Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 229)

Jan Saamna Office

दुर्घटना के बाद इलाज कराने पहुंचे वृद्ध निकला कोरोना पॉजिटिव

अधिशाषी अधिकारी अझुवा और चौकी इंचार्ज ने उस क्षेत्र को किया सील
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे का एक वृद्ध 4 दिन पहले सीढ़ी से गिरकर घायल हो गया था जिससे उसे चोट लग गई थी घायल अवस्था में परिजन उसे इलाज कराने एक अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान जांच में वृद्ध कोरोनावायरस पाया गया है जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बा वार्ड नं 8 जीटी रोड निवासी वृद्ध होरीलाल उम्र लगभग 75 वर्ष पुत्र स्व शीतल प्रसाद 22 जून को पड़ोस की दुकान से शैम्पू लेने गए थे जहाँ पर फिसलकर गिर गए थे। जिससे उन्हें चोट लग गई थी और कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी वृद्ध को चोट लगने के बाद परिजन इलाज कराने पहले स्थानीय अस्पताल ले गए लेकिन फिर बाद में परिजनों को प्रयागराज के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराना पड़ा इलाज के दौरान चिकित्सकों ने कोरोनावायरस की जांच कराई जिस पर बृद्ध की जांच में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है जिससे नगर पंचायत अझुवा सहित आसपास के गांवों में हड़कंप मचा हुआ है।
मौके पर डॉक्टर की टीम पहुंचकर जांच कर रही है पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करवाया जा रहा है।

Read More »

अनाथ मां की बेटी की शादी की पूरी जिम्मेदारी समाजसेवी शिव जी दुबे ने निभाई

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कहते है जिसका कोई नहीं उसका मालिक भगवान होता है लेकिन भगवान को किसी ने देखा नहीं फिर भी उन्ही की प्रेरणा से किसी गरीब अनाथ मां की बेटी की शादी की पूरी जिम्मेदारी सभी रश्म अदायगी की कोई निभा दे तो उसे आज के समय में एक फरिश्ता ही कहा जायेगा। ऐसा ही नेकी का कार्य ग्राम बिल्हा में समाजसेवी शिव जी दुबे ने किया जिसकी हर जगह चर्चाएं हो रही है।
कहानी कुछ इस प्रकार है कि रसूलाबाद के ग्राम बिल्हा में आर्थिक विपन्नता के चलते आज से 10 वर्ष पूर्व कल्लू शर्मा नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मृतक के तीन पुत्रियां व एक पुत्र था जिनकी जिम्मेदारी का भार मृतक की पत्नी मालती पर आ गयी। मालती ने घोर मुसीबत उठाकर अपने बच्चों का पालन आर्थिक विपन्नता व गांव के चंद भले लोगो की थोड़ी बहुत सहायता से कर लिया। धीरे-धीरे बड़ी लड़की सपना शादी योग्य हो गयी तो एक मां के सामने सपना के हाथ पीले करने की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी तो उसने गांव के लोगो व परिवार रिश्तेदारों से सहयोग की बात चलाई हताश निराश एक मां की मार्मिक पीड़ा से द्रवित होकर समाजसेवी शिव जी दुबे ने सपना की शादी में तन मन धन से मदद करने बीड़ा उठाया।

Read More »

जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में अकबरपुर वृद्धाश्रम का हुआ निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जनपद न्यायाधीश यशवन्त सिंह के अनुपालन में जनपद में संचालित वृद्धाश्रम, अकबरपुर कानपुर देहात का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निरीक्षण समिति के अध्यक्ष राममिलन सिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सदस्य कमलकान्त गुप्ता, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट एवं साक्षी गर्ग द्वारा अकबरपुर वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धजनोे को कोरोनाकाल में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सभी को मास्क लगाने एवं हर 20 मिनट के अन्तराल पर किसी भी साबुन से अपने हाथ अच्छी तरह साफ करने के लिए कहा गया। निरीक्षण समिति द्वारा वृद्धश्रम में नियुक्त प्रबन्धक एवं अन्य कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि वृद्धजनों को मास्क तथा सैनेटाइजर यथा समय उपलब्ध कराये तथा वृद्धजनों को सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराने का निर्देश दिये।

Read More »

ऑनलाइन शिक्षा… कितनी सही?

भारत में स्कूल कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थान अपने अपने सत्र पूरे कर पाते, इससे पहले कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया। ऐसे में शिक्षा संबंधी कार्यों और बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक था। करीब तीन महीने से कोरोना का कहर जारी है और बच्चों की पढ़ाई पर इसके असर को देखते हुए बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई। हालांकि इस सुविधा के अपने नफे नुकसान हैं और जो दृष्टिगोचर भी हो रहे हैं और साथ ही इस दौर की सक्रिय पीढ़ी को कठिन परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ रहा है।
अभी कई कक्षाओं के पिछले शिक्षा सत्र के मसले ही हल नहीं हुए थे, परीक्षाएं नहीं हुईं, रिजल्ट नहीं आया था और नया सत्र शुरू भी कर दिया गया। छोटी कक्षाओं का शिक्षा सत्र अप्रेल में ही शुरू हो जाता है। स्कूलों ने आडियो-वीडियो क्लिप और कांफ्रेंसिंग एप के जरिये पढ़ाई शुरू कर दी है। इस विषय पर दो मत हो सकते हैं कि स्कूलों ने आनलाइन पढ़ाई का फार्मूला अपना शिक्षा व्यवसाय बचाने, फीस वसूली की चिंता या शिक्षकों को वेतन भुगतान की शुभेच्छावश ईजाद किया है या फिर इसका मकसद ” शो मस्ट गो आन” है। मगर इसका सकारात्मक नजरिया यह भी है कि भविष्य की शिक्षा प्रणाली में यह दौर कुछ बेहतर जोड़कर जायेगा।

Read More »

अंतरराष्ट्रीय मधुमेह जागृति दिवस पर जागरूकता जरूरी

प्रतिवर्ष २७ जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मधुमेह जागृति दिवस मनाने की जरूरत इसलिए महत्वपूर्ण हुई क्योंकि इस बीमारी के कारण और बचाव के विषय में लोगों के बीच काफी मतभेद और अनभिज्ञता देखी जा रही है। यही कारण है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के मुताबिक पूरे विश्व की लगभग ६-७ % आबादी मधुमेह नामक बीमारी से ग्रसित है। मधुमेह से पीडि़तों की संख्या में इतनी तेजी से वृद्धि लोगों में मधुमेह के प्रति अनभिज्ञता की उपज है। भारत के परिपेक्ष में यह बीमारी आम बात है , इस बीमारी से ग्रसित लोगों की बड़ी जनसंख्या भारत में निवास करती है। इंटरनेशनल डायबिटीज फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार लगभग ७.७ करोड़ पीड़ितों के साथ मधुमेह की दृष्टि से भारत का विश्व में दूसरा स्थान है। इसीलिए भारत को विश्व मधुमेह की राजधानी का दर्जा प्राप्त है। इन आंकड़ों के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर हर पांचवां मधुमेह रोगी भारतीय है। मधुमेह के यह आंकड़ें इतने चिंतनशील हैं कि पूरी दुनिया में इसके निवारण व उपचार में प्रतिवर्ष करीब २५० से ४०० मिलियन डॉलर का खर्च वहन किया जाता है। इस बीमारी के कारण वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष करीब ५० लाख लोग अपनी नेत्र ज्योति खो देते हैं और करीब १० लाख लोग अपने पैर गवां बैठते हैं । मधुमेह के कारण विश्व भर में लगभग प्रति मिनट ६ लोग अपनी जान गंवा देते हैं और किडनी के निष्काम होने में इसकी मुख्य भूमिका होती है।

Read More »

जीवन का अंतिम सत्य

कभी किसी ने बैठकर सोचा, नहीं सोचा होगा, क्योंकि हम अपने जीवन में इतने व्यस्त हैं, कि हमारे पास इस मानव जीवन के अंतिम सत्य के बारे में सोचने का समय नहीं है, हमारे पास केवल अपनी तृष्णाओं की पूर्ति का समय है, हमें केवल धन एकत्रित करना है, हमें केवल भोग भोगने हैं, हमें केवल अपनी सत्य स्थापित करनी है, हमें केवल दूसरों को नीचा दिखाना है, पर कभी किसी ने सोचा, यह सब भोग क्षण भर के हैं, हमारे से पहले इस पृथ्वी पर कितने राजा, महाराजा आए, जो कितने शक्तिशाली थे, उन्होंने अपनी भक्ति से देवो को प्रसन्न करके कई वरदान हासिल किए, पर  वो भी एक दिन काल के ग्रास बन गए, तो क्यों आज इस पृथ्वी का तुछ्च सा मानव यह भूल गया है, उसे भी एक दिन काल का ग्रास बनना है, अगर भूल गए हैं, तो एक दिन शमशान भूमि में जाकर किसी जलते मुर्दे को देख आए, क्योंकि यही जीवन का अंतिम सत्य है। -अमित डोगरा

Read More »

खेमों में बंटी पत्रकारिता से चौथा खम्भा गिर चुका है -प्रियंका सौरभ

मीडिया लोकतंत्र में जनहित के प्रहरी के रूप में कार्य करता है। यह एक लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और लोगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाओं की सूचना देने का काम करता है। मीडिया को लोकतांत्रिक देशों में विधानमंडल, कार्यकारी और न्यायपालिका के साथ “चौथा स्तंभ” माना जाता है। पाठकों को प्रभावित करने में इसकी अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जो भूमिका निभाई थी, वह राजनीतिक रूप से उन लाखों भारतीयों को शिक्षित कर रही थी, जो ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में शामिल हुए थे।
पत्रकारिता एक पेशा है जो सेवा तो करता ही है। यह दूसरों से प्रश्न का विशेषाधिकार भी प्राप्त करता है। पत्रकारिता का मूल उद्देश्य निष्पक्ष, सटीक, निष्पक्ष: और सभ्य तरीके और भाषा में जनहित के मामलों पर समाचारों, विचारों, टिप्पणियों और सूचनाओं के साथ लोगों की सेवा करना है। प्रेस लोकतंत्र का एक अनिवार्य स्तंभ है। यह सार्वजनिक राय को शुद्ध करता है और इसे आकार देता है। संसदीय लोकतंत्र मीडिया की चौकस निगाहों के नीचे ही पनप सकता है। मीडिया न केवल रिपोर्ट करता है बल्कि राज्य और जनता के बीच एक सेतु का काम करता है।

Read More »

डाक विभाग खाते खोलने और घर बैठे राशि निकासी हेतु चलाएगा अभियान

डाक विभाग देगा प्रवासी मजदूरों को घर बैठे पैसे निकालने व इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने की सुविधा – डाक निदेशक केके यादव
डाक विभाग द्वारा लखनऊ में 27 जून को एईपीएस और 29 जून को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का अभियान
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के बीच आमजन को परेशानियों से बचाने हेतु डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगों को न सिर्फ उनके बैंक खातों से पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी, बल्कि उनके नए खाते भी खुलवाए जायेंगे। लखनऊ डाक परिक्षेत्र के अधीन 6 जनपदों में 27 जून को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पैसे निकालने, 29 जून को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाने और 4 जुलाई को डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी। लखनऊ के साथ-साथ बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, अयोध्या और अम्बेडकरनगर जनपदों में ‘वित्तीय समावेशन’ का यह अभियान सोशल डिस्टेंसिंग व पूरी एहतियात बरतते हुए चलेगा।

Read More »

कलेक्ट्रेट में बनाया गया कोविड हेल्प डेस्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट में कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया। कोविड हेल्प डेस्क में लगाये गये कर्मचारी प्रबन्धक रा0 अभिलेखाकार राकेश श्रीवास्तव, नकल नवीस फौजदारी कु0 स्वाती रानी, संग्रह सेवक सम्बन्ध सदर नजारत भूप नारायण द्वारा कलेक्ट्रेट में आने जाने वालों का थर्मोस्कैनिंग की गयी तथा रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि भी नोट किया गया। वहीं कर्मचारियों द्वारा आने जाने वालों को मास्क लगाने व सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज किया गया। वहीं कलेक्ट्रेट में होमगार्ड रामशंकर व ओमप्रकाश द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाकर आने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

राज्यमंत्री ने 15 दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राइसाइकिल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 में सहायक उपकरणों हेतु आवेदन किया था, उनमें से विधानसभा सिकन्दरा के 15 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिलों का सांकेतिक वितरण कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विकास भवन प्रांगण, कानपुर देहात में इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय तथा अन्य सम्मानित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »