोनों विकलांग है और उनकी शादी हो गई हो तो 30 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मथुरा के ग्राम नगला चंद्र भवन में 25 सितंबर 1916 को पं0 दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ।यह शिक्षा के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने हमेशा समाज तथा राष्ट्र की सेवा की तथा दलितों एवं शोषितों के उद्धार का वीड़ा उठाये रखा। इसी नगर कानपुर से उन्होंने अपने सहपाठी बाबू महासके व सुन्दर सिंह भण्डारी के साथ मिलकर राष्ट्र एवं समाज सेवा के लिए कार्य प्रारम्भ किया। 1947 में भाऊराव देवरस की प्रेरणा से उन्होंने राष्ट्र धर्म प्रकाशन स्थापित किया। यह उदरगार स्थानीय कल्याणपुर क्षेत्र की विधायिका नीलमा कटियार के प्रतिनिधि हेमंत द्विवेदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष मनाये जाने के क्रम में जन जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने और उपध्याय जी के जीवन दर्शन से लोगों को सरोकार कराने के लिए कल्याणपुर ब्लाॅक में जिला सूचना कार्यालय कानपुर द्वारा तीन दिवसीय वृहद अन्त्योदय प्रदर्शनी / मेला के आयोजन अवसर में व्यक्त किये, उन्होंने दीनदयाल जी के दर्शन व कार्यो की प्रदर्शनी के बारे में लोगो को बताया।